बीना बैनर्जी को मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। बीना बैनर्जी का जन्म कोलकाता बंगाल में हुआ था। उन्होंने हिंदी सिनेमा में अधिकतर पत्नी, भाभी, मां, दादी नानी और सास के कैरक्टर किरदार निभाए हैं। बीना बैनर्जी ने वर्ष 1977 में रमेश तलवार द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म दूसरा आदमी से हिंदी सिनेमा में पदार्पण किया था। जिसमें उन्होंने बीना का किरदार ही निभाया था। वर्ष 1977 से 2022 तक वह 200 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं और लगभग सभी फिल्मों में उनके कैरेक्टर का नाम बीना ही रहा। बीना बैनर्जी केवल हिंदी ही नहीं बल्कि बंगाली फिल्मों में भी देखकर अभिनेत्री मानी जाती हैं। बिना बनर्जी का नाम हिंदी सिनेमा के साथ-साथ बंगाली फिल्मों में भी बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है।
बीना बैनर्जी का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Beena Banerjee’s birthday and her family background.)
बीना बैनर्जी का जन्म 19 फरवरी 1943 को भारत पाकिस्तान विभाजन से पूर्व कोलकाता बंगाल भारत में हुआ था। इनके पिता प्रदीप कुमार भी हिंदी सिनेमा के प्रारंभिक दौर के एक दिग्गज अभिनेता माने जाते हैं और उन्होंने हिंदी सिनेमा की कईं मूल्यवान फिल्मों में योगदान दिया है। इनका एक भाई है जिनका नाम देवीप्रसाद कुमार है। बीना बैनर्जी की दो बहनें हैं जिनके नाम रीना कुमार और मीना कुमार है।
बिना बनर्जी की शैक्षणिक योग्यता। (Educational Qualification of Beena Banerjee.)
बीना बैनर्जी के स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक योग्यता के विषय में कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।
बीना बैनर्जी की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal information of Beena Banerjee.)
वास्तविक नाम | बीना बैनर्जी |
उपनाम | बीना |
बीना बैनर्जी का जन्मदिन | 19 फरवरी 1943 |
बीना बैनर्जी की आयु | 79 वर्ष |
बीना बैनर्जी का जन्म स्थान | कोलकाता बंगाल भारत |
बीना बैनर्जी का मूल निवास स्थान | कोलकाता बंगाल भारत |
बीना बैनर्जी की राष्ट्रीयता | भारतीय |
बीना बैनर्जी का धर्म | हिंदू |
बीना बैनर्जी की शैक्षणिक योग्यता | ज्ञात नहीं |
बीना बैनर्जी के स्कूल का नाम | ज्ञात नहीं |
बीना बैनर्जी के कॉलेज का नाम | ज्ञात नहीं |
बीना बैनर्जी का व्यवसाय | अभिनेत्री |
बीना बैनर्जी की कुल संपत्ति | 20 करोड़ रूपए से अधिक |
बीना बैनर्जी की वैवाहिक स्थिति | सेपरेटेड |
बीना बैनर्जी की शारीरिक संरचना (Body Structure of Beena Banerjee)
बीना बैनर्जी की लंबाई | 5 फुट 3 इंच |
बीना बैनर्जी का वजन | 60 किलोग्राम |
बीना बैनर्जी का शारीरिक माप | अप्पर 32 इंच, कमर 28 इंच, लोअर 34 इंच |
बीना बैनर्जी की आँखों का रंग | काला |
बीना बैनर्जी के बालों का रंग | काला और सफेद |
बीना बैनर्जी का परिवार (Beena Banerjee’s family)
बीना बैनर्जी के पिता का नाम | प्रदीप कुमार ( अभिनेता) |
बीना बैनर्जी की माता का नाम | ज्ञात नहीं |
बीना बैनर्जी के भाई का नाम | देबीप्रसाद कुमार |
बीना बैनर्जी की बहनों के नाम | रीना कुमार और मीना कुमार |
बीना बैनर्जी के पति का नाम | अजॉय बिस्वास (फिल्म अभिनेता और निर्देशक) |
बीना बैनर्जी के बेटे का नाम | सिद्धार्थ बनर्जी ( सहायक निर्देशक) |
बीना बैनर्जी का हिंदी सिनेमा में पदार्पण। (Beena Banerjee’s debut in Hindi cinema.)
