Deepika Kakar biography

दीपिका कक्कड़  को मुख्य तौर पर भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। दीपिका कक्कड़ का जन्म वर्ष 1986 को पुणे महाराष्ट्र में हुआ था।  दीपिका कक्कड़ ने  जेट एयरवेज में फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी परंतु 3 वर्षों तक काम करने के पश्चात स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने इसे छोड़ दिया और उसके पश्चात एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने का निर्णय किया। दीपिका कक्कड़ नए वर्ष 2010 में इमेजिन टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक नीर भरे तेरे नैना देवी धारावाहिक से भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था। वर्ष 2020 तक वह लगभग चार धारावाहिकों और 5 रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 8,  नच बलिए सीजन 8,  एंटरटेनमेंट की रात,  बॉक्स क्रिकेट लीग 3,  बिग बॉस सीजन 12  आदि ने भी हिस्सा ले चुकी है। जहां एक और कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले लोकप्रिय धारावाहिक ससुराल सिमर का दीपिका कक्कड़ को सबसे अधिक लोकप्रियता प्राप्त हुई वहीं दूसरी ओर वर्ष 2018 में वह बिग बॉस सीजन 12 की विजेता भी रही। इसके अतिरिक्त व अन्य कई लोकप्रिय धारावाहिकों रिश्तो से बड़ी प्रथा,  ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा,  मधुबाला एक इश्क एक जुनून,  बेइंतेहा,  स्वरागिनी –  जुड़े रिश्तो के सुर,  बालिका वधू,  सजन रे फिर झूठ मत बोलो, कयामत की रात,  कसौटी जिंदगी की,  यह रिश्ता क्या कहलाता है आदि में स्पेशल अपीयरेंस भी दे चुकी है। वर्ष 2018 में उन्होंने पलटन फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया। अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए दीपिका कक्कड़ को कईं पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। दीपिका कक्कड़ को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3.3 मिलीयन फॉलोअर्स फॉलो करते हैं।

Also Read  TIRUCHIRAPPALLI JUNCTION PIN CODE

 दीपिका कक्कड़ का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Dipika Kakar’s birthday and her family background.)

 दीपिका कक्कड़का जन्म 6 अगस्त 1986 को पुणे महाराष्ट्र में हुआ था। वह एक हिंदू खत्री परिवार से संबंध रखती हैं। दीपिका कक्कड़ के पिता के नाम के विषय में तो जानकारी प्राप्त नहीं है केवल इतना ही ज्ञात है कि वह आर्मी ऑफिसर रह चुके हैं। दीपिका कक्कड़ की माता का नाम रेनू कक्कड़ है। दीपिका कक्कड़ की दो बहने है और एक भाई है परंतु उनके नाम के विषय में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। 

 दीपिका कक्कड़ने वर्ष 2011 में रौनक सैमसन से विवाह किया था परंतु वर्ष 2015 में उन्होंने रौनक सैमसन से डाइवोर्स ले लिया। दीपिका कक्कड़ के डाइवोर्स की वजह  उनके सह कलाकार शोएब इब्राहिम के साथ उनकी  बढ़ती नजदीकी को बताया जाता है। 22 फरवरी 2018 को दीपिका कक्कड़ ने  भोपाल में शोएब इब्राहिम के साथ विवाह कर लिया और उन्होंने हिंदू धर्म से इस्लाम धर्म में  धर्मांतरण कर लिया।

Also Read  MANEWADA SQUARE PIN CODE

 दीपिका कक्कड़ की शैक्षणिक योग्यता। (Dipika Kakar’s Educational Qualification.)

 दीपिका कक्कड़ के स्कूल के विषय में तो जानकारी नहीं मिलती परंतु यह जानकारी अवश्य उपलब्ध है कि उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से स्नातक स्तर की शिक्षा प्राप्त की है।

 दीपिका कक्कड़ को डांस करने, संगीत सुनने और किताबें पढ़ने का भी बहुत शौक है।

दीपिका कक्कड़ की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal information of Dipika Kakar.)

