Puja Banerjee biography

पूजा बैनर्जी  को मुख्य तौर पर भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों के साथ-साथ बंगाली फिल्मों और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। पूजा बैनर्जी  का जन्म वर्ष 1987 को दुर्गापुर पश्चिम बंगाल भारत में हुआ था। पूजा बैनर्जी ने वर्ष 2008 में 9X  चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक कहानी हमारे महाभारत की से भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था। वर्ष 2022 तक वह लगभग 20 धारावाहिकों में विभिन्न महत्वपूर्ण किरदार निभा चुकी हैं। इसके अतिरिक्त वह टेलीविजन पर प्रसारित किए जाने वाले रियालिटी शो  जैसे कि झलक दिखला जा सीजन 7,  कॉमेडी नाइट्स लाइव और खतरा खतरा खतरा  आदि में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं। वर्ष 2011 में उन्होंने चिन्नी कृष्णा द्वारा निर्देशित तेलुगू फिल्म से दक्षिण भारतीय फिल्म,  रश्मि मिश्रा द्वारा निर्देशित माचो मस्ताना फिल्म से बंगाली फिल्म और अशोक कोहली द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म राजधानी एक्सप्रेस से  बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया। कुल मिलाकर वह अब तक लगभग 13 फिल्मों में विभिन्न किरदार निभा चुकी हैं। पूजा बैनर्जी को पहली बार सबसे अधिक लोकप्रियता वर्ष 2008 में तुझ संग प्रीत लगाई सजना धारावाहिक से प्राप्त हुई थी। बाद में उन्हें  ग्रेट ग्रैंड मस्ती,  रॉकी, लवेरिया और तीन पत्ती जैसी फिल्मों से भी बहुत लोकप्रियता प्राप्त हुई। पूजा बैनर्जी को जानवरों से बहुत प्रेम है वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने पालतू कुत्ते के साथ पिक्चर्स को पोस्ट करती रहती हैं। पूजा बैनर्जी कईं बड़ी मैगजींस  के कवर पेज पर भी आ चुकी हैं। पूजा बैनर्जी को इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स फॉलो करते हैं।

Also Read  PALLIPALAYAM, ERODE, TAMIL NADU PIN CODE

 पूजा बैनर्जी  का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Puja Banerjee’s birthday and her family background.)

 पूजा बैनर्जी का जन्म 6 फरवरी 1987 को दुर्गापुर पश्चिम बंगाल भारत में हुआ था। पूजा बैनर्जी के माता पिता के नाम के विषय में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। पूजा बैनर्जी  का एक भाई है परंतु उनके नाम के विषय में भी कोई जानकारी नहीं मिलती।

 पूजा बैनर्जी ने वर्ष 2007 में  अर्नय  चक्रवर्ती के साथ विवाह किया था परंतु उनका वर्ष 2013 में डाइवोर्स हो गया। कुछ वर्षों के पश्चात वर्ष 2020 में पूजा बैनर्जी  तुझ संग प्रीत लगाई सजना धारावाहिक के सह कलाकार  कुणाल वर्मा के साथ दूसरा विवाह किया। पूजा बैनर्जी  का एक बेटा है जिसका नाम कृषिव है।

Also Read  राधिका मदन  का संक्षिप्त जीवन परिचय। (Brief biography of Radhika Madan)

 पूजा बैनर्जी  की शैक्षणिक योग्यता। (Educational Qualification of Puja Banerjee.)

 पूजा बैनर्जी की स्कूली शिक्षा सेंट पॉल्स मिशन स्कूल कोलकाता पश्चिम बंगाल से हुई थी। बाद में उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कॉटिश चर्च कॉलेज कोलकाता पश्चिम बंगाल में दाखिला ले लिया जहां से उन्होंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की।

 पूजा बैनर्जी की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Puja Banerjee)

वास्तविक नामपूजा बैनर्जी /  पूजा बोस 
उपनामज्ञात नहीं
पूजा बैनर्जी  का लोकप्रिय किरदारवृंदा –  धारावाहिक:  तुझ संग प्रीत लगाई सजना वर्ष 2008
पूजा बैनर्जी  का जन्मदिन6 फरवरी 1987
पूजा बैनर्जी  की आयु35 वर्ष
पूजा बैनर्जी  का जन्म स्थानकोलकाता पश्चिम बंगाल भारत
पूजा बैनर्जी  का मूल निवास स्थानकोलकाता पश्चिम बंगाल भारत
पूजा बैनर्जी  की राष्ट्रीयताभारतीय
पूजा बैनर्जी  का धर्महिंदू
पूजा बैनर्जी  की शैक्षणिक योग्यतास्नातक
पूजा बैनर्जी  के स्कूल का नामसेंट पॉल्स मिशन स्कूल कोलकाता
पूजा बैनर्जी  के कॉलेज का नामस्कॉटिश चर्च कॉलेज कोलकाता
पूजा बैनर्जी  का व्यवसायअभिनेत्री
पूजा बैनर्जी  की प्रति एपिसोड आय 50 – 60 हज़ार रूपए 
पूजा बैनर्जी की मासिक आय 10 लाख रूपए से अधिक 
पूजा बैनर्जी की वार्षिक आय1.5 करोड़ रूपए के लगभग 
पूजा बैनर्जी की कुल संपत्ति20 करोड़ रूपए से अधिक 
पूजा बैनर्जी की वैवाहिक स्थितिविवाहित
पूजा बैनर्जी  की वैवाहिक तिथि वर्ष 2007 –  वर्ष 2013 ( पहला विवाह)
 वर्ष 2021 ( दूसरा विवाह)

