Lifestyle

श्रेयस तलपड़े  का संक्षिप्त जीवन परिचय। (Brief biography of Shreyas Talpade)

Contents hide

श्रेयस तलपड़े  को मुख्य तौर पर बॉलीवुड तथा मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है वह केवल एक अभिनेता ही नहीं बल्कि,  निर्देशक,  निर्माता और वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी है। श्रेयस तलपड़े  ने वर्ष 1995 में जुलाल्या सुरेल तारा धारावाहिक से टेलीविजन इंडस्ट्री में पदार्पण किया था  परंतु  इसमें उन्होंने कैमियो अपीरियंस ही दिया था। बतौर अभिनेता वर्ष 1997 में उन्होंने दामिनी धारावाहिक से टेलिविजन इंडस्ट्री में पदार्पण किया जिसमें उन्होंने तेजस का किरदार निभाया था। कुल मिलाकर अब तक लगभग वह 2018 धारावाहिकों में काम कर चुके हैं।  वर्ष 2002 में उन्होंने हाईस्ट थ्रिलर फिल्म आँखें से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया। जिसमें उन्होंने मुस्ताक चायवाला का किरदार निभाया था। श्रेयस तलपड़े अब तक लगभग 37 हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। जिनमें से पहली बार उनको सबसे अधिक लोकप्रियता उपलब्धि वर्ष 2005 में नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म इकबाल से प्राप्त हुई थी जिसमें उन्होंने टाइटल किरदार निभाया था। अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए श्रेयस तलपड़े को अब तक कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

श्रेयस तलपड़े  का जन्मदिन और उनके पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Shreyas Talpade’s birthday and his family background.)

श्रेयस तलपड़े  का जन्म 27 जनवरी 1976 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। इनके पिता का नाम अनिल तलपड़े हैं। जो मशहूर अभिनेत्री मीना टी. और जयश्री टी. के भाई हैं|  इनकी माता के नाम के विषय में जानकारी नहीं मिलती है।

श्रेयस तलपड़े  की शैक्षणिक योग्यता। (Educational Qualification of Shreyas Talpade.)

श्रेयस तलपड़े किस पुलिस शिक्षा श्री राम वेलफेयर सोसायटी हाई स्कूल अंधेरी वेस्ट मुंबई से हुई थी। स्कूली शिक्षा पूरी करने के पश्चात उन्होंने मीठीबाई कॉलेज विले पार्ले मुंबई में दाखिला ले लिया और उसके पश्चात उच्चतर शिक्षा  इन्होंने  चौहान इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड अम्रुतबेन जीवनलाल कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई से प्राप्त की।

श्रेयस तलपड़े की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Shreyas Talpade)

वास्तविक नामश्रेयस अनिल तलपडे
उपनामज्ञान नहीं
श्रेयस तलपड़े  का जन्मदिन27 जनवरी 1976
श्रेयस तलपड़े की आयु46 वर्ष
श्रेयस तलपड़े  का जन्म स्थान मुंबई महाराष्ट्र भारत
श्रेयस तलपड़े  का मूल निवास स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
श्रेयस तलपड़े  की राष्ट्रीयताभारतीय
श्रेयस तलपड़े  का धर्महिंदू
श्रेयस तलपड़े की शैक्षणिक योग्यतास्नातक
श्रेयस तलपड़े  के स्कूल का नामश्रीराम वेलफेयर सोसायटी हाई स्कूल अंधेरी वेस्ट मुंबई
श्रेयस तलपड़े  के कॉलेज का नाम मीठीबाई कॉलेज ऑफ आर्ट्स मुंबई
चौहान इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड अमृतबेन जीवनलाल कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई
श्रेयस तलपड़े  का व्यवसायअभिनेता,  निर्देशक,  निर्माता और डबिंग आर्टिस्ट
श्रेयस तलपड़े की प्रति फिल्म आय 2 – 3 करोड़ रूपए के लगभग
श्रेयस तलपड़े की कुल संपत्ति40  करोड़  रुपए के लगभग
श्रेयस तलपड़े  की वैवाहिक स्थितिविवाहित
श्रेयस तलपड़े  की वैवाहिक तिथि31 दिसंबर 2004

श्रेयस तलपड़े  की शारीरिक संरचना (Shreyas Talpade’s body composition)

श्रेयस तलपड़े की लंबाई5 फुट 7 इंच
श्रेयस तलपड़े  का वजन 65 किलोग्राम
श्रेयस तलपड़े  का शारीरिक मापछाती 38 इंच,  कमर 30 इंच,  बाइसेप्स 13 इंच
श्रेयस तलपड़े  की आंखों का रंगकाला
श्रेयस तलपड़े  के बालों का रंगकाला

श्रेयस तलपड़े  का परिवार (Shreyas Talpade’s family)

श्रेयस तलपड़े के पिता का नामअनिल तलपड़े
श्रेयस तलपड़े  की माता का नामज्ञात नहीं
श्रेयस तलपड़े  की पत्नी का नामदीप्ति तलपड़े
श्रेयस तलपड़े  की बेटी का नामआध्या तलपड़े
श्रेयस तलपड़े  की आंटी का नाम मीना टी. और जयश्री टी.

