Aalisha Panwar biography

अलीशा पंवार  को मुख्य तौर पर भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। अलीशा पंवार  का जन्म वर्ष 1996 को शिमला हिमाचल प्रदेश में हुआ था। अलीशा पंवार ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके पश्चात  वर्ष 2015 में  एंड टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक  बेगूसराय  से अलीशा पंवार ने  भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में भी पदार्पण किया।  वर्ष 2015 से 2021 तक अलीशा पंवार ने  9 धारावाहिकों में  विभिन्न किरदार निभाए हैं,  जिनमें से सबसे अधिक उपलब्धि और लोकप्रियता उन्हें इश्क में मरजावा वर्ष 2017 और  तेरी मेरी एक जिंदड़ी  वर्ष 2021  से प्राप्त हुई थी। अलीशा पंवार ने  वर्ष 2012 में  अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया था। उसके पश्चात इन्होंने 4 शार्ट फिल्मों में काम किया भी काम किया। अलीशा पंवार को अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।  अलीशा पंवार को उनकी ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर 3329 फैन्ज़  फॉलो करते हैं।

Also Read  LANGAR HOUSE, HYDERABAD PIN CODE

अलीशा पंवार का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Aalisha Panwar Birthday and Family Background.)

अलीशा पंवार का जन्म 7 मई 1996 को शिमला हिमाचल प्रदेश में हुआ था। अलीशा पंवार के पिता का नाम दिनेश पवार है और पेशे से वह वकील है। अलीशा पंवार  की माता का नाम अनीता पवार है और वह भी चैपसली स्कूल शिमला  में अध्यापिका है। अलीशा पंवार की एक बहन है जिनका नाम आरोही पवार है।

अलीशा पंवार की शैक्षणिक योग्यता। (Aalisha Panwar’s Educational Qualification.)

अलीशा पंवार  की स्कूली शिक्षा  लोरेटो कन्वेंट तारा हॉल स्कूल शिमला से हुई थी। स्कूली शिक्षा पूरी करने के पश्चात उन्होंने सेंट बेड़े कॉलेज शिमला में दाखिला ले लिया जहां से अलीशा पंवार ने  बैचलर ऑफ कॉमर्स से स्नातक की शिक्षा पूरी की।

अलीशा पंवार  की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal information of Aalisha Panwar.)

वास्तविक नामअलीशा पंवार
  उपनामज्ञात नहीं
अलीशा पंवार का जन्मदिन7 मई 1996
अलीशा पंवार की आयु 26 वर्ष
अलीशा पंवार का जन्म स्थानशिमला हिमाचल प्रदेश भारत
अलीशा पंवार का मूल निवास स्थानशिमला हिमाचल प्रदेश भारत
अलीशा पंवार की राष्ट्रीयताभारतीय
अलीशा पंवार का धर्महिंदू
अलीशा पंवार की शैक्षणिक योग्यताबैचलर ऑफ कॉमर्स
अलीशा पंवार के स्कूल का नामलोरेटो कन्वेंट तारा हॉल स्कूल शिमला  हिमाचल प्रदेश
अलीशा पंवार के कॉलेज का नामसेंट बेड़े कॉलेज शिमला हिमाचल प्रदेश
अलीशा पंवार का व्यवसायमॉडल और अभिनेत्री
अलीशा पंवार की प्रति एपिसोड आय 40 हजार  रुपए
अलीशा पंवार  की कुल संपत्ति5 करोड़ रूपए के लगभग 
अलीशा पंवार की वैवाहिक स्थितिअविवाहित

अलीशा पंवार का फिगर व  शारीरिक संरचना (Aalisha Panwar figure and body structure)

अलीशा पंवार की लंबाई5 फुट 4 इंच
अलीशा पंवार का वजन54 किलोग्राम
अलीशा पंवार का फिगरअप्पर 32 इंच,  कमर 26 इंच, लोअर 36 इंच 
अलीशा पंवार की आंखों का रंगभूरा 
अलीशा पंवार के बालों का रंगकाला 

अलीशा पंवार का परिवार (Aalisha Panwar family)

अलीशा पंवार के पिता का नामदिनेश पवार ( वकील)
अलीशा पंवार  की माता का नामअनीता पवार ( अध्यापिका)
अलीशा पंवार की बहन का नामआरोही पवार

अलीशा पंवार का बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण। (Aalisha Panwar Debut in Bollywood Industry.)

