Rajeev Khandelwal biography
Contents hide

राजीव खंडेलवाल को मुख्य तौर पर बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। वह किसी बॉलीवुड पारिवारिक पृष्ठभूमि से संबंध नहीं रखते परंतु फिर भी उन्होंने अपने अभिनय के दम पर देशभर में अपने फैन फॉलोइंग बनाई है। राजीव खंडेलवाल का जन्म वर्ष 1975 में जयपुर राजस्थान में हुआ था। उन्होंने वर्ष 2008 में राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म आमिर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। इस फिल्म में उन्होंने डॉक्टर आमिर का किरदार निभाया था। वर्ष 2020 तक वह लगभग 15 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। वर्ष 1998 में राजीव खंडेलवाल ने बनफूल धारावाहिक से टेलीविजन इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया था। वर्ष 2021 तक वह लगभग 16 धारावाहिकों में काम कर चुके हैं। राजीव खंडेलवाल को सबसे अधिक लोकप्रियता व उपलब्धि कहीं तो होगा,  डील या नो डील,  लेफ्ट राइट लेफ्ट,  सच का सामना धारावाहिकों और आमिर  फिल्म से प्राप्त हुई थी। राजीव खंडेलवाल को अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए अब तक कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

Also Read  YAHIYAGANJ LUCKNOW PIN CODE

राजीव खंडेलवाल का  जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Rajeev Khandelwal’s birthday and his family background.)

राजीव खंडेलवाल का जन्म 16 अक्टूबर 1975 को जयपुर राजस्थान में रहने वाले एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। वह  रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल सीएल खंडेलवाल और श्रीमती विजयलक्ष्मी खंडेलवाल के छोटे बेटे हैं। इनके एक बड़े भाई हैं जिनका नाम संजीव खंडेलवाल है और एक इनसे छोटे भाई हैं जिनका नाम राहुल खंडेलवाल। 

7 फरवरी 2011 को राजीव खंडेलवाल ने मंजरी कांतिकार  के साथ लंबे समय तक रिलेशन में रहने के बाद विवाह कर लिया था। इन्होंने एक 2007 में 5 साल के लड़की को गोद लिया था जिसका नाम मुस्कान है।  धार्मिक दृष्टि से यह नास्तिक हैं परंतु किसी भी धर्म का यह विरोध नहीं करते।

राजीव खंडेलवाल की शैक्षणिक योग्यता। (Educational Qualification of Rajeev Khandelwal.)

राजीव खंडेलवाल की स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय जयपुर से हुई थी। स्कूली शिक्षा पूरी करने के पश्चात उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज अहमदाबाद में दाखिला ले लिया जहां से इन्होंने केमिस्ट्री में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की।

 राजीव खंडेलवाल की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Rajeev Khandelwal)

वास्तविक नामराजीव खंडेलवाल
उपनामराज
राजीव खंडेलवाल  का जन्मदिन16 अक्टूबर 1975
राजीव खंडेलवाल की आयु47 वर्ष
राजीव खंडेलवाल  का जन्म स्थानजयपुर राजस्थान भारत
राजीव खंडेलवाल  का मूल निवास स्थानजयपुर राजस्थान भारत
राजीव खंडेलवाल  की राष्ट्रीयताभारतीय
राजीव खंडेलवाल  का धर्मनास्तिक (  पारिवारिक धर्म –  हिंदू)
राजीव खंडेलवाल  की शैक्षणिक योग्यताकेमिस्ट्री में स्नातक
राजीव खंडेलवाल  के स्कूल का नामकेंद्रीय विद्यालय जयपुर
राजीव खंडेलवाल  के कॉलेज का नामसेंट जेवियर कॉलेज अहमदाबाद
राजीव खंडेलवाल  का व्यवसायअभिनेता, हॉस्ट और गायक 
राजीव खंडेलवाल की प्रति एपिसोड आय  50 हज़ार रूपए 
राजीव खंडेलवाल  की कुल समपत्ति  7 करोड़ रूपए से अधिक 
राजीव खंडेलवाल की वैवाहिक स्थितिविवाहित
राजीव खंडेलवाल  की वैवाहिक तिथि7 फरवरी 2011

राजीव खंडेलवाल  की शारीरिक संरचना (Body Structure of Rajeev Khandelwal)

राजीव खंडेलवाल की लंबाई5 फुट 9 इंच
राजीव खंडेलवाल  का वजन 70 किलोग्राम
राजीव खंडेलवाल  का शारीरिक मापछाती 40 इंच,  कमर 32 इंच,  बाइसेप्स 14 इंच
राजीव खंडेलवाल  की आंखों का रंगगहरा भूरा
राजीव खंडेलवाल  के बालों का रंगकाला

राजीव खंडेलवाल  का परिवार (Rajeev Khandelwal’s family)

राजीव खंडेलवाल कर्नल सीएल खंडेलवाल ( रिटायर आर्मी पर्सनल)
राजीव खंडेलवाल  की माता का नामविजयलक्ष्मी खंडेलवाल
राजीव खंडेलवाल  के बड़े भाई का नामसंजीव खंडेलवाल
राजीव खंडेलवाल के छोटे भाई का नामराहुल खंडेलवाल
राजीव खंडेलवाल की पत्नी का नाममाजरी कांतिकार 
राजीव खंडेलवाल की बेटी का नामस्वाति ( अडॉप्टेड संतान)

राजीव खंडेलवाल का टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण। (Rajeev Khandelwal’s debut in television serials.)

