Gurdeep Kohli biography
Contents hide

गुरदीप कोहली को मुख्य तौर पर भारतीय टेलीविज़न धारावाहिकों के साथ साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है| गुरदीप कोहली ने वर्ष 2002 में स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक संजीवनी से टेलीविज़न इंडस्ट्री में पदार्पण किया था| वर्ष 2021 तक वह लगभग 18 धारावाहिकों में विभिन्न महत्वपूर्ण किरदार निभा चुकी हैं| जिनमे से सबसे अधिक लोकप्रियता उन्हें संजीवनी, सिन्दूर तेरे नाम का, बेस्ट ऑफ़ लक निक्की, दिया और बाती हम आदि धारावाहिकों से प्राप्त हुई थी| उन्होंने टेलेविज़न इंडस्ट्री के कईं बड़े कलाकारों के साथ काम किया है| वर्ष 2012 में उन्होंने राऊडी राठोड फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया| वर्ष 2023 तक उन्होंने केवल 2 फिल्मों में ही काम किया| गुरदीप कोहली के पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान हैं और उनका पसंदीदा गीत खलबली, ए आर रेहमान द्वारा है|  गुरदीप कोहली को खाना बनाने और डांस करने का बहुत शोक है| गुरदीप कोहली को इंस्टाग्राम पर 181 K फॉलोवर्स फॉलो करते हैं| गुरदीप कोहली की इंस्टाग्राम ID गुरदीप पुंज के नाम से है|  

Also Read  MUMBAI CST PIN CODE

 गुरदीप कोहली का जन्मदिन और उनकी पारीवारिक पृष्ठभूमि| (Birthday of Gurdeep Kohli and his family background.)

 गुरदीप कोहली का जन्म 30 जनवरी 1980 को पंजाब में रहने वाले एक सिख परिवार में हुआ था|  गुरदीप कोहली के माता – पिता के नाम और पारिवारिक पृष्ठभूमि के विषय में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है| गुरदीप कोहली के भाई बहन के विषय में भी कोई जानकारी नहीं मिलती| 

 गुरदीप कोहली की शैक्षणिक योग्यता | (Educational Qualification of Gurdeep Kohli |)

 गुरदीप कोहली के स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक योग्यता के विषय में भी कोई जानकारी नहीं मिलती है| 

 गुरदीप कोहली की व्यक्तिगत जानकारी| (Personal Information of Gurdeep Kohli.)

वास्तविक नाम गुरदीप कोहली 
उपनाम गुरदीप पुंज 
गुरदीप कोहली का लोकप्रिय किरदार डॉ जूही सिंह – धारावाहिक : संजीवनी 
गुरदीप कोहली का जन्मदिन 30 जनवरी 1980 
गुरदीप कोहली की आयु 42 वर्ष 
गुरदीप कोहली का जन्मस्थान पंजाब भारत 
गुरदीप कोहली का मूल निवास स्थान पंजाब भारत 
गुरदीप कोहली की राष्ट्रीयता भारतीय 
गुरदीप कोहली का धर्म सिख 
गुरदीप कोहली की शैक्षणिक योग्यता ज्ञात नहीं 
गुरदीप कोहली के स्कूल का नाम ज्ञात नहीं 
गुरदीप कोहली के कॉलेज का नाम ज्ञात नहीं 
गुरदीप कोहली का व्यवसाय मॉडल और अभिनेत्री 
गुरदीप कोहली की प्रति एपिसोड आय 45 हज़ार रूपए से अधिक 
गुरदीप कोहली की मासिक आय 10 लाख रूपए के लगभग  
गुरदीप कोहली वार्षिक आय 1 . 4 करोड़ रूपए के लगभग 
गुरदीप कोहली की कुल सम्पत्ति 40 करोड़ रूपए के लगभग 
गुरदीप कोहली की वैवाहिक स्थिति विवाहित 
गुरदीप कोहली की वैवाहिक तिथि 10 दिसंबर 2006 

 गुरदीप कोहली का फिगर व बॉडी शेप (Gurdeep Kohli’s figure and body shape)

गुरदीप कोहली की लम्बाई 5 फ़ीट 5 इंच 
गुरदीप कोहली का वज़न 55 किलोग्राम 
गुरदीप कोहली का फिगर अप्पर 34 इंच, कमर 27 इंच, लोअर 36 इंच
गुरदीप कोहली की आँखों का रंग काला 
गुरदीप कोहली के बालों का रंग काला 

 गुरदीप कोहली का परिवार (Gurdeep Kohli’s Family)

