Kashmira Irani biography
Contents hide

 कश्मीरा ईरानी को मुख्य तौर पर भारतीय टेलीविज़न धारावाहिकों और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है| कश्मीरा ईरानी  का जन्म वर्ष 1986 को पुणे महाराष्ट्र में हुआ था। कश्मीरा ईरानी  ने वर्ष 2007 में  अंबर धारा धारावाहिक से भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था। वर्ष 2022 तक वह लगभग 11 धारावाहिकों में विभिन्न महत्वपूर्ण किरदार निभा चुकी है। जिनमें से सबसे अधिक लोकप्रियता उन्हें अंबर धारा और धर्मशास्त्र धारावाहिकों से प्राप्त हुई थी। वर्ष 2010 में उन्होंने ज़ंगूरा फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया था। वर्ष 2022 तक वह लगभग 4 फिल्मों में काम कर चुकी हैं| कश्मीरा ईरानी को डांस, ड्राइविंग करने और किताबें पढ़ने का खूब शौक है|  कश्मीरा ईरानी के पसंदीदा अभिनेता सलमान खान और पसंदीदा अभिनेत्री कंगना राणावत है। कश्मीरा ईरानी  के पसंदीदा निर्देशक राजकुमार हिरानी है। कश्मीरा ईरानी  ने 17 वर्ष की आयु से ही अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बना दिया था परंतु अभिनय के क्षेत्र में आने से पहले वह अपनी कज़न के साथ फ़ैशन डेसाईनिंग फर्म में असिस्टेंट स्टाइलिस्ट हुआ करती थी| कश्मीरा ईरानी सलमान खान की बहन अर्पिता खान के करीबी दोस्त हैं। उनकी अंग्रेजी तथा पंजाबी भाषा में अच्छी पकड़ है। जब वह अभिनय के क्षेत्र में आए तो उन्हें हिंदी बोलने में बहुत मुश्किल होती थी। हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ बनाने के लिए उन्होंने खूब मेहनत की|  वह नीरज काबी को  अपना मेंटर मानती है। कश्मीरा ईरानी को इंस्टाग्राम पर 101 K से अधिक फॉलोवर्स फॉलो करते हैं| 

Also Read  Nomos Watches: The Epitome of Classy Minimalist Themed Timepieces

 कश्मीरा ईरानी का जन्मदिन और उनकी पारीवारिक पृष्ठभूमि| (Birthday of Kashmira Irani and her family background.)

 कश्मीरा ईरानी का जन्म 25 जुलाई 1986 को पुणे महाराष्ट्र में हुआ था।वह पारसी परिवार से संबंध रखती हैं|  कश्मीरा ईरानी के पिता का नाम तो ज्ञात नहीं है परंतु उनकी माता का नाम अमृता ईरानी है। कश्मीरा ईरानी  की एक बड़ी बहन है जिसका नाम यासमीन ईरानी है। उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि के विषय में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। 

कश्मीरा ईरानी  का स्कूल, कॉलेज और  शैक्षणिक योग्यता। (Kashmira Irani’s School, College and Educational Qualification.)

 कश्मीरा ईरानी के स्कूल के विषय में तो कोई जानकारी प्राप्त नहीं है परंतु उन्होंने स्नातक की शिक्षा मीठीबाई कॉलेज मुंबई से प्राप्त की है और उसके पश्चात अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए द ली  स्ट्रेसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट  न्यूयॉर्क से अभिनय के क्षेत्र में कोर्स किया।

Also Read  SHIVAJINAGAR BANGALORE PIN CODE

कश्मीरा ईरानी  की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal Information of Kashmira Irani.)

वास्तविक नामकश्मीरा ईरानी 
उपनामकैश, काशू , कैश्यु, नट और बावा 
कश्मीरा ईरानी का लोकप्रिय किरदारअंबर –  धारावाहिक :  अंबर धारा
कश्मीरा ईरानी  का जन्मदिन 25 जुलाई 1986
कश्मीरा ईरानी  की आयु36 वर्ष
कश्मीरा ईरानी  का जन्म स्थानपुणे महाराष्ट्र भारत
कश्मीरा ईरानी  का मूल निवास स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
कश्मीरा ईरानी  की राष्ट्रीयताभारतीय
कश्मीरा ईरानी  का धर्मपारसी
कश्मीरा ईरानी  की जातीयता ईरानी 
कश्मीरा ईरानी  की शैक्षणिक योग्यतास्नातक
 अभिनय के क्षेत्र में कोर्स
कश्मीरा ईरानी  के स्कूल का नामज्ञात नहीं
कश्मीरा ईरानी  के कॉलेज का नाममीठीबाई कॉलेज मुंबई
द ली  स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट न्यूयॉर्क
कश्मीरा ईरानी  का व्यवसायअभिनेत्री
कश्मीरा ईरानी की प्रति एपिसोड आय 40 हज़ार रूपए 
कश्मीरा ईरानी  की मासिक आय10 लाख रूपए से अधिक 
कश्मीरा ईरानी की वार्षिक आय 1.2 करोड़ रूपए से अधिक 
कश्मीरा ईरानी  की कुल संपत्ति 10 करोड़ रूपए से अधिक 
कश्मीरा ईरानी की वैवाहिक स्थितिअविवाहित 

