Dalljiet Kaur biography

दलजीत कौर  को मुख्य तौर पर भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। दलजीत कौर  का जन्म वर्ष 1982 में लुधियाना पंजाब में हुआ था। दलजीत कौर  ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और बाद में उन्होंने वर्ष 2004 में मंशा  धारावाहिक से बतौर अभिनेत्री टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया। वर्ष 2022 तक वह लगभग 25 धारावाहिकों में विभिन्न किरदार निभा चुकी है। जिनमें से सबसे अधिक लोकप्रिय था उन्हें कुलवधू,  इस प्यार को क्या नाम दूं?,  स्वरागिनी –  जोड़ें रिश्तों के सुर  और कयामत की रात धारावाहिकों से प्राप्त हुई थी। इसके अतिरिक्त वह टेलीविजन पर प्रसारित किए जाने वाले रिएलिटी शोज  जैसे कि सास वर्सेस बहू,  नच बलिए सीजन 4,  नचले वे  विद सरोज खान,  बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन 1 आदि। वर्ष 2019 में उन्होंने BOSS :  बाप ऑफ़ स्पेशल सर्विसेज  वेब सीरीज में भी काम किया। दलजीत कौर कईं  म्यूजिक वीडियोस में भी काम कर चुकी है।वर्ष 2004 में वह मिस पुणे  का खिताब भी जीत चुकी है और उसके पश्चात क्रीम ब्यूटी कॉन्टेस्ट में  मिस नेवी,  मिस मुंबई  और मिस महाराष्ट्र क्वीन के खिताब भी जीते।वर्ष 2009 में वह अपने पूर्व पति शालीन भनोट  के साथ  नच बलिए सीजन 4 की विजेता भी रह चुकी हैं।वर्ष 2018 में वह विश्व स्तरीय मैगजीन द प्लेटफार्म  के कवर पेज पर भी आ चुकी है और इस मैगजीन के कवर पेज पर आने वाली दलजीत कौर  पहली अभिनेत्री हैं। दलजीत कौर  के पसंदीदा अभिनेता आमिर खान,  सलमान खान और अक्षय कुमार है। दलजीत कौर  की पसंदीदा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा है। दलजीत कौर  को डांस करने और नई नई जगह पर घूमने का बहुत शौक है। वर्ष 2015 में दलजीत कौर ने  अपने पूर्व पति  शालीन भनोट के खिलाफ  दहेज प्रताड़ना और अटेम्प्ट टो मडर के तहत केस भी रजिस्टर करवाया था और इस घटना के पश्चात उन्होंने अपने पति से डाइवोर्स ले लिया था। दलजीत कौर  को इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स  फॉलो करते हैं।

Also Read  MOTI NAGAR DELHI PIN CODE

 दलजीत कौर  का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Dalljiet Kaur’s birthday and family background.)

 दलजीत कौर का जन्म 15 नवंबर 1982 को लुधियाना पंजाब भारत में हुआ था। वह एक आर्मी पारिवारिक पृष्ठभूमि से संबंध रखते हैं। दलजीत कौर  के पिता का नाम तो ज्ञात नहीं है परंतु यह आवश्यक है कि वह रिटायर्ड कर्नल हैं। दलजीत कौर  की माता का नाम प्रीतम कौर है। दलजीत कौर  की दो बहने हैं,  जिनके नाम जतिंदर कौर और अमृत ग्रोवर हैं। वह दोनों ही भारतीय सेना में ऑफिसर हैं।

 दलजीत कौर  की शैक्षणिक योग्यता। (Educational Qualification of Dalljiet Kaur.)

 दलजीत कौर के स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक योग्यता के विषय में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है| 

Also Read  CHENNAI KOLATHUR PIN CODE

 दलजीत कौर की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Dalljiet Kaur)

