मुग्धा चापेकर को मुख्य तौर पर भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। मुग्धा चापेकर का जन्म वर्ष 1987 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। मुग्धा चापेकर ने वर्ष 2001 में जूनियर जी धारावाहिक से बतौर बाल कलाकार भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था। हिंदी धारावाहिकों के साथ साथ वह मराठी धारावाहिकों और फिल्मों में भी काम कर चुकी है। वर्ष 2021 तक मुग्धा चापेकर लगभग 16 धारावाहिकों में विभिन्न महत्वपूर्ण किरदार निभा चुकी है। जिनमें से सबसे अधिक लोकप्रियता है जूनियर जी, धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान, धर्मवीर और मेरे घर आई एक नन्ही परी धारावाहिकों से प्राप्त हुई थी। मुग्धा चापेकर ने वर्ष 1995 में सचिन द्वारा निर्देशित आजमाइश फिल्म से बतौर बाल कलाकार बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था वर्ष 2022 तक मराठी और हिंदी कुल मिलाकर चार फिल्मों में काम कर चुकी है। अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए मुग्धा चापेकर को अब तक कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। मुग्धा चापेकर को डांस करने, शॉपिंग करने, फिल्में देखी और नई नई जगहों पर घूमने का बहुत शौक है। मुग्धा चापेकर के पसंदीदा अभिनेता रितेश देशमुख और अक्षय कुमार है जबकि उनकी पसंदीदा अभिनेत्री काजोल और बिपाशा बासु है। मुग्धा चापेकर को इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स फॉलो करते हैं।
मुग्धा चापेकर का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Mugdha Chaphekar’s Birthday and Family Background.)
मुग्धा चापेकर का जन्म 24 मार्च 1987 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। मुग्धा चापेकर के माता-पिता और भाई बहन के विषय में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है और ना ही उनके पारिवारिक पृष्ठभूमि के विषय में कोई जानकारी मिलती है।
मुग्धा चापेकर की शैक्षणिक योग्यता। (Educational Qualification of Mugdha Chaphekar.)
मुग्धा चापेकर स्कूली शिक्षा तथा स्कूल के विषय में जानकारी प्राप्त नहीं है। मुग्धा चापेकर की शैक्षणिक योग्यता के विषय में यह जानकारी मिलती है कि उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में स्नातक और इतिहास में स्नातकोत्तर की शिक्षा डीजी रूपारेल कॉलेज ऑफ आर्ट, साइंस एंड कॉमर्स मुंबई से प्राप्त की है।
मुग्धा चापेकर की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal Information of Mugdha Chaphekar.)
वास्तविक नाम | मुग्धा चापेकर |
उपनाम | बार्बी |
मुग्धा चापेकर का लोकप्रिय किरदार | प्राची अरोड़ा कोहली – धारावाहिक : कुमकुम भाग्य वर्ष 2019 |
मुग्धा चापेकर का जन्मदिन | 24 मार्च 1987 |
मुग्धा चापेकर की आयु | 35 वर्ष |
मुग्धा चापेकर का जन्म स्थान | मुंबई महाराष्ट्र भारत |
मुग्धा चापेकर का मूल निवास स्थान | मुंबई महाराष्ट्र भारत |
मुग्धा चापेकर की राष्ट्रीयता | भारतीय |
मुग्धा चापेकर का धर्म | हिंदू |
मुग्धा चापेकर की शैक्षणिक योग्यता | अंग्रेजी साहित्य में स्नातक इतिहास में स्नातकोत्तर |
मुग्धा चापेकर के स्कूल का नाम | ज्ञात नहीं |
मुग्धा चापेकर के कॉलेज का नाम | डीजी रूपारेल कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स मुंबई |
मुग्धा चापेकर का व्यवसाय | अभिनेत्री |
मुग्धा चापेकर की प्रति एपिसोड आय | 70 हज़ार रूपए |
मुग्धा चापेकर की प्रति मासिक आय | 10 लाख रूपए से अधिक |
मुग्धा चापेकर की वार्षिक आय | 1.5 करोड़ रूपए से अधिक |
मुग्धा चापेकर की कुल संपत्ति | 40 करोड़ रूपए से अधिक |
मुग्धा चापेकर की वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
मुग्धा चापेकर की वैवाहिक तिथि | 16 दिसंबर 2016 |
मुग्धा चापेकर का फिगर व बॉडी शेप (Mugdha Chaphekar’s figure and body shape)
मुग्धा चापेकर की लंबाई | 5 फुट 4 इंच |
मुग्धा चापेकर का वजन | 55 किलोग्राम |
मुग्धा चापेकर का फिगर | अप्पर 30 इंच, कमर 28 इंच, लोअर 32 इंच |
मुग्धा चापेकर की आंखों का रंग | काला |
मुग्धा चापेकर के बालों का रंग | काला |
मुग्धा चापेकर का परिवार (Mugdha Chaphekar’s family)
मुग्धा चापेकर के पिता का नाम | ज्ञात नहीं |
मुग्धा चापेकर की माता का नाम | ज्ञात नहीं |
मुग्धा चापेकर के भाई बहन का नाम | ज्ञात नहीं |
मुग्धा चापेकर के पति का नाम | रविश देसाई ( अभिनेता और मॉडल) |
मुग्धा चापेकर का बॉलीवुड और मराठी फिल्म इंडस्ट्री में पदार्पण। (Mugdha Chaphekar’s debut in Bollywood and Marathi film industry.)