बीना बैनर्जी के पिता प्रदीप कुमार भी हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज अभिनेता रह चुके हैं इसलिए उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम की तलाश में अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ा परंतु कभी उनको मुख्य अभिनेत्री का किरदार भी नहीं मिलता उन्होंने अपने पूरे फिल्मी करियर में लगभग सभी कैरेक्टर रोल निभाए। बीना बैनर्जी ने वर्ष 1977 में रमेश तलवार द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म दूसरा आदमी से हिंदी सिनेमा में पदार्पण किया था। इस फिल्म में उनका नाम बीना ही था। वर्ष 1978 में उन्होंने राज कपूर द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा सुपरहिट फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में भी बीना की भूमिका ही निभाई थी जबकि इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री जीनत अमान थी और अभिनेता शशि कपूर थे।
वर्ष 1981 में उन्होंने राहुल रवैल द्वारा निर्देशित रोमांटिक सुपरहिट फिल्म लव स्टोरी में कुमार गौरव, विजेता पंडित, विद्या सिंहा, डैनी डेंजोंगपा, अमजद खान और अरुणा ईरानी के साथ काम किया। वर्ष 1985 में उन्होंने सुभाष घई द्वारा निर्देशित लीगल ड्रामा फिल्म मेरी जंग मेंडॉ दिनेश माथुर की पत्नी डॉक्टर आशा माथुर का किरदार निभाया था। जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता और अभिनेत्री अनिल कपूर तथा मीनाक्षी शेषाद्री थी। वर्ष 1986 में इन्होंने सुभाष घई द्वारा निर्देशित सुपरहिट फिल्म कर्मा में सुनील की पत्नी का किरदार निभाया था।
वर्ष 1988 में बीना बैनर्जी ने मंसूर खान द्वारा निर्देशित रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म कयामत से कयामत तक में राज की मां सरोज की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में भी इनके अभिनय की खूब तारीफ की गई थी। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता तथा अभिनेत्री आमिर खान और जूही चावला थी। वर्ष 1989 में इन्होंने यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म चांदनी में श्रीदेवी, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना के साथ काम किया।
वर्ष 1991 में बीना बैनर्जी ने राज ऐन सिप्पी द्वारा निर्देशित रोमांटिक एक्शन फिल्म सौगंध में सारंग की पत्नी शांति का किरदार निभाया था। यह अक्षय कुमार की बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू फिल्म थी। वर्ष 1993 में इन्होंने मुकुल आनंद द्वारा निर्देशित एपिक ड्रामा फिल्म खुदा गवाह में लक्ष्मी सेठी की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म भी सुपरहिट हुई और इस फिल्म में भी बिना बनर्जी के अभिनय को दर्शकों तथा क्रिटिक्स द्वारा खूब पसंद किया गया।
इसी प्रकार वीना बनर्जी ने कईं अन्य सुपरहिट फ़िल्मों जैसे कि शिवा वर्ष 1990, रखवाला वर्ष 1989, बंद दरवाजा वर्ष 1990, दीवाना मुझसा नहीं वर्ष 1990, दीवाने वर्ष 1991, खिलाड़ी वर्ष 1992, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी वर्ष 1994, अंजाम वर्ष 1994, बेवफा सनम वर्ष 1995, नसीब वर्ष 1997, अंखियों से गोली मारे वर्ष 2002, कोई मिल गया वर्ष 2003, बाबुल वर्ष 2006, राधेश्याम वर्ष 2022 आदि में भी विभिन्न किरदार निभाए|
बीना बैनर्जी का टेलीविजन धारावाहिक में पदार्पण (Television serial debut of )
वर्ष 2009 में बीना बैनर्जी ने कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले लोकप्रिय धारावाहिक उत्तरन में उमेद की पत्नी, वंश और वीर की माँ. युवराज और मेथी की दादी मां गुणवती बुंदेला का किरदार निभाया था। इस धारावाहिक में भी बिना बनर्जी के अभिनय को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। इस धारावाहिक के कुल 1597 एपिसोड वर्ष 2015 तक बनाए गए थे।
बीना बैनर्जी की कुल संपत्ति
20 करोड़ रूपए से अधिक
बीना बैनर्जी की वैवाहिक स्थिति
सेपरेटेड
Also Read Mahima Chowdhary biography