Hiba Nawab biography

 हिबा नवाब  को मुख्य तौर पर भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है।  हिबा नवाब का जन्म वर्ष 1996 में बरेली उत्तर प्रदेश में हुआ था। हिबा नवाब  एक मुस्लिम परिवार से संबंध रखती है।  हिबा नवाब ने वर्ष 2008 में बतौर बाल कलाकार भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था। वर्ष 2013 में उन्होंने क्रेज़ी स्टूपिड इश्क  धारावाहिक में अनुष्का अटवाल उर्फ पंपी का किरदार निभाया। वर्ष 2022 तक  वह  लगभग लगभग 11 धारावाहिकों में विभिन्न किरदार निभा चुकी है। वर्ष 2021 से 2022 तक वह कई मशहूर गायकों के साथ म्यूजिक वीडियोस में भी काम कर चुकी है। हिबा नवाब को सेल्फी लेने का बहुत शौक है,  उनका कोई भी दिन सेल्फी लिए बगैर नहीं गुजरता। हिबा नवाब  को गहनों से एलर्जी है इसलिए वहां शूटिंग के दौरान भी  किसी तरह के गहने नहीं पहनती हैं। वर्ष 2016 में मेरी सासू मां धारावाहिक की शूटिंग के दौरान हिबा नवाब  की सह कलाकार आंचल खुराना ने एंटरटेनमेंट पोर्टल पर  यह बात कही कि पर्ल और हिबा के बीच  बहुत नज़दीकियां बन रही है और यह सेट पर शूटिंग के लिए सही नहीं है। जब यह बात हिबा नवाब  तक पहुंची तो वह तुरंत आंचल खुराना के केबिन में जाकर उनके साथ गाली गलौज करने लगे और जब आंचल खुराना ने भी जवाबी कार्रवाई की तो  मामला और बिगड़ गया। इनकी लड़ती हुई लड़ाई को बंद करने के लिए डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को बीच में आकर 16 करवानी पड़ी। हिबा नवाब  का पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान है। हिबा नवाब  को खाने में समोसा,  जलेबी,  राजमा चावल,  मुगलाई कुइज़िन  और चॉकलेट पसंद है।  हिबा नवाब को इंस्टाग्राम पर 1.9  मिलियन से अधिक फॉलोअर्स फॉलो करते हैं।

Also Read  SAHARA STATES JANKIPURAM LUCKNOW PIN CODE

 हिबा नवाब  का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Hiba Nawab’s birthday and family background.)

 हिबा नवाब  का जन्म 14 नवंबर 1996 को बरेली उत्तर प्रदेश में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। हिबा नवाब  के पिता का नाम डॉक्टर नवाब फिरोज अली है। हिबा नवाब  की माता और भाई बहन के विषय में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हिबा नवाब को खुद को शीशे में देख कर बातें करना अच्छा लगता है। हिबा नवाब  की पारिवारिक पृष्ठभूमि के विषय में कोई अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

 हिबा नवाब  की शैक्षणिक योग्यता। (Hiba Nawab’s Educational Qualification.)

 हिबा नवाब  के स्कूल और कॉलेज के विषय में कोई जानकारी नहीं मिलती केवल इतनी ही जानकारी उपलब्ध है कि उन्होंने कॉरेस्पोंडेंस माध्यम से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है।बचपन में हिबा नवाब  लॉयर बनना चाहती थी  परंतु बड़ी होने तक अभिनय के क्षेत्र में उनका रुझान बढ़ता गया और उन्होंने इसी में अपना करियर बनाने का निश्चय किया।

Also Read  IDPL, CHINTAL, HYDERABAD PIN CODE

 हिबा नवाब  की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal Information of Hiba Nawab.)

