Hina Khan biography

हिना खान को मुख्य तौर पर बॉलीवुड और  भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। हिना खान का जन्म वर्ष 1987 को श्रीनगर जम्मू कश्मीर भारत में हुआ था।  हिना खान अपनी सुंदरता,  मनमोहक अदाओं से किसी का भी मन मोह लेती है। हिना खान ने भले ही भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की परंतु बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी उनकी अच्छी पकड़ और पहचान है।हिना खान के ट्विटर एकाउंट पर 925.7K  फैंस उन्हें फॉलो करते हैं। हिना खान ने वर्ष 2008 में बतौर गायिका भारतीय सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल से  भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। रियलिटी शो में वह टॉप 30  कंटेस्टेंट  तक रही। वर्ष 2020 तक हिना खान ने कुल मिलाकर लगभग 7 धारावाहिकों और रियलिटी शोस में हिस्सा लिया, जिनमें से सबसे अधिक उपलब्धि और लोकप्रियता उन्हें  वर्ष 2009 में यह रिश्ता क्या कहलाता है धारावाहिक से प्राप्त हुई थी। जिसमें उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया था। वर्ष  2020 में हिना खान विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म हैक्ड से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था।  इस फिल्म में उन्होंने समीरा खन्ना का किरदार निभाया था। वर्ष 2021 तक उन्होंने मात्र पांच फिल्मों में ही काम किया है। अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए हिना खान को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

Also Read  PATNA M C HOSPITAL, PATNA PIN CODE

 हिना खान का जन्मदिन और उनके पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Hina Khan Birthday and Family Background.)

हिना खान का जन्म 2 अक्टूबर 1987 को श्रीनगर जम्मू कश्मीर में रहने वाले एक कश्मीरी मुस्लिम परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम असलम खान है। हिना खान की माता के नाम के विषय में जानकारी नहीं मिलती। हिना खान का एक छोटा भाई भी है जिनका नाम आमिर खान है। हिना खान के भाई आमिर खान ट्रैवल एजेंसी कंपनी के मालिक हैं।

 हिना खान  की शैक्षणिक योग्यता। (Educational Qualification of Hina Khan.)

हिना खान के स्कूली शिक्षा और स्कूल के विषय में जानकारी नहीं मिलती परंतु उनके उच्च शिक्षा के विषय में यह जानकारी प्राप्त है कि उन्होंने कर्नल सेंट्रल एकेडमी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट गुड़गांव से एमबीए की शिक्षा प्राप्त की है।यह रिश्ता क्या कहलाता है धारावाहिक में काम करने से पहले हिना खान ने अमरदीप झा एक्टिंग स्कूल से दो हफ्तों तक क्रैश कोर्स भी किया था।

हिना खान  की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Hina Khan)

वास्तविक नामहिना खान
उपनामज्ञात नहीं
हिना खान का लोकप्रिय किरदारअक्षरा –  धारावाहिक : यह रिश्ता क्या कहलाता है
हिना खान का जन्मदिन2 अक्टूबर 1987
हिना खान  की आयु35 वर्ष
हिना खान का जन्म स्थानश्रीनगर जम्मू कश्मीर भारत
हिना खान का मूल निवास स्थानश्रीनगर जम्मू कश्मीर भारत
हिना खान की राष्ट्रीयताभारतीय
हिना खान का धर्मइस्लाम
हिना खान की शैक्षणिक योग्यतामास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
हिना खान के स्कूल का नामज्ञात नहीं
हिना खान के कॉलेज का नामकर्नल सेंट्रल एकेडमी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट गुड़गांव
हिना खान का व्यवसायअभिनेत्री
हिना खान  की प्रति एपिसोड आय 2.25 लाख रूपए 
हिना खान की कुल संपत्ति52  करोड़  रुपए से  अधिक
हिना खान  की वैवाहिक स्थितिअविवाहित

हिना खान  का फिगर व  शारीरिक संरचना (Hina Khan figure and body structure)

हिना खान की लंबाई 5 फुट 4 इंच
हिना खान  का वजन55 किलोग्राम
हिना खान का फिगरअप्पर 34, इंच कमर 28, इंच लोअर 34 इंच
हिना खान की आंखों का रंगगहरा भूरा 
हिना खान के बालों का रंगकाला

हिना खान  का परिवार (Hina khan family)

हिना खान के पिता का नामअसलम खान 
हिना खान  की माता का नामज्ञात नहीं
हिना खान  के भाई का नामआमिर खान ( ट्रैवल एजेंसी के मालिक)

हिना खान  का भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में पदार्पण। (Hina Khan debut in Indian television industry.)

