Aamir Ali biography

आमिर अली को मुख्य तौर पर  बॉलीवुड के साथ-साथ भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। आमिर अली  का जन्म वर्ष 1977 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। आमिर अली ने प्रारंभ में कई कंपनियों के विज्ञापन में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके पश्चात वर्ष 2002 में आमिर अली ने  हंसल मेहता द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म  यह क्या हो रहा है  से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। जिसमें उन्होंने राहुल का किरदार निभाया था।  वर्ष 2010 तक आमिर अली  कुल 5 फिल्मों में काम किया है। आमिर अली को  बॉलीवुड से अधिक भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में सफलता प्राप्त हुई जब उन्होंने वर्ष 2005 में स्टार वन पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक साराभाई वर्सेस साराभाई  से भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में पदार्पण किया। इस धारावाहिक में उन्होंने पतंग महाजन का किरदार निभाया था। आमिर अली  कई लोकप्रिय धारावाहिकों जैसे की कहानी घर घर की, वो रहने वाली महलों की,  क्या दिल में है,  भास्कर भारती,  एफ आई आर,  झिलमिल सितारों का आंगन होगा,  सरोजिनी –  एक नई पहल आदि में  विभिन्न किरदार निभा चुके हैं। धारावाहिकों के अतिरिक्त आमिर अली ने रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया। जैसे कि नच बलिए 3,  कहो ना यार है,  बुरा न मानो होली है,  जरा नच के दिखा 2,  पावर कपल आदि। इनमें से नच बलिए 3 के वह विजेता भी रहे । आमिर अली को उनकी ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर  102.8K  फैंस फॉलो करते हैं।

Also Read  PEERZADIGUDA HYDERABAD PINCODE PIN CODE

आमिर अली का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Aamir Ali’s birthday and his family background.)

आमिर अली का जन्म 1 सितंबर 1977  को मुंबई महाराष्ट्र में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। आमिर अली  के माता-पिता के नाम, भाई बहन और पारिवारिक पृष्ठभूमि के विषय में कोई जानकारी नहीं मिलती। 

आमिर अली  की शैक्षणिक योग्यता। (Educational Qualification of Amir Ali.)

आमिर अली  की स्कूली शिक्षा  सेंट एंथोनी हाई स्कूल मुंबई से हुई थी। स्कूली शिक्षा पूरी करने के पश्चात वह यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका चले गए और वहां उन्होंने अमेरिकन यूनिवर्सिटी वॉशिंगटन डीसी में दाखिला ले लिया जहां से उन्होंने आर्ट्स  फिल्म एंड मीडिया स्टडीज़ में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की।

आमिर अली की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal Information of Aamir Ali.)

वास्तविक नामआमिर अली
उपनामकोका
आमिर अली  का लोकप्रिय किरदारचीफ इंस्पेक्टर बजरंग पांडे –  धारावाहिक  एफ आई आर
आमिर अली का जन्मदिन1 सितंबर 1977
आमिर अली की आयु45 वर्ष
आमिर अली का जन्म स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
आमिर अली का मूल निवास स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
आमिर अली की राष्ट्रीयताभारतीय
आमिर अली का धर्मइस्लाम
आमिर अली की शैक्षणिक योग्यताआर्ट्स इन फिल्म एन्ड मीडिया स्टडीज़ में स्नातक 
आमिर अली के स्कूल का नामसैंट एंथोनी हाई स्कूल मुंबई
आमिर अली के कॉलेज का नामअमेरिकन यूनिवर्सिटी वॉशिंगटन डीसी यूएसए
आमिर अली का व्यवसायअभिनेता और मॉडल
आमिर अली की मासिक आय 10 लाख रूपए 
आमिर अली की कुल संपत्ति25 करोड़ रूपए से अधिक 
आमिर अली की वैवाहिक स्थिति डाइवोर्स ( वर्ष 2012 –  2021 )
आमिर अली की वैवाहिक तिथि 2 मार्च 2012

आमिर अली  की शारीरिक संरचना (Body structure of Aamir Ali)

आमिर अली की लंबाई5 फुट 11 इंच
आमिर अली का वजन76 किलोग्राम
आमिर अली का शारीरिक मापछाती 40, कमर 34 इंच, बायसेप्स 15 इंच 
आमिर अली की आंखों का रंगकाला
आमिर अली के बालों का रंगकाला

आमिर अली  का परिवार (Aamir Ali’s family)

आमिर अली के पिता का नामज्ञात नहीं
आमिर अली की माता का नामज्ञात नहीं
आमिर अली के भाई बहन का नामज्ञात नहीं
आमिर अली की पत्नी का नाम संजीदा शेख (डिवोर्सड – अभिनेत्री)
आमिर अली की बेटी का नामआयरा अली 

आमिर अली  का बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण।(  Aamir Ali debut in Bollywood industry.)

