Sanaya Irani biography
Contents hide

 सनाया ईरानी  को मुख्य तौर पर मॉडलिंग इंडस्ट्री और भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों  के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। सनाया ईरानी  का जन्म वर्ष 1983 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। सनाया ईरानी का फोटो शूट मशहूर अभिनेता बोमन ईरानी ने किया था,  जब वह एक फोटोग्राफर हुआ करते थे। सनाया ईरानी  ईस्टर्न आईज़  सेक्सियस्ट एशियन वुमन की सूची में तीसरा स्थान प्राप्त कर चुकी है। वर्ष 2014 में वह 10 सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन अभिनेत्रियों की सूची में शामिल रही। जिसे रेडिफ  द्वारा आयोजित किया गया था। सनाया ईरानी ने वर्ष 2007 में लेफ्ट राइट लेफ्ट धारावाहिक से बहुजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था। इसी वर्ष इन्होंने कसम से धारावाहिक में भी गीत का किरदार निभाया। वर्ष 2007 से 2017 तक वह लगभग 7 धारावाहिकों में विभिन्न किरदार निभा चुकी है जिनमें से सबसे अधिक लोकप्रियता उन्हें मिले जब हम तुम,  इस प्यार को क्या नाम दूं? और रंगरसिया धारावाहिकों से प्राप्त हुई थी। वर्ष 2006 में सनाया ईरानी ने  फना फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया। वर्ष 2020 तक वह लगभग 5 फिल्मों में काम कर चुकी है। जिनमें से सबसे अधिक लोकप्रियता उन्हें वर्ष 2006 में फना फिल्म से ही प्राप्त हुई थी। वह कई रियलिटी शोज में भी बतौर कंटेस्टेंट और होस्ट बनकर  काम कर चुकी है। जिनमें से सबसे अधिक लोकप्रियता उन्हें मीठी छुरी नंबर 1,  नचले वे विद सरोज खान,  झलक दिखला जा सीजन 8 और नच बलिए सीजन 8 से प्राप्त हुई थी। वर्ष 2015 में उन्होंने इस प्यार को क्या नाम दूं से वेब सीरीज इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया और 2022 तक वह लगभग 5 वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। सनाया ईरानी  को उनके इंस्टाग्राम पर 7.3 मिलीयन फॉलोअर्स फॉलो करते हैं।

Also Read  KINATHUKADAVU, COIMBATORE PIN CODE

 सनाया ईरानी  का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Sanaya Irani Birthday and Family Background.)

 सनाया ईरानी का जन्म 17 सितंबर 1983 को मुंबई महाराष्ट्र में  ईरानी परिवार में हुआ था। सनाया ईरानी  ने अपने बचपन के साथ सालऊटी के बोर्डिंग स्कूल में ही गुजारे।  सनाया ईरानी के  माता पिता का नाम ज्ञात नहीं है। सनाया ईरानी  का एक भाई और एक बहन है परंतु उनके भी नाम के विषय में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

 सनाया ईरानी  की शैक्षणिक योग्यता। (Educational Qualification of Sanaya Irani.)

 सनाया ईरानी  की स्कूली शिक्षा ऊटी  के बोर्डिंग स्कूल से हुई थी और बाद में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज मुंबई में दाखिला ले लिया परंतु जब उन्हें मॉडलिंग के कई प्रस्ताव आने लगे तो उन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया।

Also Read  BANGDUBI BAGDOGRA PIN CODE

 सनाया ईरानी  की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal Information of Sanaya Irani.)

वास्तविक नामसनाया ईरानी 
अपनासैन और सन्नू 
सनाया ईरानी  का जन्मदिन17 सितंबर 1983
सनाया ईरानी  की आयु39 वर्ष
सनाया ईरानी  का जन्म स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
सनाया ईरानी  का मूल निवास स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
सनाया ईरानी  की राष्ट्रीयताभारतीय
सनाया ईरानी  का धर्महिंदू
की शैक्षणिक योग्यताकॉलेज ड्रॉपआउट
सनाया ईरानी  के स्कूल का नामबोर्डिंग स्कूल,  ऊटी 
सनाया ईरानी  के कॉलेज का नामसिडेनहैम कॉलेज मुंबई
सनाया ईरानी  की प्रति एपिसोड आय 47 45  हजार  रुपए
सनाया ईरानी  की मासिक आय3.60 लाख रुपए से अधिक
सनाया ईरानी  की कुल संपत्ति15  करोड़ रुपए से अधिक
सनाया ईरानी की वैवाहिक स्थितिविवाहित
सनाया ईरानी  की वैवाहिक तिथि 25 जनवरी 2016

 सनाया ईरानी  का फिगर व  बॉडी शेप (Sanaya Irani’s figure and body shape)

सनाया ईरानी की लंबाई5 फुट 5 इंच
सनाया ईरानी  का वजन50 किलोग्राम
सनाया ईरानी  का फिगरअप्पर 32 इंच,  कमर 26 इंच, लोअर  34 इंच
सनाया ईरानी  की आंखों कारणभूरा
सनाया ईरानी  के बालों का रंगकाला

 सनाया ईरानी  का परिवार (Sanaya Irani’s family)

सनाया ईरानी के पिता का नाम ज्ञात नहीं
सनाया ईरानी  की माता का नामज्ञात नहीं
सनाया ईरानी  के भाई का नामज्ञात नहीं
सनाया ईरानी  की माता का नामज्ञात नहीं
सनाया ईरानी  के पति का नाममोहित सेहगल ( अभिनेता)
सनाया ईरानी के बेटे का नामज्ञात नहीं

 सनाया ईरानी का  बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण। (Sanaya Irani debut in Bollywood industry.)