प्रारंभ में हिना खान  जर्नलिस्ट बनना चाहती थी,  कुछ समय के पश्चात उन्होंने एयर होस्टेस बनने के लिए भी कोर्स में अप्लाई किया था लेकिन मलेरिया होने के कारण वह उसको उसको समय पर ज्वाइन नहीं कर पाई।  बाद में उन्होंने सिंगिंग में अपना करियर बनाने के लिए लोकप्रिय रियलिटी शो इंडियन आइडल में ऑडिशन दिया। वर्ष 2008 में हिना खान ने सोनी चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आईडल से भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में बतौर कंटेस्टेंट पदार्पण किया। इस रियलिटी शो में वह टॉप  30  कंटेस्टेंट तक बनी रही। उनकी सुंदरता और फिगर को देखते हुए कुछ समय के पश्चात उन्हें टेलीविजन इंडस्ट्री से अभिनय के प्रस्ताव आने लगे।अभिनय में अपना करियर बनाने से पहले हिना खान अमरदीप झा एक्टिंग स्कूल से अभिनय का दो हफ्तों का क्रैश कोर्स किया और उसके पश्चात  वर्ष 2009 में हिना खान ने स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले लोकप्रिय धारावाहिक यह रिश्ता क्या कहलाता है से अभिनय के क्षेत्र में पदार्पण किया। इस धारावाहिक में उन्होंने अक्षरा महेश्वरी सिंघानिया का मुख्य किरदार निभाया था। जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। वर्ष 2018 में हिना खान ने कसौटी जिंदगी की धारावाहिक में कमालिका चौबे बासु का भी किरदार निभाया।

Also Read  सनाया ईरानी  का संक्षिप्त जीवन परिचय। (Brief biography of Sanaya Irani)

वर्ष 2017 में हिना खान ने कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले रियलिटी शो फियर फैक्टर :  खतरों के खिलाड़ी पेन इन स्पेन  सीजन 3  में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया और इस रियलिटी शो में वह फर्स्ट रनर अप रही। वर्ष 2017 में ही हिना खान ने बहुत चर्चित और लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया और इस  रियलिटी शो में भी वह फर्स्ट रनर अप रही।

हिना खान का बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण। (Hina Khan debut in Bollywood industry.)

वर्ष 2020 में हिना खान ने विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म हैक्ड  से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। इस फिल्म में उन्होंने समीरा खन्ना का मुख्य किरदार निभाया था। इस फिल्म के अलावा वर्ष 2020 में उन्होंने  एक शार्ट फिल्म स्मार्टफोन में  सुमन, अनलॉक में सुहानी और विशलिस्ट में शालिनी का किरदार निभाया था।  वर्ष 2021 में हिना खान ने लाइन्ज़ फिल्म में नाजिया का किरदार भी निभाया।

Also Read  SHASTRI CIRCLE, JODHPUR PIN CODE

हिना खान  के अवार्ड और सम्मान। (Hina Khan Awards and Honors.)

 वर्ष 2009  सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री इंडियन टेलिविजन अकैडमी अवॉर्ड धारावाहिक यह रिश्ता क्या कहलाता है

 वर्ष 2009 सर्वश्रेष्ठ फ्लैश न्यू फेस फीमेल इंडियन टेली अवॉर्ड्स धारावाहिक यह रिश्ता क्या कहलाता है

 वर्ष 2010 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री इंडियन टेली अवॉर्ड्स धारावाहिक यह रिश्ता क्या कहलाता है

 वर्ष 2015 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पॉपुलर इंडियन टेलिविजन अकैडमी अवॉर्ड्स धारावाहिक यह रिश्ता क्या कहलाता है

 वर्ष 2019 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री नेगेटिव रोल फीमेल इंडियन टेली अवॉर्ड्स धारावाहिक कसौटी जिंदगी की

 वर्ष 2019 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री नेगेटिव रोल  इंडियन टेली अवॉर्ड्स धारावाहिक कसौटी जिंदगी की

 वर्ष 2019 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री नेगेटिव रोल गोल्ड अवॉर्ड्स धारावाहिक कसौटी जिंदगी की

हिना खान  की प्रति एपिसोड आय 

2.25 लाख रूपए 

हिना खान की कुल संपत्ति

52  करोड़  रुपए से  अधिक

हिना खान  की वैवाहिक स्थिति

अविवाहित

Also Read  biography of Deepika Amin

error: Content is protected !!