Jasveer Kaur biography hindi
Contents hide

 जसवीर कौर  को मुख्य तौर पर भारतीय टेलीविजन धारावाहिक को और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है।  जसवीर कौर का जन्म 16 जून 1968  को   मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था।  जसवीर कौर ने वर्ष 2004 में  के स्ट्रीट पाली हिल धारावाहिक से भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था। वर्ष 2016 में वह ससुराल सिमर का धारावाहिक में भी काम कर चुकी है। वर्ष 2022 तक वह लगभग 16 धारावाहिकों में विभिन्न महत्वपूर्ण सहायक किरदार निभा चुकी हैं। जसवीर कौर  को सबसे अधिक लोकप्रियता घर की लक्ष्मी बेटियां,  सीआईडी,  गंगा,  ससुराल सिमर का आदि धारावाहिकों से प्राप्त हुई थी।  धारावाहिकों के अतिरिक्त वह रियलिटी शोस में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं। वर्ष 1998 में उन्होंने सोल्जर फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया। वर्ष 2000 में कहो ना प्यार है जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी काम किया है।वर्ष 2017 तक वह लगभग 10 फिल्मों में काम कर चुकी है जिनमें से एक  मलयालम फिल्म है। जसवीर कौर को डांस करने और ट्रैवलिंग का बहुत शौक है। जसवीर कौर को इंस्टाग्राम पर 527 K फॉलोवर्स  फॉलो करते हैं।

Also Read  SHAHPURA BHOPAL PIN CODE

जसवीर कौर  का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Jasveer Kaur’s birthday and family background.)

जसवीर कौर का जन्म 16 जून 1968  को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। जसवीर कौर  के माता-पिता, भाई बहन और  पारिवारिक पृष्ठभूमि के विषय में कोई अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। 

जसवीर कौर का विवाह बिजनेसमैन विशाल मदलानी के साथ 6 मार्च 2016 को हुआ था। जसवीर कौर  की एक बेटी है जिसका नाम नायरा है।

जसवीर कौर का स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक योग्यता। (Jasveer Kaur’s School, College and Educational Qualification.)

जसवीर कौर के के विषय में जानकारी प्राप्त नहीं है परंतु उन्होंने स्नातक स्तर की शिक्षा मुंबई यूनिवर्सिटी द्वारा संबंधित कॉलेज से प्राप्त किए हैं।

 जसवीर कौर  की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal Information of Jasveer Kaur.)

वास्तविक नामजसवीर कौर 
उपनामजस्सी  
जसवीर कौर का लोकप्रिय किरदारकाजल –  धारावाहिक :   सीआईडी
जसवीर कौर  का जन्मदिन16 जून 1968 
जसवीर कौर  की आयु54 वर्ष 
जसवीर कौर  का जन्म स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
जसवीर कौर  का मूल निवास स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत 
जसवीर कौर  की राष्ट्रीयताभारतीय
जसवीर कौर  का धर्मसिख 
जसवीर कौर  की जातीयताज्ञात नहीं
जसवीर कौर  की शैक्षणिक योग्यतास्नातक 
जसवीर कौर  के स्कूल का नामज्ञात नहीं 
जसवीर कौर  के कॉलेज का नामज्ञात नहीं 
जसवीर कौर  का व्यवसायअभिनेत्री
जसवीर कौर  की प्रति एपिसोड आय 30 हज़ार रूपए के लगभग 
जसवीर कौर  की मासिक आय5 लाख रूपए के लगभग 
जसवीर कौर की वार्षिक आय80 लाख – 1 करोड़ रूपए के लगभग 
जसवीर कौर की कुल संपत्ति15 करोड़ 
जसवीर कौर की वैवाहिक स्थिति विवाहित
जसवीर कौर  की वैवाहिक तिथि6 मार्च 2016

 जसवीर कौर  का फिगर व बॉडी शेप (Jasveer Kaur’s figure and body shape)

जसवीर कौर की लंबाई5 फुट 5 इंच
जसवीर कौर  का वजन55 किलोग्राम
जसवीर कौर  का फिगरअप्पर 34 इंच,  कमर 26 इंच, लोअर  34 इंच
जसवीर कौर  की आंखों का रंगगहरा भूरा
जसवीर कौर  के बालों का रंगकाला 

 जसवीर कौर  का परिवार (Jasveer Kaur’s family)

जसवीर कौर के पिता का नामज्ञात नहीं
जसवीर कौर  की माता का नामज्ञात नहीं
जसवीर कौर  के भाई बहन का नामज्ञात नहीं
जसवीर कौर  के पति का नामविशाल मदलानी
जसवीर कौर  की बेटी का नामनायरा 

जसवीर कौर का बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण। (Debut of Jasveer Kaur in Bollywood Industry.)

