Omi Vaidya biography

ओमी वैद्य का मुख्य रूप से बॉलीवुड और भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में अभिनय के लिए जाना जाता है। वह एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ निर्देशक,  एडिटर और लेखक भी हैं। ओमी वैद्य ने वर्ष 2009 में राजकुमार हीरानी द्वारा निर्देशित फिल्म 3 इडियट से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था और अपनी पहली ही फिल्म से वह चर्चा में आ गए थे। इस फिल्म में इन्होंने चतुर रामलिंगम “ साइलेंसर”  का किरदार निभाया था। वर्ष 2018 तक ओमी वैद्य 11 फिल्मों में काम कर चुके हैं। वर्ष 2005 में उन्होंने द ऑफिस धारावाहिक से टेलीविजन इंडस्ट्री में पदार्पण किया। वर्ष 2019 तक ओमी वैद्य 8 धारावाहिकों में काम कर चुके हैं। बतौर निर्देशक ओमी वैद्य ने वर्ष 2007 में 2 फिल्मों और  बतौर एडिटर 2008 तक 6 फिल्मों में काम किया। ओमी वैद्य के अद्भुत और अतुलनीय अभिनय के लिए उनको अब तक कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

Also Read  ADDRESS BANARAS HINDU UNIVERSITY PIN CODE

ओमी वैद्य का जन्म और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Omi Vaidya’s birth and his family background.)

ओमी वैद्य का जन्म 10 जनवरी 1982 को युक्का वैल्ली केलिफोर्निया यूनाइटेड स्टेट्स में हुआ था। इनका मूल निवास स्थान लॉस एंजेलिस यूनाइटेड स्टेट्स है। ओमी वैद्य के माता-पिता, भाई-बहन और पारिवारिक पृष्ठभूमि के विषय में कोई जानकारी नहीं मिलती।

ओमी वैद्य की शैक्षणिक योग्यता। (Omi Vaidya’s educational qualification.)

ओमी वैद्य की स्कूली शिक्षा लॉस एंजेलिस काउंटी हाई स्कूल फॉर आर्ट्स से प्रारंभ हुई बाद में उन्होंने तिस्क  स्कूल ऑफ आर्ट्स से अपने स्कूल शिक्षा को पूरा किया। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में दाखिला ले लिया  जहा से इन्होने दोन वर्ष तक शिक्षा प्राप्त की और उसके  पश्चातइन्हें तिस्क  स्कूल ऑफ आर्ट्स  न्यूयॉर्क युनिव्हर्सिटी में ट्रान्सफर कर दिया गया जहासे इन्होने ओनर्स के साथ स्नातक की शिक्षा प्राप्त की| 

ओमी वैद्य की व्यक्तिगत जानकारी। (Omi Vaidya’s personal information.)

वास्तविक नामओमी वैद्य
उपनामज्ञात नहीं
ओमी वैद्य  का लोकप्रिय किरदार चतुर रामलिंगम “  साइलेंसर “  फिल्म 3 ईडियट्स  वर्ष 2009
ओमी वैद्य  का जन्मदिन10 जनवरी 1982
ओमी वैद्य  की आयु40 वर्ष
ओमी वैद्य  का जन्म स्थानयूका वैली केलिफोर्निया यूएसए
ओमी वैद्य  का मूल निवास स्थानलॉस एंजिलिस यूनाइटेड स्टेट्स
ओमी वैद्य  की राष्ट्रीयताअमेरिकन
ओमी वैद्य  का धर्महिंदू
ओमी वैद्य  की शैक्षणिक योग्यतास्नातक
ओमी वैद्य  के स्कूल का नामलॉस एंजेलिस काउंटी हाई स्कूल फॉर आर्ट्स
 टिस्क स्कूल ऑफ आर्ट्स
ओमी वैद्य  के कॉलेज का नामयूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सैंटाक्रूज
ओमी वैद्य  का व्यवसायअभिनेता,  निर्माता,  एडिटर और लेखक
ओमी वैद्य की कुल सम्पत्ति 20 करोड़ रूपए के लगभग 
ओमी वैद्य की वैवाहिक स्थितिविवाहित
ओमी वैद्य  की वैवाहिक तिथि22 अगस्त 2009

ओमी वैद्य  के शारीरिक संरचना (Omi Vaidya’s Body Structure)

ओमी वैद्य की लंबाई 5 फुट 6 इंच
ओमी वैद्य  का वजन68 किलोग्राम
ओमी वैद्य  का शारीरिक मापछाती 38 इंच,  कमर 32 इंच,  बाइसेप्स 13 इंच
ओमी वैद्य  की आंखों का रंगकाला
ओमी वैद्य  के बालों का रंगकाला 

