Mallika Sherawat biography

मल्लिका शेरावत को मुख्य तौर पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है मल्लिका शेरावत बॉलीवुड इंडस्ट्री में बोल्ड सीनज़् और अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाति हैं| वह अपनी दिलकश अदाओं से किसी को भी अपना दीवाना बना लेती हैं| मल्लिका शेरावत का जन्म वर्ष 1976 को हरयाना में हुआ था| मल्लिका शेरावत ने वर्ष 2002 में तलट जानी द्वारा निर्देशित रोमेन्टीक फिल्म जीना सिर्फ मेरे लिए से बॉलीवुड में पदार्पण किया था परंतु उन्हें मुख्य पहचान वर्ष 2004 में मुकेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म मर्डर से प्राप्त हुई थी, जिसमे उन्होंने सिमरन सहगल का किरदार निभाया था| वर्ष 2002 से 2022 तक वह कुल मिलाकर अपने 20 वर्षों के फिल्मी करियर में लगभग 30 फिल्मों में काम कर चुकी हैं| वर्ष 2013 में उन्होंने द बेचलरेट इंडिया स्वयंवर धारावाहिक टेलिविज़न इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया| मल्लिका शेरावत को अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए अब तक कईं पुरुस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है|

Also Read  FORTIS HOSPITAL MOHALI PHASE 8 PIN CODE

मल्लिका शेरावत का जन्मदिन और उनकी पारीवारिक पृष्ठभूमि (Mallika Sherawat’s birthday and her family background)

मल्लिका शेरावत का जन्म 24 अक्तूबर 1976 को सेठ छज़्जू राम की परिवार गाँव मॉथ , हिस्सार हरियाणा भारत में हुआ था | मल्लिका शेरावत का वास्तविक नाम रीमा लांबा है| मल्लिका शेरावत के पिता का नाम मुकेश कुमार है |

मल्लिका शेरावत की माता का नाम संतोष शेरावत है | मल्लिका शेरावत अपने नाम के साथ अपनी माता के उपनाम का ही प्रयोग करती हैं | इनका एक भी है जिसका नाम विकरम लांबा है| प्रारंभ में इनका परिवार बॉलीवूड में इनके काम को लेकर सहमत नहीं था और मल्लिका शेरावत को घर से भी निकाल दिया गया था परन्तु कुछ वर्षों के पश्चात उनके परिवार ने उन्हें अपना लिया| 

मल्लिका शेरावत की शैक्षणिक योग्यता | (Educational Qualification of Mallika Sherawat |)

मल्लिका शेरावत की स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल मथुरा रोड दिल्ली से हुई थी | स्कूली शिक्षा के पश्चात उन्होंने मिरांडा हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला ले लिया जहां से उन्होंने फिलासफी में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की | 

मल्लिका शेरावत की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Mallika Sherawat)

वास्तविक नाम रीमा लांबा 
उपनाम मल्लिका शेरावत और मल्लिका 
मल्लिका शेरावत का जन्मदिन 24 अक्तूबर 1976 
मल्लिका शेरावत का जन्मस्थान गाँव मॉथ, हिस्सार हरियाणा भारत 
मल्लिका शेरावत की आयु 48 वर्ष 
मल्लिका शेरावत का मूल निवास स्थान रोहतक हरियाणा भारत 
मल्लिका शेरावत की राष्ट्रीय भारतीय 
मल्लिका शेरावत का धर्म हिन्दू 
मल्लिका शेरावत की शैक्षणिक योग्यता फिलोस्फ़ी में स्नातक 
मल्लिका शेरावत के स्कूल का नाम दिल्ली पब्लिक स्कूल दिल्ली भारत 
मल्लिका शेरावत के कॉलेज का नाम मिरांडा हाउस दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली भारत 
मल्लिका शेरावत का व्यवसाय मॉडल और अभिनेत्री 
मल्लिका शेरावत की प्रति फिल्म आय 3 करोड़ रुपए के लगभग  
मल्लिका शेरावत की ब्रांड अंडोर्समेंट फीस 30 लाख रुपए के लगभग 
मल्लिका शेरावत की मासिक आय  25 लाख रुपए के लगभग 
मल्लिका शेरावत की कूजल संपत्ति 113 करोड़ रुपए से अधिक 
मल्लिका शेरावत की वैवाहिक स्थिति डाइवॉरसद वर्ष 2001 
मल्लिका शेरावत की वैवाहिक तिथि वर्ष 1997 
मल्लिका शेरावत के एक्स पति का नाम पाइलट कारन सिंह गिल 

मल्लिका शेरावत का फिगर व शारीरिक संरचना (Mallika Sherawat figure and body structure)

मल्लिका शेरावत की लंबाई 5 फुट 6 इंच
मल्लिका शेरावत का वज़न 52 किलोग्राम 
मल्लिका शेरावत का फिगर अप्पर 36 इंच, कमर 26 इंच, लोअर 36 इंच
मल्लिका शेरावत  की आंखों का रंगभूरा 
मल्लिका शेरावत  के बालों का रंगकाला 

मल्लिका शेरावत  का परिवार (Mallika Sherawat family)

मल्लिका शेरावत के पिता का नाममुकेश कुमार लांबा
मल्लिका शेरावत की माता का नामसंतोष शेरावत
मल्लिका शेरावत के भाई का नामविक्रम लांबा

मल्लिका शेरावत का बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण। (Mallika Sherawat debut in bollywood industry.)