वास्तविक नामहिबा नवाब 
हिबा नवाब  का उपनामहिबू 
हिबा नवाब का लोकप्रिय किरदारअमाया – धारावाहिक:  तेरे शहर में
हिबा नवाब  का जन्मदिन14 नवंबर 1996
हिबा नवाब  की आयु26 वर्ष
हिबा नवाब  का जन्म स्थानबरेली उत्तर प्रदेश भारत
हिबा नवाब  का मूल निवास स्थानबरेली उत्तर प्रदेश भारत
हिबा नवाब  की राष्ट्रीयताभारतीय
हिबा नवाब  का धर्मइस्लाम 
हिबा नवाब   की शैक्षणिक योग्यतास्नातक ( कॉरेस्पोंडेंस) 
हिबा नवाब के स्कूल का नामज्ञात नहीं
हिबा नवाब  के कॉलेज गानाज्ञात नहीं
हिबा नवाब  का व्यवसायअभिनेत्री और मॉडल
हिबा नवाब  की प्रति एपिसोड आय 35 हज़ार रूपए 
हिबा नवाब की मासिक आय 5 लाख रूपए 
हिबा नवाब की कुल संपत्ति10 करोड़ रूपए से अधिक 
हिबा नवाब की वैवाहिक स्थितिअविवाहित

 हिबा नवाब  का फिगर व  बॉडी शेप (Hiba Nawab’s figure and body shape)

हिबा नवाब की लंबाई 5 फुट 5 इंच
हिबा नवाब  का वजन51 किलोग्राम
हिबा नवाब  का फिगरअप्पर  33 इंच,  कमर 26 इंच, लोअर 34 इंच 
हिबा नवाब की आंखों का रंगकाला 
हिबा नवाब  के बालों काभूरा 

 हिबा नवाब  का परिवार (Hiba Nawab’s family)

हिबा नवाब के पिता का नामडॉक्टर नवाब फिरोज अली
हिबा नवाब  की माता का नामज्ञात नहीं
हिबा नवाब  के भाई का नामज्ञात नहीं
हिबा नवाब  की बहन का नामज्ञात नहीं

 हिबा नवाब  का भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण। (Hiba Nawab’s debut in Indian television serials.)

 हिबा नवाब बचपन में लॉयर बनना चाहती थी परंतु बाद में उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का फैसला किया और वर्ष 2008 में स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक Ssshhhh…. Koi Hai से  अभिनय के क्षेत्र में पदार्पण किया। इस धारावाहिक में इन्होंने डॉली का  बाल किरदार निभाया था। इसी वर्ष उन्होंने ज़ी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक सात फेरे :  सलोनी का सफर में भी  बतौर बाल कलाकार श्वेता सिंह का किरदार निभाया। वर्ष 2008 में हिबा नवाब ने  सब चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक लो हो गई पूजा इस घर की में भी  बतौर बाल कलाकार काम किया।

Also Read  LABBIPET VIJAYAWADA PIN CODE

 हिबा नवाब  ने वर्ष 2013 में चैनल वी  पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक क्रेज़ी स्टूपिड इश्क में  बतौर अभिनेत्री काम किया। जिसमें इन्होंने अनुष्का अव्वल उर्फ पंपी  का किरदार निभाया था। इस धारावाहिक में इनके सह कलाकार विशाल वशिष्ठ,  हर्ष राजपूत और अनेरी वजानी थी।  हिबा नवाब को मुख्य पहचान और सबसे अधिक लोकप्रियता वर्ष 2015 में स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक तेरे शहर में से प्राप्त हुई थी। जिसमें इन्होंने अमाया माथुर का किरदार निभाया था। इस धारावाहिक के कुल 222  एपिसोड बनाए गए थे। 

वर्ष 2016 में हिबा नवाब ने  मेरी सासू मां  धारावाहिक में परी सिन्हा का किरदार निभाया था,  जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। हिबा नवाब  को दूसरी बार सबसे अधिक लोकप्रियता वर्ष 2018 में  सोनी  सब चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक जीजाजी छत पर है  से प्राप्त हुई थी। इस धारावाहिक में इन्होंने इलायची बंसल खुराना का किरदार निभाया था। इस धारावाहिक के कुल 552 एपिसोड बनाए जा चुके हैं। जीजाजी छत पर है धारावाहिक के लिए वर्ष 2019 में हिबा नवाब को  सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री कॉमिक रोल  इंडियन टेली अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया।

 हिबा नवाब  का फिगर

अप्पर  33 इंच,  कमर 26 इंच, लोअर 34 इंच 

 हिबा नवाब  की प्रति एपिसोड आय 

35 हज़ार रूपए 

हिबा नवाब की मासिक आय 

5 लाख रूपए 

हिबा नवाब की कुल संपत्ति

10 करोड़ रूपए से अधिक 

Also Read  biography of Shubhangi Atre

error: Content is protected !!