वास्तविक नामदलजीत कौर 
उपनामदीपा 
दलजीत कौर  का लोकप्रिय किरदारअंजलि –  धारावाहिक :  इस प्यार को क्या नाम दूं
दलजीत कौर  का जन्मदिन15 नवंबर 1982
दलजीत कौर  की आयु40 वर्ष
दलजीत कौर  का जन्म स्थानलुधियाना पंजाब भारत
दलजीत कौर  का मूल निवास स्थानलुधियाना पंजाब भारत
दलजीत कौर  की राष्ट्रीयताभारतीय
दलजीत कौर  का धर्मसिख 
दलजीत कौर  की शैक्षणिक योग्यताज्ञात नहीं
दलजीत कौर  के स्कूल का नामज्ञात नहीं
दलजीत कौर के कॉलेज का नाम ज्ञात नहीं 
दलजीत कौर  का व्यवसायअभिनेत्री
दलजीत कौर  की प्रति एपिसोड आय 50 हज़ार रूपए 
दलजीत कौर की वार्षिक आय 1.5 करोड़ रूपए से अधिक 
दलजीत कौर  की कुल संपत्ति 25 करोड़ रूपए से अधिक 
दलजीत कौर की वैवाहिक स्थितिडाइवोर्स
दलजीत कौर की वैवाहिक तिथि9 दिसंबर 2009
दलजीत कौर की डायवोर्स तिथिवर्ष 2015

 दलजीत कौर का फिगर व  बॉडी शेप (Dalljiet Kaur’s figure and body shape)

दलजीत कौर की लंबाई5 फुट 5 इंच
दलजीत कौर  का वजन55 किलोग्राम
दलजीत कौर  का फिगरअप्पर 34 इंच,  कमर 26 इंच, लोअर 34 इंच 
दलजीत कौर की आंखों का रंगकाला
दलजीत कौर  के बालों का रंगकाला

 दलजीत कौर  का परिवार (Dalljiet Kaur’s family)

दलजीत कौर के पिता का नामज्ञात नहीं ( रिटायर करना)
दलजीत कौर  की माता का नामप्रीतम कौर
दलजीत कौर  की बहनों का नामजतिंदर कौर और अमृत ग्रोवर 
दलजीत कौर के पूर्व पति का नामशालीन भनोट 
दलजीत कौर  के बेटे का नामजायदोन 

दलजीत कौर का भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण। (Dalljiet Kaur’s debut in Indian television serials.)

दलजीत कौर ने वर्ष 2004 में ज़ी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक मंशा से भारतीय टेलिविज़न धारावाहिकों मे पदार्पण किया था| जिसमे उन्होंने सहायक किरदार निभाया था| वर्ष 2005 में उन्होंने कैसा ये प्यार है में तनाज़ / टैनज़ी का किरदार निभाया था|वर्ष 2006 में उन्होंने सोनी चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक कुलवधू में नियति चौहान / नियति शौर्य सिंह राठोर का मुख्य किरदार निभाया| जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया| वर्ष 2007 में  दलजीत कौर ने स्टार वन पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक छूना है आसमाँ में शिखा सिंह का किरदार निभाया| इस धारावाहिक के 155 एपिसोड बनाए गए थे| 

Also Read  SHASTRI NAGAR PATNA BIHAR PIN CODE

 दलजीत कौर को सबसे अधिक लोकप्रियता वर्ष 2011 में इस प्यार को क्या नाम दूँ ? धारावाहिक से प्राप्त हुई थी, जिसमें उन्होंने अंजली सिंह राइज़दा का मुख्य किरदार निभाया था| इसके पश्चात 2015 में भी कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक स्वरागिनी – जोड़े रिश्तों के सुर में उन्होंने जानकी कटारिया गडोडिया का किरदार निभाया था| इस धारावाहिक के कुल 469 एपिसोड बनाए जा चुके हैं| 

वर्ष 2017 में मैथोलॉजीकल सीरीज़ माँ की शक्ति में उन्होंने देवी आदिशक्ति / काली का किरदार निभाया| वर्ष 2021 में वह स्टार भारत पर प्रसारित किए जाने वाले आधारवाहिक ससुराल गेंदा फूल में डॉ. अवनी सेहगल का किरदार भी निभा चुकी हैं| 

दलजीत कौर  का फिगर

अप्पर 34 इंच,  कमर 26 इंच, लोअर 34 इंच 

दलजीत कौर  की प्रति एपिसोड आय 

50 हज़ार रूपए 

दलजीत कौर की वार्षिक आय 

1.5 करोड़ रूपए से अधिक 

दलजीत कौर  की कुल संपत्ति 

25 करोड़ रूपए से अधिक 

दलजीत कौर की वैवाहिक तिथि

9 दिसंबर 2009

दलजीत कौर की डायवोर्स तिथि

वर्ष 2015

Also Read  biography of Kritika Kamra

error: Content is protected !!