जसवीर कौर ने  वर्ष 1998 में  अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित फिल्म सोल्जर से  बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता बॉबी देओल और मुख्य अभिनेत्री प्रीति जिंटा थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 38.88 करोड़ रूपए  की कमाई की थी। वर्ष 1999 में उन्होंने सुभाष भाई द्वारा निर्देशित म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म ताल में  अनिल कपूर,  अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर  51.16 करोड़  रुपए की कमाई की थी। वर्ष 2000 में उन्होंने राकेश रोशन द्वारा निर्देशित रोमांटिक एक्शन फिल्म कहो ना प्यार है में डांसर का रोल किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़  रुपए से अधिक कमाई की थी। इसी वर्ष उन्होंने राज कंवर द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म बादल में भी काम किया।  यह फिल्म वर्ष 2020 तक बॉक्स ऑफिस पर 269.1 मिलियन रुपए की कमाई कर चुकी है। 

Also Read  NEW GUWAHATI PIN CODE

इसी प्रकार व अन्य कई  सुपरहिट फिल्मों  जैसे मोहब्बतें वर्ष दो हजार,  फिर भी दिल है हिंदुस्तानी वर्ष 2,000,  एक रिश्ता –  द बॉन्ड ऑफ लव  वर्ष  2001,  यादें  वर्ष 2001  तथा जेडी  वर्ष 2017।

 जसवीर कौर  का भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण। (Jasveer Kaur’s debut in Indian television serials.)

जसवीर कौर  ने वर्ष 2004 में स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक के स्ट्रीट पाली हिल से भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था पूर्णविराम जिसमें उन्होंने शालिनी/ स्मृति गुप्ता का किरदार निभाया था। वर्ष 2006 में वह ज़ी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक घर की लक्ष्मी बेटियां में भी  काम कर चुकी है। इस धारावाहिक में उन्होंने पवित्रा/ कजरी बाई का किरदार निभाया था। जसवीर कौर  को पहली बार सबसे अधिक लोकप्रियता वर्ष 2010 में सोनी चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक सीआईडी से प्राप्त हुई थी। जिसमें उन्होंने इंस्पेक्टर काजल का किरदार निभाया था। वर्ष 2014 में अदालत धारावाहिक में चैलेंजर  का किरदार भी निभा चुकी हैं।

Also Read  TONK ROAD, SITAPURA, JAIPUR PIN CODE

जसवीर कौर ने वर्ष 2015 में कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक इश्क का रंग सफेद में  बिजली सिंह का सहायक किरदार निभाया था। इस धारावाहिक के मुख्य कलाकार ईशा सिंह और मिशाल रहेजा थे। वर्ष 2017 में उन्होंने वारिस धारावाहिक में मोहिनी बाजवा की भूमिका निभाई।

 वर्ष 2016 में वह बॉक्स क्रिकेट लीग में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी है।

 जसवीर कौर  का फिगर

अप्पर 34 इंच,  कमर 26 इंच, लोअर  34 इंच

जसवीर कौर  की प्रति एपिसोड आय 

30 हज़ार रूपए के लगभग 

जसवीर कौर  की मासिक आय

5 लाख रूपए के लगभग 

जसवीर कौर की वार्षिक आय

80 लाख – 1 करोड़ रूपए के लगभग 

जसवीर कौर की कुल संपत्ति

15 करोड़ 

जसवीर कौर की वैवाहिक स्थिति 

विवाहित

जसवीर कौर  की वैवाहिक तिथि

6 मार्च 2016

Also Read biography of Lavina Tandon

error: Content is protected !!