मुग्धा चापेकर ने वर्ष 1995 में सचिन द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म आज़माइश से बतौर बाल कलाकार बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। जिसमें उन्होंने एक कैमियो रोल निभाया था। इस फिल्म के मुख्य कलाकार धर्मेंद्र, रोहित कुमार, अंजलि जाथर, प्रेम चोपड़ा, अशोक सराफ और मोहनीश बहल थे।वर्ष 2019 में उन्होंने सुमति शार्ट फिल्म में टाइटल किरदार निभाया था।
मुग्धा चापेकर ने वर्ष 2015 में गजेंद्र आहिरे द्वारा निर्देशित फिल्म द सिलेंस से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया। जिसमें उन्होंने तेजस्विनी/ चिनी का किरदार निभाया था। वर्ष 2022 में उन्होंने रिहाना सूर्यवंशी द्वारा निर्देशित फिल्म में शिप्रा का किरदार निभाया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.72 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
मुग्धा चापेकर का भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण। (Mugdha Chaphekar’s debut in Indian television serials.)
मुग्धा चापेकर ने बतौर बाल कलाकार वर्ष 2001 में डीडी नेशनल पर प्रसारित किए जाने वाले सुपर हीरो धारावाहिक जूनियर जी से भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था। जिसमें उन्होंने शैली जूनियर जी की दोस्त का किरदार निभाया था। वर्ष 2006 में मुग्धा चापेकर ने सहारा वन चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक सोलह सिंगार में आकांक्षा भारद्वाज का किरदार भी निभाया। इसी वर्ष उन्होंने स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान में संयोगिता का किरदार भी निभाया। जिससे इन्हें पहली बार सबसे अधिक लोकप्रियता प्राप्त हुई।
वर्ष 2008 में उन्होंने धर्म वीर धारावाहिक में शेरा/ राजकुमारी अनन्या का महत्वपूर्ण किरदार निभाया। वर्ष 2009 में मुग्धा चापेकर ने कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक मेरे घर आई एक नन्हीपरी में चांदनी चावला का मुख्य किरदार निभाया था। इस धारावाहिक के कुल 403 एपिसोड बनाए गए थे। इसी वर्ष इन्होंने सब चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक सजन रे झूठ मत बोलो में आरती झावेरी शाह की भूमिका भी निभाई। इसी प्रकार व अन्य कई लोकप्रिय धारावाहिकों जैसे कि गोलमाल है भाई सब गोलमाल है वर्ष 2012, हल्ला बोल वर्ष 2014, सतरंगी ससुराल वर्ष 2014, साहिब बीवी और बॉस वर्ष 2015, सावित्री देवी कॉलेज और हॉस्पिटल वर्ष 2018, कुमकुम भाग्य वर्ष 2019, कुंडली भाग्य और भाग्यलक्ष्मी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी है।
मुग्धा चापेकर के अवार्ड और सम्मान। (Awards and Honors of Mugdha Chaphekar.)
वर्ष 2014 फेवरेट नया सदस्य ज़ी सिने अवॉर्ड्स धारावाहिक सतरंगी ससुराल
वर्ष 2016 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री महाराष्ट्र स्टेट अवॉर्ड्स फिल्म द सिलेंस
वर्ष 2019 नया सदस्य ज़ी सिने अवॉर्ड्स धारावाहिक कुमकुम भाग्य
वर्ष 2019 सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री गोल्ड अवार्ड्स धारावाहिक कुमकुम
वर्ष 2020 बेस्ट बेटी ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स धारावाहिक कुमकुम भाग्य
वर्ष 2022 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री इंटरनेशनल आईकॉनिक अवार्ड धारावाहिक कुमकुम भाग्य
वर्ष 2022 मोस्ट ट्रेंडिंग एक्टर ऑफ द ईयर स्टार एमिनेंस अवार्ड
वर्ष 2022 मोस्ट वॉचड कैरेक्टर ज़ी रिश्ते अवार्ड धारावाहिक कुमकुम भाग्य
मुग्धा चापेकर का फिगर
अप्पर 30 इंच, कमर 28 इंच, लोअर 32 इंच
मुग्धा चापेकर की प्रति एपिसोड आय
70 हज़ार रूपए
मुग्धा चापेकर की प्रति मासिक आय
10 लाख रूपए से अधिक
मुग्धा चापेकर की वार्षिक आय
1.5 करोड़ रूपए से अधिक
मुग्धा चापेकर की कुल संपत्ति
40 करोड़ रूपए से अधिक
मुग्धा चापेकर की वैवाहिक तिथि
16 दिसंबर 2016
Also Read biography of Rupali Bhosle