 पूजा बैनर्जी  का फिगर व  बॉडी शेप (Puja Banerjee’s figure and body shape)

पूजा बैनर्जी की लंबाई5 फुट 2 इंच
पूजा बैनर्जी  का वजन50 किलोग्राम
पूजा बैनर्जी  का फिगरअप्पर 34 इंच,  कमर 26 इंच, लोअर  34 इंच
पूजा बैनर्जी  की आंखों का रंगहेज़ल 
पूजा बैनर्जी  के बालों का रंगकाला 

 पूजा बैनर्जी  का परिवार (Puja Banerjee’s family)

पूजा बैनर्जी के पिता का नामज्ञात नहीं
पूजा बैनर्जी  की माता का नामज्ञात नहीं
पूजा बैनर्जी  के भाई का नामज्ञात नहीं
पूजा बैनर्जी  के पति का नामकुणाल वर्मा
पूजा बैनर्जी  के बेटे का नामकृषिव 

 पूजा बैनर्जी का भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण। (Puja Banerjee debut in Indian television serials.)

 पूजा बैनर्जी ने  वर्ष 2008 में 9X चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले  धारावाहिक कहानी हमारे महाभारत की से भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था। जिसमें उन्होंने राधा का किरदार निभाया था।वर्ष 2008 में ही उन्होंने कहानी घर घर की,  करम अपना अपना और सपना बाबुल का बिदाई  धारावाहिकों में भी काम किया परंतु मुख्य पहचान और सबसे अधिक लोकप्रियता उन्हें इसी वर्ष स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक तुझ संग प्रीत लगाई सजना से प्राप्त हुई थी पूर्णविराम जिसमें उन्होंने वृंदा शेरावत का किरदार निभाया था।वर्ष 2010 में उन्होंने एनडीटीवी इमेजिन चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक सर्वगुण संपन्न में  स्वरा  का मुख्य किरदार निभाया था। वर्ष 2015 में पूजा बैनर्जी ने & टीवी  चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक रजिया सुल्तान में यासमीन का किरदार निभाया था। वर्ष 2015 में वह कुबूल है धारावाहिक में आफरीन का किरदार भी निभा चुकी है।वर्ष 2013 में उन्होंने देवों के देव महादेव  धारावाहिक में मां पार्वती और वर्ष 2020 में  जग जननी मां वैष्णो देवी  धारावाहिक में मां वैष्णो देवी के किरदार भी निभाए।

Also Read  REENGUS SIKAR RAJASTHAN PIN CODE

 पूजा बैनर्जी का बंगाली फिल्मों और बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण। (Puja Banerjee’s debut in Bengali films and Bollywood industry.)

 पूजा बैनर्जी  ने वर्ष 2011 में चिन्नी कृष्णा द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म वीडू थेड़ा से  दक्षिण भारतीय फिल्मों में पदार्पण किया। जिसमें उन्होंने मेघना का किरदार निभाया था।

 वर्ष 2012 में पूजा बैनर्जी ने  रेशमी मित्रा द्वारा निर्देशित माचो मस्ताना फिल्म से बंगाली फिल्मों में भी पदार्पण किया। इस फिल्म में उन्होंने दिया का किरदार निभाया था। इसी वर्ष उन्होंने चैलेंज 2 फिल्म में पूजा का किरदार निभाया। वर्ष 2013 में राजा चंदा द्वारा निर्देशित एक्शन कॉमेडी रोमांस फिल्म लवेरिया मे भी उनके अभिनय को  खूब पसंद किया गया। अब तक आठ बंगाली फिल्मों में काम कर चुके हैं।

 वर्ष 2013 में पूजा बैनर्जी ने  अशोक कोहली द्वारा निर्देशित फिल्म  राजधानी एक्सप्रेस से  बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया। जिसमें उन्होंने सुनीता का किरदार निभाया था।वर्ष 2016 में उन्होंने इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित सुपरनैचुरल हॉरर एडल्ट ब्लैक कॉमेडी फिल्म  ग्रेट ग्रैंड मस्ती में  सपना अमर सक्सेना  की भूमिका भी निभाई। वर्ष 2018 में वह 3 देव फिल्म में भी काम कर चुकी हैं।

Also Read  biography of Dalljiet Kaur

error: Content is protected !!