अलीशा पंवार ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। वर्ष  2012 में अलीशा पंवार  शिमला क्वीन का खिताब भी जीत चुकी है। इस खिताब को जीतने के पश्चात उन्हें कई कंपनियों से विज्ञापन में मॉडलिंग के प्रस्ताव आने लगे।  वर्ष 2012 में ही अलीशा पंवार ने  अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया। इस फिल्म में इन्होंने एक टीनएजर लड़की का किरदार निभाया था। वर्ष 2021 में अलीशा पंवार ने  ब्लाइंड लव और ब्लाइंड लव 2 शॉर्ट फिल्मों में नैना का किरदार निभाया।   इन फिल्मों की सफलता के पश्चात उन्होंने वर्ष 2022 में इश्क़ियात शॉर्ट फिल्म में हीर और ब्लाइंड लव 3 में नैना का किरदार निभाया।

Also Read  PUNE CHANDAN NAGAR PIN CODE

अलीशा पंवार  का भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण। (Aalisha Panwar’s debut in Indian television serials.)

अलीशा पंवार को हिंदी फिल्मों से ज्यादा भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में सफलता प्राप्त हुई। अलीशा पंवार ने  वर्ष 2015 में एंड टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक बेगूसराय से भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था। इस धारावाहिक में उन्होंने नजमा अख्तर खान का किरदार निभाया था। इस धारावाहिक में उनके सह कलाकार शिवांगी जोशी,  विशाल आदित्य सिंह,  श्वेता तिवारी और सरताज गिल थे।  वर्ष 2016 में अलीशा पंवार ने  ज़ी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक जमाई राजा में आनया सेनगुप्ता  का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। 

Also Read  How to solve [pii_email_876de65f7e7e1d39d832] error?

 वर्ष 2016 में ही अलीशा पंवार ने  रिश्तो का सौदागर –  बाजीगर  धारावाहिक में कृतिका दवे  की भूमिका निभाई और इसी वर्ष कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक थपकी प्यार की में इन्होने  अदिति का किरदार निभाया। वर्ष 2017 में अलीशा पंवार  कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले रोमांटिक थ्रिलर धारावाहिक इश्क में मरजावा में  आरोही कश्यप/ तारा रायचंद का किरदार निभा चुकी है। इस धारावाहिक में इनके साथ से कलाकार  अर्जुन बिजलानी,  निया शर्मा और सोनारिका भदोरिया थी। 

 वर्ष 2019 में अलीशा पंवार ने  एंड टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक लाल इश्क में  निष्ठा सिंह का किरदार निभाया। इस धारावाहिक के कुल 233 एपिसोड बनाए गए थे। इसी वर्ष अलीशा पंवार ने  स्टार भारत पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक  मेरी गुड़िया में  माधुरी शेर के गुजराल की भूमिका निभाई। वर्ष 2021 में अलीशा पंवार ने ज़ी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक तेरी मेरी एक जिंदड़ी में  अवनीत की भूमिका निभाई। इस धारावाहिक के कुल 228 एपिसोड बनाए गए हैं। 

अलीशा पंवार की प्रति एपिसोड आय 

40 हजार  रुपए

अलीशा पंवार  की कुल संपत्ति

5 करोड़ रूपए के लगभग 

अलीशा पंवार की लंबाई

5 फुट 4 इंच

अलीशा पंवार का वजन

54 किलोग्राम

अलीशा पंवार का फिगर

अप्पर 32 इंच,  कमर 26 इंच, लोअर 36 इंच 

Also Read  biography of Karishma Tanna

error: Content is protected !!