Lara Dutta biography

लारा दत्ता  को मुख्य तौर पर  मॉडलिंग और  बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है।लारा दत्ता  का जन्म  वर्ष 1978 को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश भारत में हुआ था। मूल रूप से लारा दत्ता बेंगलुरू कर्नाटका भारत से संबंध रखते हैं। लारा दत्ता  ने अपने करियर की शुरुआत युवावस्था में  मॉडलिंग से की थी।  वर्ष 2001 में लारा दत्ता ने 23 वर्ष की उम्र में यूनाइटेड नेशंस पापुलेशन फंड की  सबसे कम उम्र की अंबेसडर रह चुकी हैं। वर्ष 2,000 में लारा दत्ता  फेमिना मिस इंडिया  का खिताब भी जीत चुकी है। लारा दत्ता ने  वर्ष 2003 में  राज कंवर द्वारा निर्देशित रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म  अंदाज़  से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। इस फिल्म में उन्होंने काजल का किरदार निभाया था। अपनी पहली ही फिल्म से लारा दत्ता  बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्रियों की सूची में शामिल हो गई थी। लारा दत्ता  बॉलीवुड इंडस्ट्री के लगभग सभी अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुकी हैं। लारा दत्ता  वर्ष 2003 से 2021 तक  लगभग 35 फिल्मों में काम कर चुकी हैं।  वर्ष 2020 में लारा दत्ता ने  हंड्रेड के साथ  वेब सीरीज इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया,  जिसमें उन्होंने एसीपी सौम्या शुक्ला का किरदार निभाया था। वर्ष 2022 तक लारा दत्ता  वेब सीरीज में भी काम कर चुकी है।  मॉडलिंग और अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए लारा दत्ता को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। लारा दत्ता को उनके ट्विटर अकाउंट पर 3.2 मिलीयन  फैंस उन्हें फॉलो करते हैं।

Also Read  RAILWAY KODUR KADAPA PIN CODE

लारा दत्ता का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Lara Dutta Birthday and Family Background.)

लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल 1978 को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश भारत में हुआ था। लारा दत्ता के पिता एलके दत्ता  भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर रह चुके हैं। लारा दत्ता  की माता का नाम  जेनिफर दत्ता है। लारा दत्ता की बड़ी बहन  सबरीना दत्ता भी  भारतीय वायु सेना में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं और लारा दत्ता की एक छोटी बहन है जिनका नाम शेरिल दत्ता है। 

लारा दत्ता की शैक्षणिक योग्यता। (Educational Qualification of Lara Dutta.)

लारा दत्ता   के जन्म के पश्चात  इनका परिवार बेंगलुरु में स्थानांतरित हो गया था, वही के  सेंट फ्रांसिस जेवियर गर्ल्स हाई स्कूल  और  फ्रैंक एंथनी पब्लिक स्कूल  से लारा दत्ता की स्कूली शिक्षा पूरी हुई। उसके पश्चात यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से लारा दत्ता ने  इकोनॉमिक्स  और माइनर इन कम्युनिकेशन के साथ  स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। लारा दत्ता को  केवल हिंदी ही नहीं बल्कि अंग्रेजी,  पंजाबी और कन्नड़ भाषाओं में भी महारत हासिल है।

Also Read  KARIPPERY HOUSE BEHIND CARMEL HOSPITAL. AIWAYE. ERNAKULAM DISTRI PIN CODE

लारा दत्ता  की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal Information of Lara Dutta.)

वास्तविक नाम लारा दत्ता
उपनामखोटी ( पिता इसी नाम से बुलाते हैं)
लारा दत्ता का लोकप्रिय किरदारकाजल –  फिल्म : अंदाज़  वर्ष 2003
लारा दत्ता का जन्मदिन16 अप्रैल 1978
लारा दत्ता की आयु44 वर्ष 
लारा दत्ताका जन्म स्थानगाजियाबाद उत्तर प्रदेश भारत
लारा दत्ता का मूल निवास स्थानबेंगलुरु कर्नाटक भारत
लारा दत्ता की राष्ट्रीयता  भारतीय
लारा दत्ता का धर्महिंदू
लारा दत्ता की शैक्षणिक योग्यताइकोनॉमिक्स में स्नातक और माइनर इन कम्युनिकेशन
लारा दत्ता के स्कूल का नामसेंट फ्रांसिस जेवियर  गर्ल्स हाई स्कूल बेंगलुरु
 फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल बेंगलुरू
लारा दत्ता के कॉलेज का नामयूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई
लारा दत्ता का व्यवसायमॉडल और अभिनेत्री
लारा दत्ता की प्रति फिल्म आय 2 – 3 करोड़ रूपए के लगभग 
लारा दत्ता की ब्रांड एंडोर्समेंट फीस 50 – 60 लाख रूपए 
लारा दत्ता की कुल संपत्ति60 करोड़ रूपए से अधिक 
लारा दत्ता की वैवाहिक स्थितिविवाहित
लारा दत्ता की वैवाहिक तिथि16 फरवरी 2011