राजीव खंडेलवाल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी दिल्ली में वह कहीं प्रोडक्शन हाउस  और ब्रांच के लिए मॉडलिंग किया करते थे जैसे कि एल एम एल बाइक,  ग्रीन लेबल व्हिस्की,  वीडियोकॉन आदि। उसके पश्चात उन्होंने वर्ष 1998 में बनफुल धारावाहिक से टेलीविजन इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। जिसमें उन्होंने महाराज का किरदार निभाया था। उसके प्रसाद उन्होंने वर्ष 2002 में सोनी चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक क्या हादसा क्या हकीकत में राज  करमारकर का किरदार निभाया था जिससे उनको पहली बार टेलीविजन इंडस्ट्री में मुख्य पहचान प्राप्त हुई।  वर्ष 2003 में स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक कहीं तो होगा में उन्होंने सूरज ग्रेवाल का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स द्वारा को पसंद किया गया। वर्ष 2009 में होने स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले रियालिटी शो  सच का सामना को हॉस्ट किया था । वर्ष 2011 में सच का सामना 2  भी प्रसारित किया गया।

Also Read  TONK ROAD, SITAPURA, JAIPUR PIN CODE

 इन धारावाहिकों के अलावा अन्य सुपरहिट धारावाहिक हो जैसे कि टाइम बॉम्ब 9/11, डील या नो डील,  सीआईडी,  लेफ्ट राइट लेफ्ट,  रिपोर्टर,  रग रग में गंगा आदि में भी काम कर चुके हैं।

राजीव खंडेलवाल  का बॉलीवुड में पदार्पण। (Rajeev Khandelwal’s Bollywood debut.)

राजीव खंडेलवाल  ने वर्ष 2008  राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म आमिर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। इस फिल्म में उन्होंने डॉक्टर आमिर का किरदार निभाया था। पहली ही फिल्म से राजीव खंडेलवाल ने दर्शकों तथा क्रिटिक्स के मन में अपनी जगह बना ली थी। वर्ष 2011 में उन्होंने बिजॉय नाम्बियार  द्वारा निर्देशित क्राईम थ्रिलर फिल्म शैतान में  इंस्पेक्टर अरविंद माथुर का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया वर्ष 2011 में इन्होंने आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित फिल्म  टेबल नंबर 21  में परेश रावल और टीना देसाई  के साथ काम किया था।

Also Read  L R STREET VAYALPADU PIN CODE

 इसके अलावा यह अन्य सुपरहिट फिल्मों जैसे कि साउंडट्रेक वर्ष 2011,  पीटर गया काम से वर्ष 2014,  फीवर वर्ष 2016,  डी ओ ए :  डेट ऑफ अमर वर्ष 2016,  प्रणाम वर्ष 2019,  कोर्ट मार्शल वर्ष 2020 में भी काम कर चुके हैं।

राजीव खंडेलवाल  का वेब सीरीज इंडस्ट्री में पदार्पण। (Rajeev Khandelwal’s debut in the web series industry.)

राजीव खंडेलवाल ने वर्ष 2018 में अल्ट बालाजी पर प्रसारित की जाने वाली हक़ से  वेब सीरीज से इस इंडस्ट्री में पदार्पण किया। जिसमें उन्होंने डॉक्टर नौशाद रिजवी का किरदार निभाया था। वर्ष 2019 में इन्होंने ZEE5  और ओल्ड बालाजी पर प्रसारित की जाने वाली वेब सीरीज कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला में शैफ़ विक्रम सिंह चौहान का किरदार निभाया है। इसी तरह वर्ष 2019 और 2020 में  मर्जी  तथा नक्सलबाड़ी वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं।

राजीव खंडेलवाल  के अवार्ड और सम्मान। (Awards and Honors of Rajeev Khandelwal.)

 वर्ष 2004  सर्वश्रेष्ठ फ्रेश न्यू फेस  इंडियन टेली अवॉर्ड्स  धारावाहिक  कहीं तो होगा 

 वर्ष 2005  सर्वश्रेष्ठ टेलिविजन पर्सनैलिटी  इंडियन टेली अवॉर्ड्स  धारावाहिक कहीं तो होगा

 वर्ष 2006 मोस्ट स्टाइलिश हॉस्ट ऑन टीवी एमटीवी लाइक्रा स्टाइल अवॉर्ड्स  डील या नो डी

 वर्ष 2008  स्पेशल  कमेंडेशनस  इंडियन टेली अवॉर्ड्स  फिल्म आमिर 

 वर्ष 2009  सर्वश्रेष्ठ एंकर  इंडियन टेली अवॉर्ड्स  धारावाहिक   सच का सामना 

 वर्ष 2011  सर्वश्रेष्ठ एंकर  इंडियन टेली अवॉर्ड्स  धारावाहिक   सच का सामना 

राजीव खंडेलवाल की प्रति एपिसोड आय  

50 हज़ार रूपए 

राजीव खंडेलवाल  की कुल समपत्ति  

7 करोड़ रूपए से अधिक 

राजीव खंडेलवाल के पसंदीदा अभिनेता

 अमिताभ बच्चन,  शाहरुख खान और रितिक रोशन

 राजीव खंडेलवाल की पसंदीदा अभिनेत्रियां

  वहीदा रहमान और काजोल 

Also Read Kirti Kulhari biography

error: Content is protected !!