मल्लिका शेरावत ने अपने करियर की शुरुआत एयर होस्टेस से की थी और उसी दौरान उनकी मुलाकात उनके पूर्व पति पायलट करण सिंह गिल से हुई थी। बतौर एयर होस्टेस उन्होंने बहुत कम ही काम किया और उसके पश्चात पंजाबी गीतों और कुछ म्यूजिक एल्बम्स में बतौर मॉडल मल्लिका शेरावत ने काम करना शुरू किया। यहीं से इनके लिए बॉलीवुड के दरवाजे खुल गए। मल्लिका शेरावत ने वर्ष 2002 में तलत जानी द्वारा निर्देशित रोमांटिक फिल्म जीना सिर्फ मेरे लिए से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया। इस फिल्म में उन्होंने सीमा का किरदार निभाया था परंतु इस फिल्म के मुख्य अभिनेता और अभिनेत्री तुषार कपूर तथा करीना कपूर खान थी।  वर्ष 2003 में मल्लिका शेरावत में गोविंद मेनन द्वारा निर्देशित रोमांटिक फिल्म ख्वाहिश  में हिमांशु मलिक के साथ काम किया था। इस फिल्म के एक सीन में मल्लिका शेरावत को किसिंग सीन दर्शाने के लिए 17 बार रीटेक लेना पड़ा था ।

Also Read  TRIPLICANE CHENNAI-5 PIN CODE

मल्लिका शेरावत को बॉलीवुड इंडस्ट्री में मुख्य पहचान और सबसे अधिक लोकप्रियता वर्ष 2004 में मुकेश भट्ट द्वारा निर्देशित  रोमांटिक फिल्म मर्डर से प्राप्त हुई थी। इस फिल्म में मल्लिका शेरावत में सिमरन सेहगल का किरदार निभाया था। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता इमरान हाशमी और अश्मित पटेल थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 मिलियन रुपए की कमाई की थी और इस फिल्म के सभी गाने सुपरहिट हुए। वर्ष 2007 में मल्लिका शेरावत ने अनीस बजमी द्वारा निर्देशित कॉमेडी रोमांटिक पर वेलकम  में अक्षय कुमार,  नाना पाटेकर,  अनिल कपूर,  कैटरीना कैफ और परेश रावल के साथ काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने इशिका का किरदार निभाया था| 

Also Read  केतकी दवे  का संक्षिप्त जीवन परिचय। (Brief Biography of Ketaki Dave)

वर्ष 2010 में  मल्लिका शेरावत ने जेनिफर चैम्बर्स लिंक द्वारा निर्देशित  एडवेंचर हॉरर फिल्म Hisss में नागिन का किरदार निभाया था। इस फिल्म के कुछ सींस के लिए मल्लिका शेरावत को कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा कि उन्होंने टॉपलैस सीन दर्शाए है परन्तु  इस पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने बॉडी सूट पहना हुआ था।

इसी प्रकार  मल्लिका शेरावत ने कईं सुपरहिट फिल्मों  जैसे कि गुरु वर्ष 2007,  अग्ली और पगली वर्ष 2008,  मान गए मुग़ल-ए-आज़म वर्ष 2008,  थैंक यू  वर्ष 2011,  डबल धमाल वर्ष 2011,  पॉलिटिक्स ऑफ लव वर्ष 2011, किस्मत लव पैसा दिल वर्ष 2012,  डर्टी पॉलिटिक्स वर्ष 2015 आदि में भी विभिन्न किरदार निभा चुकी हैं | 

मल्लिका शेरावत अवार्ड्स और सम्मान (Mallika Sherawat Awards and Honors)

वर्ष 2008 16th  एनुअल डाइवर्सिटी अवार्ड पुनर्जागरण कलाकार पुरस्कार 

 वर्ष 2011  सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री  गौतम स्क्रीन फिल्म फेस्टिवल और स्क्रीनप्ले कॉन्टेस्ट  फिल्म Hisss 

 वर्ष 2015  इंटरनेशनल यूथ आइकॉन अवार्ड  23rd  कलाकार अवॉर्ड्स 

मल्लिका शेरावत की प्रति फिल्म आय 

3 करोड़ रुपए के लगभग  

मल्लिका शेरावत की ब्रांड अंडोर्समेंट फीस 

30 लाख रुपए के लगभग 

मल्लिका शेरावत की मासिक आय  

25 लाख रुपए के लगभग 

मल्लिका शेरावत की कूजल संपत्ति 

113 करोड़ रुपए से अधिक 

Also Read  biography of Ayesha Takia

error: Content is protected !!