आमिर अली वर्ष 2000 में  मिस्टर फोटोजेनिक,  सर्वश्रेष्ठ स्माइल, और बेस्ट ड्रेस पर्सनैलिटी अवॉर्ड के साथ-साथ ग्रासिम मिस्टर इंडिया 2000  के विजेता रह चुके हैं। उसके पश्चात उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कई बड़ी कंपनियों के विज्ञापन में बतौर मॉडलिंग से की थी जैसे कि  बजाज ब्रावो स्कूटर,  एप्टेक कंप्यूटर,  मारुति जेन,  नेस्कैफे,  महिंद्रा रोडियो, शेव्रोले, बीएसएनल,  वीडियोकॉन d2h,  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आदि। 

Also Read  NEELASANDRA, BANGALORE PIN CODE

 उसके पश्चात आमिर अली ने  वर्ष 2002 में  हंसल मेहता द्वारा निर्देशित एडल्ट कॉमेडी फिल्म यह क्या हो रहा है से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। इस फिल्म में उन्होंने राहुल का किरदार निभाया था।  वर्ष 2004 में आमिर अली ने  पाकिस्तानी फिल्म  खामोश पानी  में सलीम खान का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह अनजान वर्ष 2006,  राख वर्ष 2010 और आई हेट लव स्टोरीज वर्ष 2010 में भी अभिनय कर चुके हैं।

आमिर अली  का भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में पदार्पण। (Aamir Ali’s debut in the Indian television industry.)

आमिर अली ने  वर्ष 2005 में स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले लोकप्रिय धारावाहिक साराभाई वर्सेस साराभाई में पतंग महाजन का किरदार निभाकर  भारतीय  टेलीविजन इंडस्ट्री में पदार्पण किया। वर्ष 2005 में उन्होंने कहानी घर घर की धारावाहिक में समीर कौल का किरदार निभाया था। वर्ष 2006 में आमिर अली ने  सहारा वन पर प्रसारित किए जाने वाले लोकप्रिय धारावाहिक वो रहने वाली महलों की में  सौम्या पाराशर का किरदार निभाया। जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। इनके अतिरिक्त आमिर अली  कहीं लोकप्रिय धारावाहिकों जैसे कि क्या दिल में है वर्ष 2007,  भास्कर भारती वर्ष 2009,  एफ आई आर वर्ष 2011, एक हसीना थी वर्ष 2014,  दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स  वर्ष 2015 और  सरोजिनी –  एक नई पहल  में भी  विभिन्न किरदार निभा चुके हैं।

Also Read  DISTRICT COURT REWARI PIN CODE

आमिर अली ने  धारावाहिकों के साथ साथ  भारतीय टेलीविजन प्रसारित किए जाने वाले रियलिटी शोज़ में हिस्सा भी लिया और कुछ शोज़ को हॉस्ट भी किया।  वर्ष 2007 में आमिर अली ने स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले  डांस रियलिटी शो  नच बलिए 3 में भी हिस्सा लिया था।  इस शो में आमिर अली की  डांस पार्टनर  संजीदा शेख थी। इस शो में विजेता का खिताब आमिर अली और संजीदा शेख ने अपने नाम किया था। वर्ष 2008 में आमिर अली ने  नच बलिए सीजन 4 को हॉस्ट किया । इन रियलिटी शोस के अतिरिक्त आमिर अली कईं अन्य शोज़ में भी हिस्सा ले चुके हैं जैसे कि जरा नच के दिखा सीजन 2  वर्ष 2010,  पावर कपल वर्ष 2015 आदि।

आमिर अली की मासिक आय 

10 लाख रूपए 

आमिर अली की कुल संपत्ति

25 करोड़ रूपए से अधिक 

आमिर अली की वैवाहिक स्थिति 

डाइवोर्स ( वर्ष 2012 –  2021 )

आमिर अली की वैवाहिक तिथि 

2 मार्च 2012

Also Read  biography of Jennifer Winget

error: Content is protected !!