Niharika Raizada biography
Contents hide

निहारिका रायज़ादा  को मुख्य तौर पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ बंगाली,  गुजराती और तेलुगू फिल्मों में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है।  निहारिका रायज़ादा  का जन्म वर्ष 1990 को लक्जमबर्ग दक्षिणी यूरोप में हुआ था। निहारिका रायज़ादा  ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी।  निहारिका रायज़ादा  ने वर्ष 2013 में बंगाली फिल्म  डामाडोल से  अभिनय के क्षेत्र में तथा 6 – 5=2 फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया। वर्ष 2022 तक वह कुल लगभग 14 फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के कईं  दिग्गज निर्देशको,  निर्माताओं,  अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुकी हैं। निहारिका रायज़ादा को डांस करने और गायकी करने का बहुत शौक है। निहारिका रायज़ादा  की बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा फिल्म इश्क फॉरएवर तथा हॉलीवुड में उनकी सबसे पसंदीदा फिल्म बैग ब्वॉय लवर ब्वॉयहै है।  निहारिका रायज़ादा ने हाल ही में खुद का एक बुटीक प्रोडक्शन हाउस और कैटरिंग खोला है। जोकि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी सेवाएं प्रदान करता है। इनके इस प्रोडक्शन हाउस का नाम रायज़ादा  एंटरटेनमेंट है, जो कि बिग स्क्रीन पर छोटे बजट वाली फिल्मों को काम दिलाने में सहायता प्रदान करता है। निहारिका रायज़ादा को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 638 K  फॉलोअर्स फॉलो करते हैं। 

Also Read  VIJAYAWADA ,NIDAMANURU PIN CODE

निहारिका रायज़ादा  का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Niharica Raizada Birthday and Family Background.)

निहारिका रायज़ादा का जन्म 18 अप्रैल 1990 को लक्जमबर्ग दक्षिणी यूरोप में  रहने वाले एक भारतीय परिवार में हुआ था।  निहारिका रायज़ादा की मातृभाषा फ्रेंच है परंतु इसके अतिरिक्त वह अंग्रेजी,  जर्मन,  स्पेनिश,  हिंदी और लक्जमब र्गीश भाषा में भी बोल लेती हैं।  निहारिका रायज़ादा के माता पिता का नाम तो ज्ञात नहीं है परंतु उनके भाई का नाम अवनीश रायज़ादा  और  निहारिका रायज़ादा की बहन का नाम निरेखा रायज़ादा है।  निहारिका रायज़ादा मशहूर संगीत निर्माता ओंकार प्रसाद नैय्यर की पोती हैं। 

 निहारिका रायज़ादा की शैक्षणिक योग्यता। (Educational Qualification of Niharika Raizada.)

 निहारिका रायज़ादा की स्कूली शिक्षा यूरोपीयन स्कूल ऑफ लक्जमबर्ग आई ,  लक्जमबर्ग सिटी से हुई थी और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्होंने इंपिरियल कॉलेज लंदन,  जॉन  हॉकिंस यूनिवर्सिटी बाल्टीमोर मैरीलैंड में दाखिला ले लिया।  निहारिका रायज़ादा ने रिसर्च इन ट्रांसलेशन मेडिसिन में स्नातक और  रिसर्च इन कार्डियोलॉजी की शिक्षा प्राप्त की। निहारिका रायज़ादा ने अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से अभिनय की बारीकियां भी सीखी।

Also Read  SUBHASH NAGAR, BAREILLY PIN CODE

 निहारिका रायज़ादा  की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal Information of Niharika Raizada.)

वास्तविक नामनिहारिका रायज़ादा 
उपनामज्ञात नहीं
निहारिका रायज़ादा  का जन्मदिन18 अप्रैल 1990
निहारिका रायज़ादा  की आयु32 वर्ष
निहारिका रायज़ादा  का जन्म स्थानलक्जमबर्ग दक्षिणी यूरोप
निहारिका रायज़ादा  का मूल निवास स्थान लक्जमबर्ग दक्षिणी  यूरोप
निहारिका रायज़ादा  की राष्ट्रीयतालक्जमबर्गीश 
निहारिका रायज़ादा  का धर्महिंदू
निहारिका रायज़ादा  की शैक्षणिक योग्यतारिसर्च इन ट्रांसलेशन मेडिसिन में स्नातक तथा  रिसर्च इन कार्डियोलॉजी
निहारिका रायज़ादा  के स्कूल का नामयूरोपीयन स्कूल ऑफ लक्जमबर्ग आई लक्जमबर्ग सिटी
निहारिका रायज़ादा  के कॉलेज का नामइंपीरियल कॉलेज लंदन
 जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी 
बाल्टीमोर मैरीलैंड
 न्यूयॉर्क फिल्म अकैडमी
निहारिका रायज़ादा का व्यवसायअभिनेत्री
निहारिका रायज़ादा  की प्रति फिल्म आय 30 लाख रूपए 
निहारिका रायज़ादा की मासिक आय 20 लाख रूपए 
निहारिका रायज़ादा की कुल संपत्ति10 करोड़ रूपए के लगभग 
निहारिका रायज़ादा  की वैवाहिक स्थितिअविवाहित
निहारिका रायज़ादा  का बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण6 – 5 = 2 फिल्म वर्ष 2014 

