Anupriya Goenka biography
Contents hide

अनुप्रिया गोयनका  को मुख्य तौर पर बॉलीवुड और वेब सीरीज इंडस्ट्री में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। अनुप्रिया गोयनका  का जन्म वर्ष 1987 को  कानपुर उत्तर प्रदेश भारत में हुआ था। अनुप्रिया गोयनका  प्रारंभ में अपने करियर को लेकर चिंतित थी कि वह कॉरपोरेट सेक्टर में अपना करियर बनाएं या अभिनय के क्षेत्र में। अनुप्रिया गोयनका ने सरकारी  प्रोजेक्ट  और  छोटी-बड़ी कंपनियों के लिए विज्ञापन में मॉडलिंग करना शुरू किया और वही से उनका अभिनय के क्षेत्र में रुझान बढ़ता गया। अनुप्रिया गोयनका  ने  वर्ष  2014 में  समर शेष द्वारा निर्देशित  बॉबी जासूस  फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। जिसमें इन्होंने आफरीन का किरदार निभाया था। अनुप्रिया गोयनका  वर्ष 2022 तक  लगभग  8 फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। अनुप्रिया गोयनका  केवल हिंदी फिल्मों में ही नहीं बल्कि तेलुगू और पंजाबी फिल्म में भी काम कर चुकी हैं। वर्ष 2018 में अनुप्रिया गोयनका ने  नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किए जाने वाली वेब सीरीज  सैक्रेड गेम्स  से  वेब सीरीज इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया । जिसमें उन्होंने मेघा सिंह का किरदार निभाया था। मात्र वर्ष 2019 में ही उन्होंने  5 वेब सीरीज में काम किया। वर्ष 2020 में अनुप्रिया गोयनका  प्रकाश झा द्वारा निर्देशित आश्रम  वेब सीरीज में भी  डॉक्टर नताशा का किरदार निभा चुकी है। अनुप्रिया गोयनका के ट्विटर एकाउंट पर  29000  फैंस उन्हें फॉलो करते हैं।

Also Read  GOPINATH BAZAR DELHI CANTT PIN CODE

अनुप्रिया गोयनका  का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Anupriya Goenka Birthday and Family Background.)

अनुप्रिया गोयनका का जन्म 29 मई 1987 को कानपुर उत्तर प्रदेश भारत में हुआ था। अनुप्रिया गोयनका  का संबंध एक मारवाड़ी परिवार से है। इनके पिता का नाम  रविंद्र कुमार गोयनका और माता का नाम पुष्पा गोयनका है।  इनके पिता का अपना कपड़े का व्यवसाय है जबकि अनुप्रिया गोयनका  की माता हैं। अनुप्रिया गोयनका का एक भाई और 2 बहनें हैं परंतु उनका नाम ज्ञात नहीं।

अनुप्रिया गोयनका  की शैक्षणिक योग्यता। (Educational Qualification of Anupriya Goenka.)

अनुप्रिया गोयनका  की स्कूली शिक्षा  ज्ञान भारती स्कूल साकेत नई दिल्ली से हुई थी और स्कूली शिक्षा पूरी करने के पश्चात उन्होंने शहीद भगत सिंह कॉलेज नई दिल्ली में दाखिला ले लिया,  जहां से उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स की शिक्षा प्राप्त की। अनुप्रिया गोयनका ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली से  अभिनय के क्षेत्र में 1 महीने का कोर्स भी किया। 

Also Read  गीता त्यागी का संक्षिप्त जीवन परिचय। (Brief biography of Geeta Tyagi)

अनुप्रिया गोयनका की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal Information of Anupriya Goenka.)

वास्तविक नामअनुप्रिया गोयनका
अनुप्रिया गोयनका का उपनामज्ञात नहीं
अनुप्रिया गोयनका  का लोकप्रिय किरदार नर्स पूर्णा –  फिल्म  टाइगर जिंदा है वर्ष 2017
अनुप्रिया गोयनका  का जन्मदिन29 मई 1987
अनुप्रिया गोयनका की आयु35 वर्ष
अनुप्रिया गोयनका का जन्म स्थानकानपुर उत्तर प्रदेश भारत
अनुप्रिया गोयनका का मूल निवास स्थानदिल्ली भारत
अनुप्रिया गोयनका की राष्ट्रीयताभारतीय
अनुप्रिया गोयनका का धर्महिंदू
अनुप्रिया गोयनका की जातीयता मारवाड़ी
अनुप्रिया गोयनका की शैक्षणिक योग्यताबैचलर ऑफ कॉमर्स
अनुप्रिया गोयनका के स्कूल का नामज्ञान भारती स्कूल साकेत नई दिल्ली
अनुप्रिया गोयनका के कॉलेज का नामशहीद भगत सिंह कॉलेज नई दिल्ली
अनुप्रिया गोयनका का व्यवसायअभिनेत्री और मॉडल
अनुप्रिया गोयनका की  प्रति वेब सीरीज आय 20 लाख रूपए के लगभग 
अनुप्रिया गोयनका  की प्रति फिल्म आय 50 लाख रूपए 
अनुप्रिया गोयनका की कुल संपत्ति10 करोड़ रूपए से अधिक 
अनुप्रिया गोयनका की वैवाहिक स्थिति  अविवाहित