वास्तविक नामदीपिका कक्कड़
उपनामफ़ैज़ा ( विवाह के पश्चात)
दीपिका कक्कड़ का लोकप्रिय किरदारसिमर  प्रेम भारद्वाज-  धारावाहिक:  ससुराल सिमर का वर्ष 2017 
दीपिका कक्कड़ का जन्मदिन6 अगस्त 1986
दीपिका कक्कड़ की आयु36 वर्ष
दीपिका कक्कड़ का जन्म स्थानपुणे महाराष्ट्र भारत
दीपिका कक्कड़ का मूल निवास स्थानपुणे महाराष्ट्र भारत
दीपिका कक्कड़ की राष्ट्रीयताभारतीय
दीपिका कक्कड़ का धर्महिंदू ( विवाह से पूर्व)
इस्लाम ( विवाह के पश्चात)
दीपिका कक्कड़ की शैक्षणिक योग्यतास्नातक
दीपिका कक्कड़ के स्कूल का नामज्ञात नहीं
दीपिका कक्कड़ के कॉलेज का नामयूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई,  मुंबई
दीपिका कक्कड़ का व्यवसायअभिनेत्री
दीपिका कक्कड़ की प्रति एपिसोड आय 70 हज़ार से अधिक 
दीपिका कक्कड़ की कुल संपत्ति40  करोड़  रुपए से अधिक
दीपिका कक्कड़ की वैवाहिक स्थितिविवाहित
दीपिका कक्कड़ की वैवाहिक तिथिदिसंबर 2011 ( रौनक सैमसन के साथ पहला विवाह)
22 फरवरी 2018 ( शोएब इब्राहिम के साथ दूसरा विवाह)

 दीपिका कक्कड़ का फिगर व  बॉडी शेप (Dipika Kakar’s figure and body shape)

दीपिका कक्कड़ की लंबाई5 फुट 5 इंच
दीपिका कक्कड़ का वजन55 किलोग्राम
दीपिका कक्कड़ का फिगरअप्पर 34 इंच,  कमर 26 इंच, लोअर  34 इंच
दीपिका कक्कड़ की आंखों कारणगहरा भूरा
दीपिका कक्कड़ के बालों का रंगकाला

 दीपिका कक्कड़ का परिवार (Dipika Kakar’s family)

दीपिका कक्कड़ के पिता का नामज्ञात नहीं
दीपिका कक्कड़ की माता का नामरेनू कक्कड़
दीपिका कक्कड़ के भाई का नामज्ञात नहीं
दीपिका कक्कड़ की बहनों का नामज्ञात नहीं
दीपिका कक्कड़ के पति का नामशोएब इब्राहिम

 दीपिका कक्कड़ का भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण (Dipika Kakar debut in Indian television serials)

 दीपिका कक्कड़ने वर्ष 2010 में इमेजिन टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक नीर भरे तेरे नैना देवी से अभिनय के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में भी पदार्पण किया। इस धारावाहिक में उन्होंने लक्ष्मी देवी का किरदार निभाया था। इस धारावाहिक की सफलता के पश्चात उन्होंने वर्ष 2011 में अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो में  रेखा प्रसाद का किरदार निभाया जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।

Also Read  BEHLANA GATE 12 AIR FORCE STATION CHANDIGARH PIN CODE

 दीपिका कक्कड़ को पहली बार सबसे अधिक लोकप्रियता तथा मुख्य पहचान वर्ष 2011 में कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले लोकप्रिय धारावाहिक ससुराल सिमर का से प्राप्त हुई थी,  जिसमें उन्होंने सिमर का ही मुख्य किरदार निभाया था। इस धारावाहिक के कुल 2063 एपिसोड बनाए जा चुके हैं। वर्ष 2019 में वह स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक कहां हम कहां तुम में भी  काम कर चुकी हैं।

 दीपिका कक्कड़ ने  धारावाहिकों में काम करने के अतिरिक्त टेलीविजन पर प्रसारित किए जाने वाले और रियलिटी शोज़ में भी  काम किया है। वर्ष 2015 में उन्होंने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 8 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया। वर्ष 2017 में वह डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 8 की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। वर्ष 2018 में उन्होंने कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले लोकप्रिय तथा बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया और सौभाग्य वर्ष इस रियलिटी शो की विजेता भी रही। इसके अतिरिक्त वह एंटरटेनमेंट की रात तथा बॉक्स क्रिकेट लीग 3 में भी  बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं।

दीपिका कक्कड़ के अवार्ड और सम्मान। (Dipika Kakar’s Awards and Honors.)

 वर्ष 2015  सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री फीमेल गोल्ड अवार्ड  धारावाहिक ससुराल सिमर का

 वर्ष 2015  सर्वश्रेष्ठ फिट एक्टर फीमेल  गोल्ड अवॉर्ड्स  

दीपिका कक्कड़ का फिगर

अप्पर 34 इंच,  कमर 26 इंच, लोअर  34 इंच

दीपिका कक्कड़ की प्रति एपिसोड आय 

70 हज़ार से अधिक 

दीपिका कक्कड़ की कुल संपत्ति

40  करोड़  रुपए से अधिक

दीपिका कक्कड़ की वैवाहिक तिथि 

दिसंबर 2011 ( रौनक सैमसन के साथ पहला विवाह)

22 फरवरी 2018 ( शोएब इब्राहिम के साथ दूसरा विवाह)

Also Read  biography of Chhavi Pandey

error: Content is protected !!