Dia Mirza biography
Contents hide

दीया मिर्ज़ा  को मुख्य तौर पर मॉडलिंग और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। दीया मिर्ज़ा  का जन्म वर्ष 1981 को हैदराबाद आंध्र प्रदेश में हुआ था। दीया मिर्ज़ा  के पिता जर्मन मूल के निवासी हैं जबकि इनकी माता बंगाली मूल की भारतीय नागरिक हैं। दीया मिर्ज़ा  अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। दीया मिर्ज़ा  वर्ष 2,000  फेमिना मिस इंडिया,  फेमिना मिस इंडिया एशिया पेसिफिक वर्ष  2000,  मिस ब्यूटीफुल स्माइल मिस एशिया पेसिफिक वर्ष 2,000, मिस क्लोज़ आप स्माइल और मिस एवन के खिताब भी अपने नाम दर्ज करवा चुकी हैं। दीया मिर्ज़ा ने  वर्ष 1999 में बतौर डांसर एन स्वासा कतरे तमिल फिल्म से अभिनय के क्षेत्र में पदार्पण किया था। दीया मिर्ज़ा  वर्ष 2001 में  गौतम वासुदेव मैनन द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म  रहना है तेरे दिल में से  बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया। इस फिल्म में इन्होंने रीना मल्होत्रा का किरदार निभाया था। दीया मिर्ज़ा वर्ष 2022 तक  लगभग 43 फिल्मों में  विभिन्न किरदार निभा चुकी हैं। दीया मिर्ज़ा ने  बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ काम किया है।  अपनी पहली ही फिल्म से दीया मिर्ज़ा  बॉलीवुड इंडस्ट्री की मुख्य अभिनेत्रियों की सूची में शामिल हो गई थी। दीया मिर्ज़ा ने  वर्ष 2019 में  काफिर से वेब सीरीज इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया। वर्ष 2021 तक वह 3:00 वेब सीरीज में काम कर चुके हैं।  मॉडलिंग और अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए दीया मिर्ज़ा को कईं पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। दीया मिर्जा को उनके ट्विटर अकाउंट पर 5.1 फैंस फॉलो करते हैं।

Also Read  दिव्या अग्रवाल का संक्षिप्त जीवन परिचय| (Brief life introduction of Divya Agarwal)

दीया मिर्ज़ा  का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Dia Mirza’s birthday and her family background)

दीया मिर्ज़ा का जन्म 9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद आंध्र प्रदेश ( वर्तमान तेलंगाना) भारत में हुआ था। दीया मिर्ज़ा  के पिता  फ्रैंक हैण्डरिच जर्मन मूल के  ग्राफिक्स  और  इंडस्ट्रियल फेयर  डिजाइनर,  इंटीरियर डिजाइनर,  कलाकार और  आर्किटेक्ट है। दीया मिर्ज़ा की माता दीपा  बंगाली मूल की इंटीरियर डिजाइनर है। वह नशा मुक्ति के लिए समाज सेवा करती रहती है। दीया मिर्ज़ा  जब 4 वर्ष की थी तभी उनके माता-पिता का डिवोर्स हो गया था। उसके पश्चात दीया मिर्ज़ा  की माता ने  अहमद मिर्जा जो कि हैदराबाद में रहते थे से दूसरी शादी कर ली थी और उन्हीं का सर नेम दीया मिर्ज़ा इस्तेमाल करती हैं।   वर्ष 2004 में उनका देहांत हो गया था।

Also Read  VEERAGANUR PIN CODE

दीया मिर्ज़ा  की शैक्षणिक योग्यता। (Dia Mirza’s Educational Qualification.)

दीया मिर्ज़ा  की स्कूली शिक्षा विद्याराण्या  हाई स्कूल  और बाद में नासर गर्ल्स स्कूल खेतराबाद से हुई थी। दीया मिर्ज़ा ने स्टेनली जूनियर कॉलेज मे दाखिला देने के पश्चात अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी हैदराबाद में भी दाखिला लिया जहां से उन्होंने अपने  स्नातक की शिक्षा आर्टस में पूरी की।

दीया मिर्ज़ा की व्यक्तिगत जानकारी (Dia Mirza Personal Information)

वास्तविक नामदीया मिर्ज़ा 
उपनामज्ञात रहे
दीया मिर्ज़ा का लोकप्रिय किरदाररीना मल्होत्रा –  फिल्म  रहना है तेरे दिल में वर्ष 2001 
दीया मिर्ज़ा का जन्मदिन9 दिसंबर 1981
दीया मिर्ज़ा की आयु40 वर्ष
दीया मिर्ज़ा का जन्म स्थानहैदराबाद आंध्र प्रदेश भारत
दीया मिर्ज़ा का मूल निवास स्थानहैदराबाद आंध्र प्रदेश
दीया मिर्ज़ा की राष्ट्रीयताभारतीय
दीया मिर्ज़ा का धर्मपहले पिता  जर्मन कैथोलिक
दूसरे बिता  मुस्लिम
दीया मिर्ज़ा  हिंदू धर्म को मानती हैं
दीया मिर्ज़ा की शैक्षणिक योग्यताआर्ट्स में स्नातक 
दीया मिर्ज़ा का व्यवसायमॉडल,  अभिनेत्री,  फिल्म निर्माता और सोशल एक्टिविस्ट
दीया मिर्ज़ा की प्रति फिल्म आय 1 – 2 करोड़ रूपए 
दीया मिर्ज़ा ब्रांड एंडोर्समेंट पीस 30 -50 लाख रूपए 
दीया मिर्ज़ा की कुल संपत्ति16 करोड़ रूपए से अधिक 
दीया मिर्ज़ा की वैवाहिक स्थितिविवाहित
दीया मिर्ज़ा की वैवाहिक तिथिपहला विवाह –   8 अक्टूबर 2014 
 दूसरा विवाह  15 फरवरी 2021