अनुप्रिया गोयनका का फिगर व  शारीरिक संरचना (Anupriya Goenka’s figure and body structure)

अनुप्रिया गोयनका की लंबाई5 फुट 7 इंच
अनुप्रिया गोयनका  का वजन 55 किलोग्राम
अनुप्रिया गोयनका का फिगरअप्पर 34 इंच,  कमर 28 इंच, लोअर 34 इंच 
अनुप्रिया गोयनका की आंखों का रंगगहरा बुरा
अनुप्रिया गोयनका के बालों का रंग  काला

अनुप्रिया गोयनका  का परिवार (Anupriya Goenka’s family)

अनुप्रिया गोयनकाके पिता का नामरविंद्र कुमार गोयनका
अनुप्रिया गोयनका की माता का नाम पुष्पा गोयनका
अनुप्रिया गोयनका के भाई का नाम1 भाई – नाम ज्ञात नहीं
अनुप्रिया गोयनका की बहनों का नाम2 बहनें – नाम ज्ञात नहीं

अनुप्रिया गोयनका का दक्षिण भारतीय फिल्मों में पदार्पण। (Anupriya Goenka’s debut in South Indian films.)

अपनी शिक्षा पूरी करने के पश्चात अनुप्रिया गोयनका  कॉल सेंटर में काम करके अपने करियर की शुरुआत की थी और  बाद में उन्होंने मुंबई में स्थानांतरित होने के पश्चात कॉर्पोरेट क्षेत्र में भी काम करना चाहा। परन्तु बाद में उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का निश्चय किया और प्रारम्भ में अनुप्रिया गोयनका ने वर्ष 2013 में यूपीए की सरकार के दौरान भारत निर्माण कैम्पेन के विज्ञापन में अभिनय भी किया| अनुप्रिया गोयनका ने रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित 24 एपिसोड्स की मिनी सीरीज़ से अभिनय के क्षेत्र में पदार्पण किया| 

Also Read  दिगांगना  सूर्यवंशी  का संक्षिप्त जीवन परिचय। (Brief life introduction of Digangana Suryavanshi)

वर्ष 2013 में ही अनुप्रिया गोयनका ने पवन वाडेयार द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म से दक्षिण भारतीय फिल्मों में पदार्पण किया| जिसमें उन्होंने मैरी का किरदार निभाया था| वर्ष 2014 में अनुप्रिया गोयनका ने माहि वी राघव द्वारा निर्देशित फिल्म पाठशाला में संध्या की भूमिका निभाई| 

अनुप्रिया गोयनका का बॉलीवुड में पदार्पण (Anupriya Goenka debut in Bollywood)

अनुप्रिया गोयनका ने वर्ष 2014 में समर शैख़ द्वारा निर्देशित कॉमेडी ड्रामा फिल्म बॉबी जासूस से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया,  जिसमें उन्होंने आफरीन का किरदार निभाया था| हालांकि इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री विद्या बालन थी| वर्ष 2016 में अनुप्रिया गोयनका ने राइट धवन द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म ढिशूम में जॉन अब्राहम, वरुण धवन,  साक़िब सलीम, जैकलीन फर्नेंडिस और अक्षय खन्ना के साथ काम किया| इस फिल्म में अनुप्रिया गोयनका ने अलिशका अय्यर का किरदार निभाया था| वर्ष 2017 में अनुप्रिया गोयनका ने अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म टाइगर ज़िंदा है में सलमान खान के साथ काम किया| इस फिल्म में इन्होने डॉक्टर पूर्णा का किरदार निभाया था| 

अनुप्रिया गोयनका का वेब सीरीज़ में पदार्पण  (Anupriya Goenka’s web series debut)

अनुप्रिया गोयनका ने वर्ष 2018 में नेट फ्लिक्स पर प्रसारित की जाने वाली लोकप्रिय वेब सीरीज़ सेक्रेड गेम्स में मेघा सिंह का किरदार निभा कर वेब सीरीज़ इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया| वर्ष 2019 में वह ZEE5 पर प्रसारित की जाने वाली वेब सीरीज़ अभय में कुणाल खेमू के साथ काम किया| जिसमें इन्होने सुप्रिया का किरदार निभाया था| वर्ष 2020 में अनुप्रिया गोयनका ने एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित की जाने वाली लोकप्रिय और बहुचर्चित वेब सीरीज़ आश्रम में अभय देओल के साथ काम किया| जिसमें इन्होने डॉक्टर नताशा का किरदार निभाया था| 

अनुप्रिया गोयनका की  प्रति वेब सीरीज आय 

20 लाख रूपए के लगभग 

अनुप्रिया गोयनका  की प्रति फिल्म आय 

50 लाख रूपए 

अनुप्रिया गोयनका की कुल संपत्ति

10 करोड़ रूपए से अधिक 

अनुप्रिया गोयनका का फिगर

अप्पर 34 इंच,  कमर 28 इंच, लोअर 34 इंच

Also Read  biography of Aditi Rao Hydari

error: Content is protected !!