लारा दत्ता  का फिगर व  शारीरिक संरचना (Lara Dutta’s figure and body structure)

लारा दत्ता की लंबाई5 फुट 8 इंच
लारा दत्ता का वजन65 किलोग्राम
लारा दत्ता का फिगरअप्पर 34 इंच, कमर 28 इंच, लोअर 34 इंच 
लारा दत्ता की आंखों का रंगभूरा 
लारा दत्ता के बालों का रंगकाला

लारा दत्ता  का परिवार (Lara Dutta family)

लारा दत्ता के पिता का नामएलके दत्ता ( रिटायर आर्मी पर्सनल)
लारा दत्ता  की माता का नामजेनिफर दत्ता
लारा दत्ता की बहनों के नामसब रीना दत्ता ( इंडियन एयर फोर्स में कार्यरत), शेरिल दत्ता 
लारा दत्ता के भाई का नामलागू नहीं
लारा दत्ता के पति का नाममहेश भूपति 
लारा दत्ता की बेटी का नाम सायरा भूपति ( वर्ष 2012 में जन्म)

लारा दत्ता  का मॉडलिंग में पदार्पण। (Lara Dutta’s modeling debut.)

लारा दत्ता ने वर्ष 1995 में ग्लैड्रैग्स मेगा मॉडल इंडिया कंपटीशन से मॉडलिंग इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। इसी के आधार पर उनका चयन वर्ष 1997 में मिस इंटरकॉन्टिनेंटल पेजेंट में भी हो गया और इसे भी जितने में वह कामयाब रहे। वर्ष 2000 में लारा दत्ता ने  फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लिया और सौभाग्य अवश्य यह शताब्दी उन्होंने अपने और भारत के नाम दर्ज करवाया। वर्ष 2000 में ही लारा दत्ता ने  मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता की भी वही विजेता बनी और मिस यूनिवर्स का खिताब  जीतकर ताज पहना।

Also Read  Renting an Apartment in Hyderabad: Key Considerations

लारा दत्ता  का बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण (Lara Dutta debut in Bollywood industry)

 वर्ष 2003 में लारा दत्ता ने  राज कंवर द्वारा निर्देशित रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म अंदाज़ से  बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था।  इस फिल्म में इन्होंने काजल का किरदार निभाया था। इस फिल्म में इनके  सह कलाकार अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा थी। वर्ष 2004 में लारा दत्ता ने  इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म  मस्ती में  मोनिका मेहता का किरदार निभाया था। इस फिल्म फिल्म में उनके सह कलाकार अजय देवगन,  विवेक ओबेरॉय,  रितेश देशमुख,  आफताब शिवदासानी,  अमृता राव,  तारा शर्मा और जेनेलिया डिसूजा आदि थे। 

वर्ष 2007 में  लारा दत्ता ने  डेविड धवन द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म पार्टनर में गोविंदा,  सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ नैना का किरदार निभाया था। इसी तरह वह अन्य कई सुपरहिट फिल्मों जैसे कि आन :  मेन एट वर्क  वर्ष 2004,  नो एंट्री वर्ष 2005, भागम भाग वर्ष 2006, रब ने बना दी जोड़ी वर्ष 2008,  हाउसफुल वर्ष 2010,  डॉन 2 वर्ष 2011,  सिंह इज बिलिंग वर्ष 2015,  बेल बॉटम वर्ष 2021  आदि में  विभिन्न किरदार निभा चुकी हैं।

लारा दत्ता का फिगर

 अप्पर 34 इंच, कमर 28 इंच, लोअर 34 इंच 

लारा दत्ता की प्रति फिल्म आय 

2 – 3 करोड़ रूपए के लगभग 

लारा दत्ता की ब्रांड एंडोर्समेंट फीस 

50 – 60 लाख रूपए 

लारा दत्ता की कुल संपत्ति

60 करोड़ रूपए से अधिक 

लारा दत्ता की वैवाहिक तिथि

16 फरवरी 2011

Also Read  biography of Zarina Wahab

error: Content is protected !!