 ओमी वैद्य का परिवार (Omi Vaidya’s family)

ओमी वैद्य के पिता का नामज्ञात नहीं
ओमी वैद्य  की माता का नामज्ञात नहीं
ओमी वैद्य  के भाई बहन का नामज्ञात नहीं
ओमी वैद्य  की पत्नी का नाममीना पटेल 
ओमी वैद्य  के बेटे का नामज्ञात नहीं

ओमी वैद्य का बॉलीवुड में पदार्पण। (Omi Vaidya’s Bollywood debut.)

ओमी वैद्य ने वर्ष 2009 में राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित कमिंग ऑफ ऐज कॉमेडी ड्रामा फिल्म 3 ईडियट्स  से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता आमिर खान,  आर माधवन, शर्मन जोशी और अभिनेत्री करीना कपूर थी। यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर हिट हुई और इस फिल्म से ओमी वैद्य सबके दिलों पर छा गए। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400.61 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म में ओमी वैद्य ने चतुर रामलिंगम का किरदार निभाया था। वर्ष 2011 में इन्होंने मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दिल तो बच्चा है जी में अजय देवगन,  इमरान हाशमी,  श्रुति हासन और रितुपर्णा सेनगुप्ता के साथ भी काम किया जिसमें इन्होंने मिलिंद केलकर का किरदार निभाया था। इसी वर्ष इनकी एक और रोमांटिक कॉमेडी  रोहित धवन द्वारा निर्देशित फिल्म देसी बॉयज भी रिलीज हुई जिसमें इन्होंने अजय का किरदार निभाया।

Also Read  OLD CHECKPOST, CHINTALKUNTA, HYDERABAD PIN CODE

 वर्ष 2012 में ओमी वैद्य ने अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म प्लेयर्स में  सनी मेहरा का किरदार निभाया। इसी वर्ष इनकी दूसरी फिल्म अश्विनी चौधरी द्वारा निर्देशित जोड़ी ब्रेकर्स भी रिलीज हुई जिसमें इन्होंने आर माधवन और बिपाशा बसु के साथ नैनो का किरदार निभाया। वर्ष 2017 में ओमी वैद्य ने विजित शर्मा द्वारा निर्देशित साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म मिरर गेम में विक्रम का मुख्य किरदार निभाया। वर्ष 2018 में इन्होंने  अभिनय देओ  द्वारा निर्देशित ब्लैक कॉमेडी फिल्म ब्लैकमेल में  बॉस डीके का किरदार निभाया।

ओमी वैद्य का टेलीविजन इंडस्ट्री में पदार्पण। (Omi Vaidya’s debut in the television industry.)

ओमी वैद्य ने वर्ष 2005 में अमेरिकन मोक्युमेंट्री  सिटकॉम टेलिविजन सीरीज द ऑफिस से टेलीविजन इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। जिसमें इन्होंने सादिक का किरदार निभाया था। वर्ष 2008 में इन्होंने अमेरिकन क्राईम ड्रामा टेलिविजन सीरीज लाइफ  में भी काम किया। जिसमें इन्होंने विक्रम का किरदार निभाया था। वर्ष 2008 में इन्होंने अमेरिकन क्राइम प्रोसीजरल कॉमेडी ड्रामा  सीरीज बोन्ज़ में हामिद हिरानी की भूमिका निभाई। जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।  वर्ष 2014 में इन्होंने अमेरिकन सिटकॉम सीरीज ग्रोइंग अप फ़िशर में भी काम किया जिसमें उन्होंने इलियट का किरदार निभाया था। इसी तरह इन्होंने अन्य धारावाहिकों जैसे कि फॉर हेयर और टू गो वर्ष 2015,  ब्राउन नेशन वर्ष 2016,  मेट्रो पार्क वर्ष 2019 में भी काम किया। 

Also Read  वैशाली ठक्कर  का संक्षिप्त जीवन परिचय। (Brief biography of Vaishali Takkar)

ओमी वैद्य की कुल सम्पत्ति 

20 करोड़ रूपए के लगभग 

ओमी वैद्य  का जन्मदिन

 10 जनवरी 1982

ओमी वैद्य  की आयु

 40 वर्ष

ओमी वैद्य  की वैवाहिक तिथि

 22 अगस्त 2009

Also Read biography of Paresh Ganatra

error: Content is protected !!