Vipin Sharma biography

विपिन शर्मा को मुख्य तौर पर बॉलीवुड और  टेलीविजन इंडस्ट्री में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। विपिन शर्मा का बचपन दिल्ली  की झुग्गी झोपड़ियों में गुजरा है। उन्होंने वर्ष 1988 में भारत एक खोज से टेलीविजन इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। वर्ष 2020 में उन्होंने पाताल लोक वेब टेलिविजन सीरीज में डीसीपी भगत का किरदार निभाया है। अब तक वह 7 धारावाहिकों में काम कर चुके हैं। विपिन शर्मा ने वर्ष 2007 में आमिर खान द्वारा निर्देशित फिल्म तारे जमीन पर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। जिसमें उन्होंने नंद किशोर अवस्थी का किरदार निभाया था। इनके अभिनय को दर्शकों और क्रिटिक्स द्वारा खूब पसंद किया गया। 2021 तक वह लगभग 36 फिल्मों में काम कर चुके हैं जिनमें से सबसे अधिक लोकप्रियता व उपलब्धि उन्हें तारे ज़मीन पर,  साहिब बीवी और गैंगस्टर,  गैंग्स ऑफ वासेपुर,  बागी 2 फिल्मों से प्राप्त हुई।

Also Read  THURAIPAKKAM, CHENNAI. PIN CODE

विपिन शर्मा का जन्म और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Birth of Vipin Sharma and his family background.)

विपिन शर्मा का जन्म 18 फरवरी 1962 को दिल्ली के स्लम एरिया में हुआ था। इनकी माता-पिता,  भाई बहन और पारिवारिक पृष्ठभूमि के विषय में कोई जानकारी नहीं मिलती है।

विपिन शर्मा की शैक्षणिक योग्यता। (Educational Qualification of Vipin Sharma.)

 विपिन शर्मा की स्कूली शिक्षा और शैक्षणिक योग्यता के विषय में तो जानकारी नहीं मिलती परंतु बचपन से ही अभिनय के क्षेत्र में रुझान होने के कारण  इन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली में दाखिला ले लिया जहां से इन्होंने अभिनय की कुछ बारीकियां सीखी और उसके पश्चात कैनेडियन फिल्म सेंटर टोरंटो ओंटारियो कैलेंडर में भी दाखिला लिया जहां से उन्होंने अपने अभिनय को और निखारा।

विपिन शर्मा की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal information of Vipin Sharma.)

वास्तविक नामविपिन शर्मा
उपनामज्ञात नहीं
विपिन शर्मा का  जन्मदिन18 फरवरी 1962 
विपिन शर्मा की आयु60 वर्ष
विपिन शर्मा  का जन्म स्थाननई दिल्ली भारत
विपिन शर्मा  का मूल निवास स्थाननई दिल्ली भारत
विपिन शर्मा  की राष्ट्रीयताभारतीय
विपिन शर्मा  का धर्महिंदू
विपिन शर्मा  की शैक्षणिक योग्यताअभिनय के क्षेत्र में स्नातक
विपिन शर्मा  के स्कूल का नामज्ञात नहीं
विपिन शर्मा के कॉलेज का नामनेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली भारत
 द कैनेडियन फिल्म सेंटर टोरंटो कनाडा
विपिन शर्मा का व्यवसाय अभिनेता 
विपिन शर्मा की कुल संपत्ति 65 करोड़ रूपय के लगभग 
विपिन शर्मा की वैवाहिक स्थिति विवाहित 

विपिन शर्मा की शारीरिक सरंचना (Vipin Sharma’s physical structure)

विपिन शर्मा की लम्बाई 5 फ़ीट 7 इंच 
विपिन शर्मा का वज़न 75 किलोग्राम 
विपिन शर्मा का शारीरिक माप छाती 40 इंच, कमर 34 इंच, बाईसेप्स 14 इंच
विपिन शर्मा की आँखों का रंग काला 
विपिन शर्मा  के बालों का रंग काला 

विपिन शर्मा का परिवार (Vipin Sharma family)

विपिन शर्मा के पिता का नाम ज्ञात नहीं 
विपिन शर्मा की माता का नाम ज्ञात नहीं 
विपिन शर्मा के भाई बहन का नाम ज्ञात नहीं 
विपिन शर्मा की पत्नी का नाम ज्ञात नहीं 
विपिन शर्मा के बीटा – बेटी का नाम ज्ञात नहीं 