 सनाया ईरानी ने वर्ष 2006 में कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित रोमांटिक थ्रिलर फिल्म फ़ना  से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता अभिनेत्री आमिर खान और काजोल थी। इस फिल्म में सनाया ईरानी ने  महबूबा का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.03 बिलियन रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म की सफलता के पश्चात उन्होंने अन्य कई और फिल्मों में भी काम किया जैसे कि पीहू वर्ष 2018, डम डम  डमरु  वर्ष 2018, घोस्ट  वर्ष 2019 और वेद एंड आर्या  वर्ष 2020 परंतु इन फिल्मों से उन्हें कोई खास पहचान तथा लोकप्रियता प्राप्त नहीं हुई।

Also Read  BHOPAL RAILWAY STATION PIN CODE

 सनाया ईरानी  का भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण। (Sanaya Irani’s debut in Indian television serials.)

 सनाया ईरानी  को बॉलीवुड इंडस्ट्री से अधिक सफलता भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों से प्राप्त हुई। सनाया ईरानी  ने वर्ष 2007 में सब चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक लेफ्ट राइट लेफ्ट में कैडेट समीरा श्रॉफ का किरदार निभाया था। इसी वर्ष उन्होंने कसम से धारावाहिक में भी गीत का किरदार निभाया। वर्ष 2008 में सनाया ईरानी ने  राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी लोकप्रिय धारावाहिक में सनाया का किरदार निभाया था। टेलीविजन धारावाहिकों में मुख्य पहचान तथा अधिक लोकप्रियता उन्हें वर्ष 2008 में मिले जब हम तुम धारावाहिक से प्राप्त हुई थी। जिसमें उन्होंने गुंजन भूषण का किरदार निभाया था। इसके अतिरिक्त व अन्य कई लोकप्रिय धारावाहिकों जैसे कि इस प्यार को क्या नाम दूं वर्ष 2011,  छन छन वर्ष 2013,  रंग रसिया वर्ष 2013 आदि। 

धारावाहिकों में काम करने के अतिरिक्त उन्होंने कई लोकप्रिय तथा बहुचर्चित रियलिटी शोस जैसे कि कहो ना यार है वर्ष 2008,  नचले वे विद सरोज खान वर्ष 2010,  मीठी छुरी नंबर 1 वर्ष 2010,  वेलकम –  बाजी मेहमान नवाजी की वर्ष 2013,  झलक दिखला जा सीजन 8 वर्ष 2015,  बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन 2 वर्ष 2016 और नच बलिए सीजन 8 में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी है। जरा नच के दिखा सीजन 2 वर्ष 2010 में रियलिटी शो को  सनाया ईरानी ने हॉस्ट भी किया।

 सनाया ईरानी  के अवार्ड और सम्मान (Sanaya Irani’s Awards and Honors)

वर्ष 2008 ग्रेट पर ग्रेट पर फॉर्मर ऑफ द ईयर इंडियन टेलिविजन अकैडमी अवॉर्ड्स धारावाहिक मिले जब हम तुम

वर्ष 2012 बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ी बरुण सोबती के साथ  गोल्ड अवार्ड धारावाहिक इस प्यार को क्या नाम दूं

वर्ष 2012 फेवरेट की जोड़ी बरुण सोबती के साथ स्टार परिवार अवार्ड धारावाहिक इस प्यार को क्या नाम दूं

वर्ष 2012 बेस्ट ऑनस्क्रीन कपल बरुण सोबती के साथ इंडियन टेली अवॉर्ड्स धारावाहिक इस प्यार को क्या नाम दूं

वर्ष 2014 फीमेल एक्टर ऑफ द ईयर एशियन व्यूवर्स टेलिविजन अवॉर्ड धारावाहिक रंगरसिया

सनाया ईरानी  का फिगर

अप्पर 32 इंच,  कमर 26 इंच, लोअर  34 इंच

सनाया ईरानी  की प्रति एपिसोड आय 

45  हजार  रुपए

सनाया ईरानी  की मासिक आय

3.60 लाख रुपए से अधिक

सनाया ईरानी  की कुल संपत्ति

15  करोड़ रुपए से अधिक

सनाया ईरानी की वैवाहिक स्थिति

विवाहित

सनाया ईरानी  की वैवाहिक तिथि 

25 जनवरी 2016

Also Read  biography of Parul Chauhan

error: Content is protected !!