श्रेयस तलपड़े का टेलीविजन इंडस्ट्री में पदार्पण (Shreyas Talpade’s debut in the television industry)

वर्ष 1995 में श्रेयस तलपड़े ने मराठी धारावाहिक जुलाल्या सुरेल तारा से  टेलीविजन इंडस्ट्री में पदार्पण किया था । वर्ष 1997 में उन्होंने दामिनी धारावाहिक में तेजस का किरदार भी निभाया था। वर्ष 1998 में उन्होंने जी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले और हॉरर धारावाहिक वोह में आशुतोष धार की भूमिका निभाई थी। वर्ष 1999 में उन्होंने ज़ी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले लोकप्रिय धारावाहिक अमानत में बाला के पति का किरदार निभाया था। वर्ष 2017 में उन्होंने सब चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले कॉमेडी धारावाहिक पार्टनर्स ट्रबल हो गई डबल में भी काम किया है। वर्ष 2017 में ही वह स्टार वन पर प्रसारित किए जाने वाले स्टैंड अप कॉमेडी रियलिटी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज को जज भी कर चुके हैं। 

श्रेयस तलपड़े मराठी फिल्मों में पदार्पण (Shreyas Talpade debut in Marathi films)

श्रेयस तलपड़े वर्ष 2004 में पछाडलेला  फिल्म से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया। इस फिल्म में उन्होंने रवि का किरदार निभाया था। इसी वर्ष उनकी एक और फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम सर्वखद : एक गाँव था, उसमें इन्होंने अजय का किरदार निभाया था। वर्ष 2014 में इन्होंने समीर पाटिल द्वारा निर्देशित मराठी कॉमेडी फिल्म पोस्टर बॉयज  में चीफ मिनिस्टर का किरदार निभाया है।

श्रेयस तलपड़े  का बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण। (Shreyas Talpade’s debut in Bollywood industry.)

श्रेयस तलपड़े ने वर्ष 2002 में विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देशित हाइस्ट थ्रिलर फ़िल्म आँखें से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया। इस फिल्म में उन्होंने मुस्ताक चायवाला का किरदार निभाया था। वर्ष 2005 में उन्होंने 2 फिल्म रेवती फ़रोग़  सिद्दीकी  द्वारा निर्देशित  और इकबाल  नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित फिल्मों में भी काम किया। जिनमें से सबसे अधिक लोकप्रियता व उपलब्धि उन्हें इकबाल फिल्म से प्राप्त हुई। इस फिल्म में उन्होंने टाइटल किरदार निभाया था। वर्ष 2008 में उन्होंने श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित कॉमेडी वेलकम टू सज्जनपुर में महादेव कुशवाहा की भूमिका निभाई थी जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स द्वारा किया गया। वर्ष 2008 में ही उन्होंने रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित कॉमेडी गोलमाल रिटर्ंस  में लक्ष्मण /  एंथनी गोंजाल्विस का किरदार भी निभाया। इनकी यह फिल्म भी सुपरहिट रहे। इस फिल्म में इनके अन्य सह कलाकार  अजय देवगन,  अरशद वारसी, तुषार कपूर,  अमृता अरोड़ा,  करीना कपूर आदि थे। श्रेयस तलपड़े वर्ष 2010 में गोलमाल 3 और वर्ष 2017 में गोलमाल अगेन फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

 इसी प्रकार श्रेयस तलपड़े  अन्य सुपरहिट फिल्मों जैसे कि ओम शान्ति ओम वर्ष 2007, मुंबई टू बैंकॉक वर्ष 2008,  पेइंग गेस्ट वर्ष 2009,  आशाएं वर्ष 2010,  हम तुम शबाना वर्ष 2011,  हाउसफुल 2 वर्ष 2012,  कमाल धमाल मालामाल वर्ष 2012,  ग्रेट ग्रैंड मस्ती वर्ष 2016,  सिंबा वर्ष 2018  आदि फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

श्रेयस तलपड़े  के अवार्ड और सम्मान (Awards and Honors of Shreyas Talpade)

 वर्ष  2006  सर्वश्रेष्ठ अभिनेता क्रिटिक्स  ज़ी सिने अवॉर्ड  फिल्म इकबाल

 वर्ष 2007  सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन  स्क्रीन अवार्ड  फिल्म डोर 

 वर्ष 2008 सर्वश्रेष्ठ ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस मेल  स्टारडस्ट अवॉर्ड  फिल्म ओम शान्ति ओम 

 वर्ष 2021  सर्वश्रेष्ठ अभिनेता  ज़ी मराठी अवॉर्ड्स  फिल्म माज़ी तुझी रेशिमगाथ 

श्रेयस तलपड़े की प्रति फिल्म आय

2 – 3 करोड़ रूपए के लगभग 

श्रेयस तलपड़े की कुल संपत्ति

 40  करोड़  रुपए के लगभग

श्रेयस तलपड़े  की वैवाहिक तिथि

31 दिसंबर 2004

श्रेयस तलपड़े का पसंदीदा अभिनेता

 अमिताभ बच्चन

श्रेयस तलपड़े की पसंदीदा अभिनेत्री

 कैटरीना कैफ

Also Read Rajeev Khandelwal biography

Tridha Choudhury

Recent Posts

How two Indian ‘entrepreneurs’ damaged trust in fintech: Transpay case

India is one of the key growth points in global fintech, and the business activities…

4 weeks ago

Key global event that moves the Forex Market

Being a trillion dollar industry, the forex market attracts hundreds and thousands of investors and…

4 months ago

Cracking the Code: What Goes into Accurate Cricket T20 Predictions?

Cricket has always been an exciting sport, and it doesn't even matter which format it…

8 months ago

Step-by-Step Guide on How to Purchase Health Insurance Plans Online

In the rapidly advancing digital era, online platforms provide a convenient and efficient means to…

1 year ago

Exploring the Thrilling World of Slot Online Games

In the vast landscape of online gaming, few experiences rival the excitement and allure of…

1 year ago

Navigating the Waves of Global Finance Through Online Platforms: A Beginner’s Guide

Imagine you're standing at the edge of a vast ocean, the waves representing the dynamic…

1 year ago