Achint Kaur biography

अचिंत कौर  को मुख्य तौर पर भारतीय टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। अचिंत कौर  का जन्म मेरठ उत्तर प्रदेश में वर्ष 1977 को हुआ था। अचिंत कौर ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1994 में ज़ी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक बनेगी अपनी बात से की थी। वर्ष 2020 तक अचिंत कौर  लगभग 19 धारावाहिकों में काम कर चुकी है,  जिनमें से सबसे अधिक लोकप्रियता उन्हें क्योंकि सास भी कभी बहू थी धारावाहिक से प्राप्त हुई थी। अचिंत कौर  ने  टेलीविजन धारावाहिकों में काम करने के साथ-साथ बॉलीवुड में भी काम करना शुरू किया। अचिंत कौर ने  वर्ष 2002 में अनुपम खेर द्वारा निर्देशित फैमिली ड्रामा फिल्म ओम जय जगदीश से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। इस फिल्म में उन्होंने तानिया मल्होत्रा का किरदार निभाया था। वर्ष 2021 तक अचिंत कौर  लगभग 21 फिल्मों में काम कर चुकी है। अचिंत कौर ने अपने अभिनय के करियर में अधिकतर नेगेटिव रोल ही निभाए हैं। अचिंत कौर  केवल भारतीय ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी टेलीविजन धारावाहिकों में भी अभिनय कर चुकी हैं। अचिंत कौर को उनके ट्विटर अकाउंट पर 19.1 K फ़ैंज़ फॉलो करते हैं।

Also Read  शिवांगी जोशी  का संक्षिप्त जीवन परिचय। (Brief biography of Shivangi Joshi)

अचिंत कौर  का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Achint Kaur’s birthday and family background.)

अचिंत कौर का जन्म 5 सितंबर वर्ष 1977 को मेरठ उत्तर प्रदेश में रहने वाले एक सिख परिवार में हुआ था। अचिंत कौर के  माता पिता के नाम,  भाई बहनों के नाम या पारिवारिक पृष्ठभूमि के विषय में कोई जानकारी नहीं मिलती।

अचिंत कौर  की शैक्षणिक योग्यता। (Achint Kaur’s Educational Qualification.)

अचिंत कौर  की स्कूली शिक्षा सोफिया गर्ल्स स्कूल मेरठ से हुई थी। अचिंत कौर की उच्च शिक्षा,  शैक्षणिक योग्यता और कॉलेज के विषय में कोई जानकारी नहीं मिलती।

अचिंत कौर की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal information of Achint Kaur.)

वास्तविक नामअचिंत कौर
उपनामचिन्तज़ी 
अचिंत कौर का लोकप्रिय किरदारडॉक्टर मंदिरा कपाड़िया/ प्रियंका दत्ता/ मंदिरा किरण विरानी/ मंदिरा आदित्य गुजरात :-  धारावाहिक  क्योंकि सास भी कभी बहू थी
अचिंत कौर का जन्मदिन5 सितंबर 1977
अचिंत कौर की आयु45 वर्ष 
अचिंत कौरका जन्म स्थानमेरठ उत्तर प्रदेश भारत
अचिंत कौर का मूल निवासमेरठ उत्तर प्रदेश भारत
अचिंत कौर  की राष्ट्रीयताभारतीय
अचिंत कौर का धर्मसिख
अचिंत कौर की शैक्षणिक योग्यताज्ञात नहीं
अचिंत कौर के स्कूल का नामसोफिया गर्ल्स स्कूल
अचिंत कौर के कॉलेज का नामज्ञात नहीं
अचिंत कौर का व्यवसायअभिनेत्री
अचिंत कौर की मासिक आय 15 लाख रूपए 
अचिंत कौर की कुल संपत्ति 15 करोड़ रूपए के लगभग 
अचिंत कौर की वैवाहिक स्थिति डिवोर्सेड 
अचिंत कौर की वैवाहित तिथि ज्ञात नहीं 

अचिंत कौर का फिगर व  शारीरिक संरचना (Achint Kaur’s figure and body structure)

अचिंत कौर की लंबाई 5 फुट 7 इंच
अचिंत कौर का वजन58 किलोग्राम
अचिंत कौर का फिगरअप्पर 31 इंच,  कमर 27 इंच, लोअर  33 इंच
अचिंत कौर की आंखों का रंगगहरा भूरा
अचिंत कौर के बालों का रंगकाला 

अचिंत कौर  का परिवार (Achint Kaur’s family)

अचिंत कौर के पिता का नामज्ञात नहीं
अचिंत कौर की माता का नामज्ञात नहीं
अचिंत कौर के भाई बहन का नामज्ञात नहीं
अचिंत कौर के पति का नाममोहन कपूर
अचिंत कौर के बेटे का नामप्रीतिरंजन

अचिंत कौर का टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण। (Achint Kaur’s television serial debut.)