विपिन शर्मा का टेलीविज़न इंडस्ट्री में पदार्पण (Vipin Sharma’s debut in the television industry)

विपिन शर्मा बचपन में घर पर टीवी ना होने की कारण अपने पड़ोसी के घर टीवी देखने जाया करते थे परन्तु जब एक बार उनके पडोसी ने उन्हें देख कर दरवाज़ा बंद कर दिया तो तब से विपिन शर्मा ने यह प्रण लिया की वह भी बड़े होकर अभिनेता ही बनेंगे| वर्ष 1988 में दूरदर्शन पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक भारत एक खोज से विपिन शर्मा ने टेलीविजन इंडस्ट्री में पदार्पण किया। उसके पश्चात है काफी समय तक  टेलीविजन इंडस्ट्री से दूर रहे और वर्ष 2017 में दोबारा व्हाट द फॉक्स  धारावाहिक से कमबैक किया। वर्ष 2019 में इन्होंने विजय ललवाणी द्वारा निर्देशित द फाइनल कॉल में ए टी एस  चीफ काले का किरदार निभाया था। वर्ष 2020 में यह अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रसारित की जाने वाली वेब टेलीविजन क्राईम थ्रिलर सीरीज पाताल लोक में डीसीपी भगत का किरदार भी निभा चुके हैं। 

Also Read  MUDALAPALYA PIN CODE

वर्ष 2020 में ही इन्होंने अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रसारित किए जाने वाली स्पाई थ्रीलर  टेलिविजन सीरीज द फैमिली मैन में संबित का किरदार निभाया है।

विपिन शर्मा का बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण। (Vipin Sharma’s debut in Bollywood industry.)

विपिन शर्मा ने वर्ष 2007 में आमिर खान द्वारा निर्देशित ब्लॉकबस्टर फिल्म तारे जमीन पर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। इस फिल्म में इन्होंने ईशान नंदकिशोर के पिता नंद किशोर अवस्थी का किरदार निभाया था। आमिर खान ने इस फिल्म में ईशान नंद किशोर अवस्थी के अध्यापक राम शंकर निकुंभ की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.35 बिलियन रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म की सफलता के पश्चात विपिन शर्मा ने वर्ष 2008 में विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित सुपर नेचुरल हॉरर फिल्म 1920 में बलवंत  केयर टेकर  का किरदार निभाया था। वर्ष 2008 में ही इन्होंने कुणाल देशमुख द्वारा निर्देशित सुपरहिट फिल्म जन्नत में इमरान हाशमी के साथ काम किया।

Also Read  MOTA CHILODA GANDHINAGAR (GUJARAT) PIN CODE

 वर्ष 2011 में  विपिन शर्मा ने तिगमांशु धुलिया द्वारा निर्देशित फिल्म साहेब  बीवी और गुलाम में भी काम किया। इस फिल्म के अन्य मुख्य कलाकार जिम्मी शेरगिल,  माही गिल,  रणदीप हुड्डा,  दीपराज राणा,  श्रेया नारायण आदि थे। वर्ष 2012 में इन्होंने बायोग्राफिकल फिल्म पान सिंह तोमर में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वर्ष 2012 में ही विपिन शर्मा ने अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित और निर्मित क्राइम फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में भी काम किया। जिसमें इन्होंने एहसान कुरेशी  का किरदार निभाया था। इस फिल्म से भी विपिन शर्मा को एक नई लोकप्रियता और उपलब्धि प्राप्त हुई।

इसके अलावा वह अन्य सुपरहिट फिल्मों जैसे कि स्पेशल 26 वर्ष 2013,  सत्याग्रह  वर्ष 2013,  शाहिद वर्ष 2013,  बुलेट राजा वर्ष 2013,  किक वर्ष 2014,  बागी 2 वर्ष 2018,  सिंबा वर्ष 2018,  खुदा हाफिज वर्ष 2020 आदि में भी काम किया।

विपिन शर्मा की कुल संपत्ति 

65 करोड़ रूपय के लगभग 

विपिन शर्मा के पसंदीदा अभिनेता

नसीरुद्दीन शाह,  ओम पुरी और इरफान खान

विपिन शर्मा के पसंदीदा गायक

जगजीत सिंह और किशोर कुमार

Also Read biography of Tisca Chopra

error: Content is protected !!