दीया मिर्ज़ा  का फिगर व शारीरिक संरचना (Dia Mirza’s figure and body structure)

दीया मिर्ज़ा की लंबाई5 फुट 6 इंच
दीया मिर्ज़ा का वजन55 किलोग्राम
दीया मिर्ज़ा का फिगरअप्पर 33 इंच , कमर 27 इंच, लोअर 36 इंच 
दीया मिर्ज़ा की आंखों का रंग  गहरा भूरा
दीया मिर्ज़ा के बालों का रंगभूरा 

दीया मिर्ज़ा  का परिवार (Dia Mirza’s Family)

दीया मिर्ज़ाके पिता का नामफ्रैंक हैंड्रिच ( पहले पिता)
 अहमद मिर्ज़ा ( दूसरे पिता)
दीया मिर्ज़ा  की माता का नामदीपा मिर्ज़ा 
दीया मिर्ज़ा के भाई बहन का नामलागू नहीं
दीया मिर्ज़ा के पति का नामसाहिल संघा ( पहले पति –  वर्ष 2014 से 2019)
 वैभव रेखि ( दूसरे पति )
दीया मिर्ज़ा के बेटे का नामअवयान आज़ाद (जन्म मई 2021) 

दीया मिर्ज़ा का मॉडलिंग में पदार्पण। (Dia Mirza’s debut in modeling.)

दीया मिर्ज़ा  जब स्कूल में पढ़ा करती थी तभी उन्होंने नीरज मल्टीमीडिया स्टूडियो के साथ वक्त और मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव काम करना शुरू कर दिया था,  जिसके लिए उन्हें ₹5000 प्रति मासिक  वेतन दिया जाता था और उन्हीं दिनों दीया मिर्ज़ा ने  कई छोटी-बड़ी कंपनियों के लिए विज्ञापन में मॉडलिंग करना भी शुरू किया जैसे कि लिप्टन चाय, वॉल आइसक्रीम  और इमामी क्रीम आदि । वर्ष 2000 में दीया मिर्ज़ा ने  फेमिना मिस इंडिया कांटेस्ट के समय सेकंड रनर अप का खिताब भी जीता। इसके अलावा  वह  मिस ब्यूटीफुल स्माइल मिस एशिया पेसिफिक वर्ष 2,000  मिस क्लोजअप स्माइल  आदि  प्रतियोगिताओं में विजई रह चुकी है।

Also Read  MEMARI COLLEGE.BURDWAN PIN CODE

दीया मिर्ज़ा  का बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण। (Dia Mirza debut in Bollywood industry.)

दीया मिर्ज़ा ने  वर्ष 2001 में गौतम वासुदेव द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म रहना है तेरे दिल में से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया। इस फिल्म में उनके सह कलाकार आर माधवन, सैफ अली खान और अनुपम खेर आदि थे।  इस फिल्म में इन्होंने रीना मल्होत्रा का किरदार निभाया था। दीया मिर्ज़ा ने वर्ष 2002 में  पंकज पराशर द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म तुमको ना भूल पाएंगे में  सलमान खान और सुष्मिता सेन के साथ मुख्य अभिनेत्री  मुस्कान  का किरदार निभाया था। वर्ष 2018 में दीया मिर्ज़ा ने  राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित संजय दत्त के जीवन पर आधारित बायोग्राफिकल फिल्म संजू में  माल्या दत्त का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 586.85 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

इन फिल्मों के अतिरिक्त दीया मिर्ज़ा  अन्य कई सुपरहिट फिल्मों जैसे कि तुमसा नहीं देखा वर्ष 2004,  ब्लैकमेल वर्ष 2005,  परिणीता वर्ष 2005,  फिर हेरा फेरी वर्ष 2006,  लगे रहो मुन्ना भाई वर्ष 2006,  शूटआउट अट लोखंडवाला वर्ष 2,007,  कुर्बान वर्ष 2009,  थप्पड़ वर्ष 2020 आदि में भी विभिन्न किरदार निभा चुकी है।

दीया मिर्ज़ा  का वेब सीरीज इंडस्ट्री में पदार्पण। (Dia Mirza debut in web series industry.)

दीया मिर्ज़ा ने  वर्ष 2019 में  काफिर से वेब टेलीविजन सीरीज में पदार्पण किया। जिसमें इन्होंने कायनाज़ अख्तर का किरदार निभाया था।  इसके अलावा को है माइंड द मल्होत्राज़ 2019 और कॉल माय एजेंट : बॉलीवुड में भी अभिनय कर चुकी है।

दीया मिर्ज़ा का फिगर

अप्पर 33 इंच , कमर 27 इंच, लोअर 36 इंच

दीया मिर्ज़ा की प्रति फिल्म आय 

1 – 2 करोड़ रूपए 

दीया मिर्ज़ा ब्रांड एंडोर्समेंट पीस 

30 -50 लाख रूपए 

दीया मिर्ज़ा की कुल संपत्ति

16 करोड़ रूपए से अधिक 

दीया मिर्ज़ा की वैवाहिक स्थिति

 विवाहित

दीया मिर्ज़ा की वैवाहिक तिथि

 पहला विवाह –   8 अक्टूबर 2014 

 दूसरा विवाह  15 फरवरी 2021

Also Read  biography of Konkona Sen Sharma

error: Content is protected !!