अचिंत कौर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर अभिनेत्री वर्ष 1994 में ज़ी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक बनेगी अपनी बात से की थी परंतु टेलीविजन धारावाहिकों में पहली बार उन्हें मुख्य पहचान वर्ष 1995 में महेश भट्ट और देवालय दे द्वारा निर्देशित धारावाहिक स्वाभिमान से प्राप्त हुई थी जिसमें उन्होंने सोहा का किरदार निभाया था। वर्ष 1997 में अचिंत कौर  सोनी चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले हॉरर  धारावाहिक आहट के कुछ एपिसोड में भी काम कर चुकी हैं। वर्ष 1998 में अचिंत कौर ने  साया धारावाहिक में काम्या का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।

Also Read  FORTIS HOSPITAL SHALIMAR BAGH DELHI PIN CODE

 वर्ष 2003 में अंचित कौर ने स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले लोकप्रिय और बहुचर्चित धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी में विभिन्न किरदार निभाए थी,  डॉक्टर मंदिरा कपाड़िया/,  प्रियंका दत्ता/ मंदिरा किरण विरानी/ मंदिरा आदित्य गुजरात। इस धारावाहिक के कुल 1833 एपिसोड बनाए गए थे। इस धारावाहिक की सफलता के पश्चात अचिंत कौर को  लोकप्रियता वर्ष 2005 में कहानी घर घर की धारावाहिक से भी प्राप्त हुई। इस धारावाहिक में इन्होंने पल्लवी भंडारी/ पल्लवी कमल अग्रवाल/ मम्मी बलराज नंदा की भूमिका निभाई थी।

अचिंत कौर  इन धारावाहिकों के अलावा अन्य कईं सुपरहिट धारावाहिकों  जैसे कि  मान वर्ष 2001, तलाश वर्ष 2001,  धड़कन वर्ष 2002,  परछाइयां वर्ष 2002,  किटी पार्टी वर्ष 2002,  पिया का घर वर्ष 2004,  विरुद्ध वर्ष 2007,  रणबीर रानो वर्ष 2008 झांसी की रानी  वर्ष 2011,  जमाई राजा वर्ष 2014 और जमाई 2.0 आदि में भी विभिन्न किरदार निभा चुकी हैं।

Also Read  K G HALLI, BANGALORE PIN CODE

अचिंत कौर का बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण। (Achint Kaur debut in Bollywood industry.)

अचिंत कौर  टेलीविजन धारावाहिकों के साथ-साथ समानांतर रूप से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम किया। अचिंत कौर ने  वर्ष 2002 में अनुपम खेर द्वारा निर्देशित फिल्म ओम जय जगदीश में तानिया मल्होत्रा का किरदार निभाकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता और अभिनेत्री अनिल कपूर,  महिमा चौधरी,  फरदीन खान,  उर्मिला मातोंडकर,  अभिषेक बच्चन और वहीदा रेहमान आदि कलाकार थे।

अचिंत कौर ने  वर्ष 2002 में सुर :  द मेलोडी ऑफ लाइफ में भी  लकी अली और गौरी कर्णिक के साथ काम किया था। वर्ष 2010 में अचिंत कौर  रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म गुजारिश में भी काम कर चुकी हैं। वर्ष 2014 में अचिंत कौर ने  अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 2 स्टेट्स में  शिप्रा मेहरा का किरदार निभाया था। 

अचिंत कौर इनके अतिरिक्त कई अन्य सुपरहिट फिल्म जैसे कि जोली वर्ष 2004,  कॉरपोरेट वर्ष 2006,  अनामिका वर्ष 2008,  हांटेड 3D वर्ष 2011,  जो हम चाहें वर्ष 2011,  हीरोइन वर्ष 2012,  ब्लैक होम वर्ष 2015,  गुड्डू रंगीला वर्ष  2015 और कलंक वर्ष 2019 आदि में भी विभिन्न किरदार निभा चुकी है।

अचिंत कौर का फिगर

अप्पर 31 इंच,  कमर 27 इंच, लोअर  33 इंच

अचिंत कौर की मासिक आय 

15 लाख रूपए 

अचिंत कौर की कुल संपत्ति 

15 करोड़ रूपए के लगभग 

अचिंत कौर की वैवाहिक स्थिति 

डिवोर्सेड 

Also Read  biography of Aamir Ali

error: Content is protected !!