Rashmi Desai biography

रश्मि देसाई को मुख्य तौर पर भारतीय टेलिविज़न धारावाहिकों और बॉलीवुड के साथ साथ भोजपुरी फिल्म इंडटरी में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है| रश्मि देसाई का जन्म वर्ष 1986 को नागाओं असम में हुआ था| रश्मि देसाई का वास्तविक नाम शिवानी देसाई है| रश्मि देसाई ने वर्ष 2002 में आसामी फिल्म कन्यादान से अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके पश्चात वर्ष 2004 में इन्होंने ये लम्हे जुदाई के फिल्म से हिन्दी फिल्मों में भी पदापर्ण किया| रश्मि देसाई ने सबसे अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम किया है| रश्मि देसाई ने वर्ष 2006 में जी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले मेथेलॉजिकल ड्रामा धारावाहिक रावण में  मंदोदरी का किरदार निभाकर टेलीविजन धारावाहिकों में भी पदार्पण किया और सबसे अधिक लोकप्रियता भी इन्हें टेलीविजन इंडस्ट्री से ही प्राप्त हुई। वर्ष 2022 तक रश्मि देसाई  लगभग 15 धारावाहिकों में विभिन्न किरदार निभा चुकी है जिनमें से सबसे अधिक लोकप्रियता उन्हें वर्ष 2009 में कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक उत्तरण से प्राप्त हुई थी। जिसमें इन्होंने तपस्या ठाकुर का किरदार निभाया था।  धारावाहिकों के अतिरिक्त रश्मि देसाई कईं लोकप्रिय टेलीविजन रियलिटी शोज़ में  बतौर कंटेस्टेंट भी हिस्सा ले चुकी है और कुछ शोज़ को जज तथा हॉस्ट भी कर चुकी हैं। जरा नच के दिखा सीजन 2 की वह विजेता भी रह चुकी है। रश्मि देसाई ने कईं अन्य धारावाहिकों में गेस्ट  अपीयरेंस भी दिया और के म्यूजिक वीडियोस में भी वह काम कर चुकी हैं।  अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए रश्मि देसाई को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।  रश्मि देसाई को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5.7 मिलीयन फॉलोअर्स फॉलो करते हैं।

Also Read  SHIVAJI NAGAR GOVANDI PIN CODE

रश्मि देसाई का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Rashmi Desai’s birthday and her family background.)

रश्मि देसाई  का जन्म 13 फरवरी 1986 को नगाओं  आसाम भारत में हुआ था।  मूल रूप से रश्मि देसाई  की पारिवारिक पृष्ठभूमि गुजराती है। रश्मि देसाई के पिता का नाम अजय देसाई है। रश्मि देसाई  की माता का नाम रसीला देसाई है और वह एक अध्यापिका थी । रश्मि देसाई के  भाई का नाम गौरव देसाई है। रश्मि देसाई के बचपन में ही इनके पिता का देहांत हो गया था।

रश्मि देसाई  की शैक्षणिक योग्यता। (Rashmi Desai’s Educational Qualification.)

रश्मि देसाई  की स्कूली शिक्षा जेबी खोट प्राइमरी स्कूल बोरीवली ईस्ट मुंबई से हुई थी और स्कूली शिक्षा पूरी करने के पश्चात इन्होंने नर्सी मूंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में दाखिला ले लिया जहां से इन्होंने टूर्स एंड ट्रैवल्स में डिप्लोमा स्तर की शिक्षा प्राप्त की। 

Also Read  JUBILEE BUS STATION SECUNDERABAD PIN CODE

रश्मि देसाई  की व्यक्तिगत जानकारी।  (Personal Information of Rashmi Desai.)