निहारिका रायज़ादा का फिगर व बॉडी शेप  (Niharica Raizada’s figure and body shape)

निहारिका रायज़ादा की लम्बाई 5 फ़ीट 7 इंच 
निहारिका रायज़ादा का वज़न 55 किलोग्राम 
निहारिका रायज़ादा का फिगरअप्पर 34 इंच,  कमर 26 इंच, लोअर  35 इंच
निहारिका रायज़ादा   की आंखों का रंगहेजल भूरा 
निहारिका रायज़ादा  के बालों का रंगभूरा

 निहारिका रायज़ादा  का परिवार (Niharica Raizada family)

निहारिका रायज़ादा के पिता का नामज्ञात नहीं
निहारिका रायज़ादा  की माता का नामज्ञात नहीं
निहारिका रायज़ादा  के भाई का नामअवनीश रायज़ादा 
निहारिका रायज़ादा  की बहन का नाममिरेखा रायज़ादा 

 निहारिका रायज़ादा का प्रारंभिक कैरियर। (Early Career of Niharica Raizada.)

 निहारिका रायज़ादा  एक सफल कार्डियोलॉजिस्ट हैं और इसी से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।  बाद में उनका रुझान मॉडलिंग की ओर हुआ और उन्होंने वर्ष 2010 में मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2010  के कॉन्टेस्ट में  फर्स्ट रनर अप  का खिताब भी जीता। वर्ष 2013 में वह टाइम्स  मोस्ट डिजायरेबल वुमन की सूची में 45 स्थान पर और वर्ष 2015 की सूची में 44 वे स्थान पर बनी रही।

Also Read  138 MEDIUM REGMENT,LIKABALI MILITARY STATION, GHEMAJI,ASSAM PIN CODE

 निहारिका रायज़ादा  का अभिनय के क्षेत्र में पदार्पण। (Niharica Raizada’s acting debut.)

 निहारिका रायज़ादा ने  मनोज मिशीगन द्वारा निर्देशित बंगाली फिल्म डामाडोल से  अभिनय के क्षेत्र में पदार्पण किया। जिसमें उन्होंने एक डांसर का किरदार निभाया था। वर्ष 2016 में उन्होंने वार टू एन आर आई जे गुजराती फिल्मों में भी काम किया। जिसमें उन्होंने तेजस्विनी का किरदार निभाया था। वर्ष 2017 में वह श्रीनिवास रविंद्र द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म द्वारका में भी काम कर चुकी हैं। जिसमें उन्होंने अल्लाबी अल्लाबी गीत में डांस किया।

 निहारिका रायज़ादा  का बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण। (Niharica Raizada Debut in Bollywood Industry.)

 निहारिका रायज़ादा  ने वर्ष 2014 में भरत जैन द्वारा निर्देशित हॉरर फिल्म शिव 6 – 5 = 2 से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया। जिसमें उन्होंने प्रिया का किरदार निभाया था। वर्ष 2015 में  निहारिका रायज़ादा ने  नीरज घायवान द्वारा निर्देशित फिल्म मसान में  रिचा चड्ढा और विकी कौशल के साथ काम किया। यह उनके कैरियर की सबसे पहली सुपरहिट फिल्म थी।  वर्ष 2015 में  निहारिका रायज़ादा  ने  भूषण पटेल द्वारा निर्देशित हॉरर फिल्म अलोन में  अनु का किरदार निभाया था। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता तथा अभिनेत्री करण सिंह ग्रोवर तथा बिपाशा बसु थी। इसी वर्ष वह नीरज पांडे द्वारा निर्देशित स्पाई  एक्शन थ्रिलर फिल्म बेबी में भी नजर आई। जिसमें उन्होंने एक रिपोर्टर का किरदार निभाया था।

 इसी प्रकार वह कईं अन्य हिट फिल्मों  जैसे कि एक काली वर्ष 2015,  वॉरियर सावित्री वर्ष 2016,  द परफेक्ट मर्डर वर्ष 2019,  टोटल धमाल वर्ष 2019 और सूर्यवंशी वर्ष 2021 में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं।

निहारिका रायज़ादा का फिगर

अप्पर 34 इंच,  कमर 26 इंच, लोअर  35 इंच

निहारिका रायज़ादा  की प्रति फिल्म आय 

30 लाख रूपए 

निहारिका रायज़ादा की मासिक आय 

20 लाख रूपए 

निहारिका रायज़ादा की कुल संपत्ति

10 करोड़ रूपए के लगभग 

Also Read  biography of Shruti Ulfat

error: Content is protected !!