गुरदीप कोहली के पिता का नाम ज्ञात नहीं 
गुरदीप कोहली की माता का नाम ज्ञात नहीं 
गुरदीप कोहली के भाई बहन का नाम ज्ञात नहीं 
गुरदीप कोहली के पति का नाम अर्जुन पुंज ( टेलीविज़न अभिनेता)
गुरदीप कोहली की बेटी का नाम मेहर पुंज ( जन्म 2010 ) 
गुरदीप कोहली के बेटे का नाम माहिर पुंज ( जन्म 2015 )

 गुरदीप कोहली का भारतीय टेलीविज़न धारावाहिकों में पदार्पण| (Gurdeep Kohli Debut in Indian Television Serials.)

गुरदीप कोहली ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी| प्रारम्भ में उन्होंने बहुत सी कंपनियों के लिए विज्ञान में मॉडलिंग की जैसे कि – Ponds Cream, ICICI Bank, Baazee.com, Cadbury’s , Ariel और Nestle  आदि | वह मशहूर गायिका फाल्गुनी पाठक के एक गीत “हाय रे मेरे हुई गुलाबी” में भी मॉडलिंग कर चुकी हैं| गुरदीप कोहली ने वर्ष 2002 में स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक संजीवनी : अ मेडिकल बून से भारतीय टेलीविज़न धारावाहिकों में पदार्पण किया| जिसमे इन्होने मोहनीश बेहल, मिहिर मिश्रा, इरावती हरषे आदि के साथ डॉ जूही सिंह का किरदार निभाया| वर्ष 2005 में उन्होंने ज़ी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक सिन्दूर तेरे नाम का में वेदिका अग्रवाल का मुख्य किरदार निभाया था| इस धारावाहिक के कुल ५२१ एपिसोड बनाय गए थे|  

Also Read  SRINIVASAPURA PIN CODE

वर्ष 2007 में गुरदीप कोहली ने सोनी चैनल पर प्रसारित किए जानी वाले धारावाहिक दुर्गेश नंदिनी में पवन खन्ना की माँ का किरदार निभाया था| इसी वर्ष उन्होंने भाबी धारावाहिक में गीतांजली सभरवाल का किरदार भी निभाया| इस धारावाहिक के कुल 1328 एपिसोड बनाय गए थे| वर्ष 2008 में वह ज़ी टीवी पर प्रासारित किए जाने वाले धारावाहिक कसम से में भी काम कर चुकी हैं| 

गुरदीप कोहली ने वर्ष 2014 में  स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले लोकप्रिय धारावाहिक दीया और बाती हम में  माया  की भूमिका निभाई थी। इस धारावाहिक के कुल 1487 एपिसोड बनाए जा चुके हैं। इस धारावाहिक की मुख्य अभिनेत्री तथा अभिनेता दीपिका सिंह और अनस राशिद थे। वर्ष 2018 में वह कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक दास्तान ए मोहब्बत :  सलीम अनारकली में  जोधाबाई का किरदार भी निभा चुकी है। इस धारावाहिक में सलीम का किरदार शहीर शेख़ ने और अनारकली का किरदार सोनारिका भदोरिया ने निभाया था। वर्ष 2019 में उन्होंने संजीवनी 2  धारावाहिक में भी डॉक्टर जूही सिंह का लोकप्रिय किरदार निभाया।

Also Read  SUSHANT LOK PHASE 1 SECTOR 43 GURGAON PIN CODE

गुरदीप कोहली  का बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण। (Gurdeep Kohli Debut in Bollywood Industry.)

गुरदीप कोहली  ने वर्ष 2012 में प्रभु देवा द्वारा निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म राउडी राठौर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। जिसमें उन्होंने रजिया खान का किरदार निभाया था। जबकि इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार थे। वर्ष 2019 मेंगुरदीप कोहली ने  पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में  अनामिका बानी का किरदार भी निभाया।

गुरदीप कोहली का फिगर 

अप्पर 34 इंच, कमर 27 इंच, लोअर 36 इंच

गुरदीप कोहली की प्रति एपिसोड आय 

45 हज़ार रूपए से अधिक 

गुरदीप कोहली की मासिक आय 

10 लाख रूपए के लगभग  

गुरदीप कोहली वार्षिक आय 

1 . 4 करोड़ रूपए के लगभग 

गुरदीप कोहली की कुल सम्पत्ति 

40 करोड़ रूपए के लगभग 

गुरदीप कोहली की वैवाहिक तिथि 

10 दिसंबर 2006 

Also Read  biography of Shefali Shah

error: Content is protected !!