कश्मीरा ईरानी का फिगर व बॉडी शेप (Kashmira Irani’s figure and body shape)

कश्मीरा ईरानी की लंबाई 5 फुट 3 इंच
कश्मीरा ईरानी  का वज़न 55 किलोग्राम
कश्मीरा ईरानी का फिगर अप्पर 34 इंच, कमर 26 इंच, लोअर 34 इंच 
कश्मीरा ईरानी की आँखों का रंग भूरा 
कश्मीरा ईरानी के बालों का रंग भूरा 

कश्मीरा ईरानी का परिवार (Kashmira Irani family)

कश्मीरा ईरानी के पिता का नामज्ञात नहीं
कश्मीरा ईरानी  की माता का नामअमृता ईरानी
कश्मीरा ईरानी  की बड़ी बहन का नामयास्मीन ईरानी 

कश्मीरा ईरानी का भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण। (Kashmira Irani’s debut in Indian television serials.)

कश्मीरा ईरानी ने वर्ष 2007 में सोनी चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले लोकप्रिय धारावाहिक अंबर धारा से भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था। इस धारावाहिक में उन्होंने अंबर का मुख्य किरदार निभाया था। जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। वर्ष 2010 में उन्होंने सेवेन – द अश्मेधा प्रोफेसी  सुपरनैचुरल धारावाहिक में वार्य  विश्वामित्र की भूमिका भी निभाई| वर्ष 2015 में स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक दोस्ती यारियां मनमर्ज़ियाँ में भी काम कर चुकी हैं| जिसमे उन्होंने समायरा खन्ना का किरदार निभाया था| वर्ष 2022 से वह एक्शन थ्रिलर धारावाहिक  शूरवीर में काम कर रही हैं| इस धारावाहिक में वह साराह का किरदार निभा रही हैं| 

Also Read  BOPODI,PUNE PIN CODE

कश्मीरा ईरानी का बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण| (Kashmira Irani Debut in Bollywood Industry.)

कश्मीरा ईरानी ने वर्ष 2010 में  म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ज़ंगूरा – द जिप्सी प्रिन्स से  बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। इस फिल्म में उनकी अन्य कलाकार हुसैन कुवाजेरवाला, गौहर खाना और सदानंद पाटिल थे|इसके पश्चात वर्ष 2014 में उन्होंने राजकुमार हीरानी द्वारा निर्देशित ब्लॉकबस्टर फिल्में PK में एरियल डांसर की भूमिका निभाई थी| इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 769.8 करोड़ रूपए की कमाई की थी| इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार आमिर खान,  अनुष्का शर्मा,  सुशांत सिंह राजपूत, बोमन ईरानी और संजय दत्त थे| वर्ष 2017 में उन्होंने विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित वॉर ड्रामा फिल्म रंगून में ज़ेनोबा बिलिमोरिया की भूमिका निभाई थी| वर्ष 2019 में वह अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म भारत में सलमान खान के साथ भी काम कर चुकी हैं|इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 325 करोड़ रूपए की कमाई की थी| इस फिल्म में कश्मीरा ईरानी ने महक का क़िरदार निभाया था| 

कश्मीरा ईरानी का फिगर 

अप्पर 34 इंच, कमर 26 इंच, लोअर 34 इंच

कश्मीरा ईरानी की प्रति एपिसोड आय 

40 हज़ार रूपए 

कश्मीरा ईरानी  की मासिक आय

10 लाख रूपए से अधिक 

कश्मीरा ईरानी की वार्षिक आय 

1.2 करोड़ रूपए से अधिक 

कश्मीरा ईरानी  की कुल संपत्ति 

10 करोड़ रूपए से अधिक 

Also Read biography of Sulagna Panigrahi

error: Content is protected !!