Erica Fernandes Biography
Contents hide

एरिका फ़रनैनडिस को मुख्य तौर पर भारतीय टेलिविज़न धारावहिकों और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जानी जाती हैं| एरिका फ़रनैनडिस का जन्म वर्ष 1993 को मंगलोर कर्नाटक मे हुआ था| एरिका फ़रनैनडिस ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी | एरिका फ़रनैनडिस ने वर्ष वर्ष 2013 में ऐनथु ऐनथु ऐनथु तमिल फिल्म से दक्षिण भारतीय फिल्मों में पदार्पण किया | वर्ष 2017 तक एरिका फ़रनैनडिस 7 फिल्मों में काम कर चुकी हैं| एरिका फ़रनैनडिस ने वर्ष 2013 में द सूट लाइफ ऑफ कारन एण्ड कबीर धारावाहिक से टेलिविज़न धारावहिकों में भी पदार्पण किया | वर्ष 2021 तक वह 7 धारावाहिकों में भी विभिन्न किरदार निभा चुकी हैं| जिनमें से सबसे अधिक लोकप्रियता उन्हें कसौटी ज़िंदगी की और कुछ रंग प्यार के ऐसी भी : नई कहानी धारावाहिकों से प्राप्त हुई थी| एरिका फ़रनैनडिस अपनी सुंदरता , दिलकश अदाओं और अभिनय से किसी का भी मन मोह लेती हैं | एरिका फ़रनैनडिस 4 म्यूजिक वीडियोज़ में भी काम कर चुकी हैं| एरिका फ़रनैनडिस को उनके ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर 131.4 K फैन्ज़ फॉलो करते हैं| एरिका फ़रनैनडिस अपने मॉडलिंग करियर के दौरान बॉम्बे टाइम्स फ्रेश फेस 2010 , पेंटालूनस फेमिना मिस फ्रेश फेस 2011 और पेंटालूनस फेमिना मिस महाराष्ट्र 2011 की विजेता भी रह चुकी हैं | एरिका फ़रनैनडिस को सिलाई करने , पेंटिंग करने और स्केच बनाने का बहुत शोक है| 

Also Read  SHASTHAMKOTTA KOLLAM PIN CODE

एरिका फ़रनैनडिस का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Erica Fernandes Birthday and Family Background.)

एरिका फ़रनैनडिस का जन्म 7 मई 1993 को मंगलौर कर्नाटक भारत में हुआ था। एरिका फ़रनैनडिस कोंकणी मंगलोरियन कैथोलिक फैमिली से संबंध रखती है। एरिका फ़रनैनडिस के पिता का नाम राल्फ फ़रनैनडिस और एरिका फ़रनैनडिस  की माता का नाम लवीना फ़रनैनडिस है। एरिका फ़रनैनडिस के बड़े भाई  का नाम जर्माइन  फ़रनैनडिस है।

एरिका फ़रनैनडिस की शैक्षणिक योग्यता । (Educational Qualification of Erica Fernandes.)

एरिका फ़रनैनडिस  की स्कूली शिक्षा होली क्रॉस हाई स्कूल कुर्ला मुंबई से हुई थी। उसके पश्चात उन्होंने सीज कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स से एक प्री-डिग्री कोर्स किया और कोर्स कंप्लीट करने के पश्चात उन्होंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त करने के लिए सेंट एंड्रयूज कॉलेज  बांद्रा  मुंबई में  दाखिला ले लिया परंतु मॉडलिंग में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया।

Also Read  BIJLI GHAR ROAD, AGRA PIN CODE

एरिका फ़रनैनडिस की व्यक्तिगत जानकारी।(Personal information of Erica Fernandes.)

वास्तविक नाम`एरिका फ़रनैनडिस
उपनामज्ञात नहीं
एरिका फ़रनैनडिस का लोकप्रिय किरदारसोनाक्षी बॉस – धारावाहिक :  कुछ रंग प्यार के ऐसे भी
एरिका फ़रनैनडिस का जन्मदिन7 मई 1993
एरिका फ़रनैनडिस की आयु29 वर्ष
एरिका फ़रनैनडिस का जन्म स्थानमंगलौर कर्नाटक भारत
एरिका फ़रनैनडिस का मूल निवास स्थानमंगलूर कर्नाटक भारत
एरिका फ़रनैनडिस की राष्ट्रीयताभारतीय
एरिका फ़रनैनडिस का धर्मकोंकणी मंगलोरियन  कैथोलिक ईसाई 
एरिका फ़रनैनडिस की शैक्षणिक योग्यताबैचलर ऑफ आर्ट्स ( ड्रॉपआउट)
एरिका फ़रनैनडिस के स्कूल का नामहोली क्रॉस हाई स्कूल कुर्ला मुंबई
एरिका फ़रनैनडिस के कॉलेज का नामसीज कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स मुंबई 
 सेंट एंड्रयूज कॉलेज मुंबई ( ड्रॉपआउट)
एरिका फ़रनैनडिस का व्यवसायमॉडल और अभिनेत्री
एरिका फ़रनैनडिस की प्रति एपिसोड आय 60 हज़ार रूपए 
एरिका फ़रनैनडिस की मासिक आय 20 लाख रूपए 
एरिका फ़रनैनडिस की ब्रैंड एंडोर्स्मेंट फीस 20 लाख रूपए से अधिक 
एरिका फ़रनैनडिस की कुल संपत्ति 24 करोड़ रूपए से अधिक 
एरिका फ़रनैनडिस की वैवाहिक  अविवाहित 

