Niti Taylor biography hindi
Contents hide

नीति टेलर  को मुख्य तौर पर भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों के साथ साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। नीति टेलर  का वर्ष 1994 को गुरुग्राम में हुआ था। नीति टेलर  ने मात्र 15 वर्ष की आयु से अभिनय के क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया था। नीति टेलर ने वर्ष 2009 में सोनी चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक प्यार के बंधन से भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था। वर्ष 2023 तक वह लगभग 14 धारावाहिकों में विभिन्न महत्वपूर्ण किरदार निभा चुकी है। जिनमें से सबसे अधिक लोकप्रियता उन्हें बड़े अच्छे लगते हैं, और कैसी यह यारियां  धारावाहिकों से प्राप्त हुई थी। धारावाहिकों के अतिरिक्त नीति टेलर ने  भारतीय टेलीविजन पर प्रसारित किए जाने वाले रियलिटी शो में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वह झलक दिखला जा सीजन 10 और बिग बॉस सीजन 16 का भी हिस्सा रह चुकी है। वर्ष 2012 में नीति टेलर ने  मेम वयसुकू वाचम  तेलुगु फिल्म से दक्षिण भारतीय फिल्मों में पदार्पण किया था। वर्ष 2014 तक वह तीन दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी है। वर्ष 2018 में उन्होंने एमटीवी पर प्रसारित की जाने वाली वेब सीरीज कैसी ये यारियाँ से  वेब सीरीज इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया। इस वेब सीरीज में उन्होंने नंदिनी मूर्ति  का किरदार निभाया था। इसके अतिरिक्त वर्ष 2018 से 2022 तक 7 म्यूजिक वीडियोस में बिग ढिल्लों, पलाश मुछल, विकी, आर राज़, आर्को, अंकित तिवारी,  रागिनी टंडन और सुयश राय  के साथ काम कर चुकी है।  नीति टेलर के पसंदीदा अभिनेता शाहिद कपूर,  रणवीर कपूर और जॉन अब्राहम है तथा उनकी पसंदीदा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण है। नीति टेलर को इंस्टाग्राम पर 3.4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स फॉलो करते हैं।

Also Read  UDHNA UDYOG NAGAR, SURAT PIN CODE

नीति टेलर  का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Niti Taylor’s birthday and her family background.)

नीति टेलर  का जन्म 8 नवंबर 1994 को गुरुग्राम हरियाणा  भारत में हुआ था। नीति टेलर  का परिवार मूल रूप से गुजराती है। वह उच्च मध्यवर्गीय परिवार से संबंध रखती है। नीति टेलर  के पिता का नाम संदीप टेलर है और वह बिजनेसमैन है। नीति टेलर  की माता का नाम चेरील  टेलर है। नीति टेलर  की एक बहन है जिनका नाम आदित्य ट्रेलर प्रभु है।बचपन में वह बहुत ही शर्मीली हुआ करती थी परंतु मॉडल और अभिनेत्रियों का ग्लैमर उन्हें शुरू से ही बहुत आकर्षित करता था। वह हिंदू और क्रिस्चियन दोनों ही धर्मों को मानती है।

Also Read  KUMAR NAGAR, TIRUPUR PIN CODE

नीति टेलर  ने  13 अगस्त 2019 को आर्मी ऑफिसर परीक्षित बावा से इंगेजमेंट की और 13 अगस्त 2020 को दोनों विवाह के बंधन में बंध गए।

नीति टेलर  का स्कूल,  कॉलेज और शैक्षणिक योग्यता। (Niti Taylor’s School, College and Educational Qualification.)

 नीति टेलर की स्कूली शिक्षा लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल दिल्ली से हुई थी और स्कूली शिक्षा पूरी करने के पश्चात उन्होंने सोफिया कॉलेज फॉर वुमन  मुंबई में दाखिला ले लिया जहां से उन्होंने बैचलर ऑफ आर्ट्स ( स्नातक) की शिक्षा प्राप्त की।

 नीति टेलर की व्यक्तिगत जानकारी (NIti Taylor’s Personal Information)