एरिका फ़रनैनडिस का फिगर व शारीरिक संरचना (Erica Fernandes figure and body composition)

एरिका फ़रनैनडिस की लंबाई 5 फुट 5 इंच 
एरिका फ़रनैनडिस का वज़न 55 किलोग्राम 
एरिका फ़रनैनडिस का फिगर अप्पर 32 इंच , कमर 26 इंच ,  लोअर 32 इंच 
एरिका फ़रनैनडिस की आँखों का रंग काला 
एरिका फ़रनैनडिस के बालों का रंग काला 

एरिका फ़रनैनडिस का परिवार (Erica Fernandes’s Family)

एरिका फ़रनैनडिस के पिता का नाम राल्फ फ़रनैनडिस
एरिका फ़रनैनडिस की माता का नाम लविना फ़रनैनडिस
एरिका फ़रनैनडिस के भी का नाम जर्माइन फ़रनैनडिस

एरिका फ़रनैनडिस का टेलिविज़न धारावाहिकों में पदार्पण | (Erica Fernandes Debut In Television Serials |)

एरिका फ़रनैनडिस ने अपने कारियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और मॉडलिंग इंडस्ट्री में कईं खिताब वह अपने नाम दर्ज करवा चुकी हैं | एरिका फ़रनैनडिस ने वर्ष 2013 में डिज़्नी चैनल इंडिया सिटकोण पर प्रसारित किए जाने वाले धारावहिक द सूट लाइफ ऑफ कारन एंड कबीर में सुप्रिया का किरदार निभाकर टेलिविज़न धारावाहिकों में पदार्पण किया था| उसके पश्चात एरिका फ़रनैनडिस ने सोनी चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में डॉ सोनाक्षी बॉस दीक्षित का किरदार निभाया था| जीसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया | वर्ष 2021 में एरिका फ़रनैनडिस ने इसी धारावाहिक के दूसरे भाग में भी यही किरदार निभाया | 

Also Read  SALUGARA WEST BENGAL PIN CODE

इसके अतिरिक्त एरिका फ़रनैनडिस ने वर्ष 2018 में स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावहिक कसौटी ज़िंदगी की में प्रेमा शर्मा बासु का किरदार निभाया | धारावहिकों में काम करने के अतिरिक्त वह टेलिविज़न रीऐलिटी शोज़ में भी बतौर काँटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं जैसे कि बॉक्स क्रिकेट लीग वर्ष 2016 और खतरा खतरा खतरा | 

एरिका फ़रनैनडिस का दक्षिण भारतीय फिल्मों में पदार्पण |  ( Erica Fernandes debut in South Indian films.)

एरिका फ़रनैनडिस ने ससी द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रीलर तमिल फिल्म ऐनथु ऐनथु ऐनथु से दक्षिण भारतीय फिल्मों में पदार्पण किया था| इस फिल्म में एरिका फ़रनैनडिस ने मंजरी का किरदार निभाया था| वर्ष 2014 में एरिका फ़रनैनडिस ने एक कन्नड फिल्म नीनंदाले, एक तमिल फिल्म विराट्टु और 2 तेलुगु फिल्मों गलिपतम और डेगा में भी काम किया | वर्ष 2015 में एरिका फ़रनैनडिस ने एम डी श्रीधर द्वारा निर्देशित कन्नड फिल्म में इशनया का और वर्ष 2017 में मीरा कथिरावन द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म विज़हइथिरु में क्रिस्टीना का किरदार निभाया था | 

एरिका फ़रनैनडिस का बॉलीवूड में पदार्पण | (Erica Fernandes debut in Bollywood |)

एरिका फ़रनैनडिस ने वर्ष 2014 में ही नीला मधब पांडा द्वारा निर्देशित फिल्म बबलू हैप्पी है से बॉलीवुड में भी पदार्पण किया था| इस फिल्म में इनके सह कलाकार साहिल आनंद, सुमित सूरी, रेहाना मल्होत्रा,  अनमोल पराशर , प्रीत कमाल, अनु चौधरी और परवीन दबस थे| 

एरिका फ़रनैनडिस का फिगर 

अप्पर 32 इंच , कमर 26 इंच ,  लोअर 32 इंच 

एरिका फ़रनैनडिस की प्रति एपिसोड आय 

60 हज़ार रूपए 

एरिका फ़रनैनडिस की मासिक आय 

20 लाख रूपए

एरिका फ़रनैनडिस की ब्रैंड एंडोर्स्मेंट फीस 

20 लाख रूपए से अधिक 

एरिका फ़रनैनडिस की कुल संपत्ति 

24 करोड़ रूपए से अधिक 

Also Read  biography of Mahi Gill

error: Content is protected !!