वास्तविक नामनीति टेलर 
उपनामज्ञात नहीं
नीति टेलर  का लोकप्रिय किरदारनंदिनी मूर्ति –  एमटीवी शो :  कैसी यह यारियां
नीति टेलर  का जन्मदिन8 नवंबर 1994
नीति टेलर  की आयु28 वर्ष
नीति टेलर  का जन्म स्थानगुरुग्राम हरियाणा भारत
नीति टेलर  का मूल निवास स्थान गुरुग्राम हरियाणा भारत
नीति टेलर  की राष्ट्रीयताभारतीय
नीति टेलर का धर्महिंदू तथा ईसाई
नीति टेलर  के शैक्षणिक योग्यतास्नातक
नीति टेलर  के स्कूल का नामलोरेटो कॉन्वेंट स्कूल दिल्ली
नीति टेलर  के  कॉलेज का नामसोफिया कॉलेज फॉर वुमन मुंबई 
नीति टेलर का व्यवसाय  अभिनेत्री
नीति टेलर  की प्रति एपिसोड आय 50 हज़ार रूपए 
नीति टेलर  की मासिक आय 10 लाख रूपए से अधिक 
नीति टेलर की वार्षिक आय1.2 करोड़ रूपए से अधिक 
नीति टेलर की कुल संपत्ति10 करोड़ रूपए के लगभग 
नीति टेलर की वैवाहिक स्थिति विवाहित
नीति टेलर  की वैवाहिक तिथि13 अगस्त 2020

 नीति टेलर  का फिगर व बॉडी शेप (Niti Taylor’s figure and body shape)

नीति टेलर की लंबाई5 फुट 3 इंच
नीति टेलर  का वज़न 50 किलोग्राम
नीति टेलर  का फिगरअप्पर 32 इंच,  कमर 26 इंच, लोअर  32 इंच
नीति टेलर  की आंखों का रंगकाला
नीति टेलर  के बालों का रंगकाला 

 नीति टेलर  का परिवार (Niti Taylor family)

नीति टेलर के पिता का नामसंदीप टेलर
नीति टेलर  की माता का नामचेरिल  टेलर
नीति टेलर  की बहन का नामअदिति टेलर प्रभु
नीति टेलर  के पति का नामपरीक्षित बावा ( आर्मी ऑफिसर)

नीति टेलर का भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण। (Niti Taylor’s debut in Indian television serials.)

नीति टेलर  नए वर्ष 2009 में बतौर बाल कलाकार सोनी चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक प्यार का बंधन से भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था। जिसमें उन्होंने  इशिता का किरदार निभाया था। वर्ष 2011 में उन्होंने बड़े अच्छे लगते हैं धारावाहिक में नैना का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया और इसी धारावाहिक सिंह ने पहली बार मुख्य पहचान प्राप्त हुई।इस धारावाहिक के मुख्य अभिनेता राम कपूर और मुख्य अभिनेत्री साक्षी तंवर थी। वर्ष 2017 में उन्होंने लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक गुलाम में  शिवानी माथुर का किरदार निभाया था। इस धारावाहिक के कुल 160 एपिसोड बनाए गए थे। वर्ष 2019 में उन्होंने स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक इश्कबाज में  मन्नत कौर खुराना का किरदार भी निभाया। इस धारावाहिक में इनके अन्य सह कलाकार नकुल मेहता,  सुरभि चंदना,  कुणाल जयसिंह और श्रेणु पारीख थे। वर्ष 2023 में वह बड़े अच्छे लगते हैं 2  धारावाहिक में  प्राची कपूर का किरदार भी निभा रही है।

Also Read  VIDYA NAGAR, GUNTUR PIN CODE

नीति टेलर  का दक्षिण भारतीय फिल्मों में पदार्पण। (Niti Taylor’s debut in South Indian films.)

नीति टेलर  ने वर्ष 2012 में तृणधा राव नक्किना  द्वारा निर्देशित मेम वयसुकू वाचम तेलुगु फिल्म से दक्षिण भारतीय फिल्मों में पदार्पण किया था। जिसमें उन्होंने दिल का किरदार निभाया था। वर्ष 2013 में उन्होंने रामकृष्ण मचकांति द्वारा निर्देशित  तेलुगु फिल्म पेल्ली पुस्तकम में नीति  का किरदार भी निभाया और वर्ष 2014 में वह लव डॉट कॉम तेलुगू फिल्म में ही सवामणी का किरदार निभा चुकी है।

नीति टेलर  का फिगर

अप्पर 32 इंच,  कमर 26 इंच, लोअर  32 इंच

नीति टेलर  की प्रति एपिसोड आय 

50 हज़ार रूपए 

नीति टेलर  की मासिक आय 

10 लाख रूपए से अधिक 

नीति टेलर की वार्षिक आय

1.2 करोड़ रूपए से अधिक 

नीति टेलर की कुल संपत्ति

10 करोड़ रूपए के लगभग 

नीति टेलर की वैवाहिक स्थिति 

विवाहित

नीति टेलर  की वैवाहिक तिथि

13 अगस्त 2020

Also Readbiography of Neha Marda

error: Content is protected !!