वास्तविक नामशिवानी देसाई
उपनामरश्मि देसाई
रश्मि देसाई  का लोकप्रिय किरदार तपस्या ठाकुर –  धारावाहिक :  उत्तरण 
रश्मि देसाई  का जन्मदिन13 फरवरी 1996
रश्मि देसाई की आयु36 वर्ष
रश्मि देसाई  का जन्म स्थाननगाओं आसाम भारत 
रश्मि देसाई  का मूल निवास स्थानगुजरात भारत 
रश्मि देसाई  की राष्ट्रीयताभारतीय 
रश्मि देसाई  का धर्म हिंदू 
रश्मि देसाई की शैक्षणिक योग्यताटूर एंड ट्रेवल्स में  डिप्लोमा
रश्मि देसाई  के स्कूल का नामजेबी खोट प्राइमरी स्कूल बोरीवली ईस्ट मुंबई
रश्मि देसाई  के कॉलेज का नामनर्सी मूंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स
रश्मि देसाई  का व्यवसायमॉडल और अभिनेत्री
रश्मि देसाई  की प्रति एपिसोड आय 55 हज़ार रूपए 
रश्मि देसाई की मासिक आय 30 लाख रूपए से अधिक 
रश्मि देसाई की कुल संपत्ति 10 करोड़ रूपए से अधिक 
रश्मि देसाई की वैवाहिक स्थितिडाइवोर्स
रश्मि देसाई  की वैवाहिक तिथि12 फरवरी 2012
रश्मि देसाई  की डाइवोर्स तिथि  वर्ष 2015

 रश्मि देसाई  का फिगर व  शारीरिक संरचना (Rashmi Desai’s figure and body structure)

रश्मि देसाई की लंबाई5 फुट 3 इंच
रश्मि देसाई  का वज़न 62 किलोग्राम
रश्मि देसाई  का फिगरअप्पर 36 इंच, कमर 28 इंच, लोअर 36 इंच 
रश्मि देसाई  की आंखों का रंगकाला 
रश्मि देसाई  के बालों का रंगकाला 

रश्मि देसाई  का परिवार (Rashmi Desai family)

रश्मि देसाई के पिता का नामअजय देसाई
रश्मि देसाई  की माता का नामरसीला देसाई ( अध्यापिका) 
रश्मि देसाई  के भाई का नामगौरव देसाई
रश्मि देसाई  के एक्स पति का नाम नंदीश  संधू ( अभिनेता –  वैवाहिक बंधन : वर्ष 2012 से 2015) 

रश्मि देसाई का टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण। (Rashmi Desai’s debut in television serials.)

रश्मि देसाई जब अपनी डिप्लोमा की पढ़ाई कर रही थी तभी उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में कदम रख दिया था। रश्मि देसाई  ने वर्ष 2006 में  ज़ी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले मेथेलॉजिकल ड्रामा धारावाहिक रावण से भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था। जिसमें उन्होंने मंदोदरी का किरदार निभाया था। वर्ष 2009 में उन्होंने सोनी चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक मीत मिला दे रब्बा में  डॉक्टर महल दत्ता का किरदार निभाया और इसी वर्ष रश्मि देसाई  ने  कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले लोकप्रिय धारावाहिक उत्तरण में तपस्या का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। इसी धारावाहिक से रश्मि देसाई  को  टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे अधिक लोकप्रियता प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त  वह  कई अन्य लोकप्रिय धारावाहिकों जैसे कि  परी हूं मैं वर्ष 2008,  हॉन्टेड नाइट्स वर्ष 2012,  इश्क का रंग सफेद वर्ष 2015,  अधूरी कहानी हमारी वर्ष 2016 में भी  महत्वपूर्ण किरदार निभा चुकी है।

Also Read  MAHESHWARAM, RANGA REDDY DISTRICT PIN CODE

धारावाहिकों के अतिरिक्त रश्मि देसाई  ने  टेलीविजन पर प्रसारित किए जाने वाले रियलिटी शो जैसे कि  जरा नच के दिखा  सीजन 2 वर्ष 2010,  झलक दिखला जा सीजन 5 वर्ष 2012,  नच बलिए सीज़न 7 वर्ष  2015, फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी सीजन 6 वर्ष 2015,  बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन 2 वर्ष 2016, बिग बॉस सीजन 13 वर्ष 2019 और बिग बॉस सीजन 15 वर्ष 2021 में भी  बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी है। जिनमें से  जरा नच के दिखा सीजन 2  की वह विजेता रही।

रश्मि देसाई  का भोजपुरी फिल्मों में पदार्पण | (Rashmi Desai’s debut in Bhojpuri films.)

रश्मि देसाई  ने वर्ष 2002 में  कन्यादान आसामी फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में पदार्पण किया था  और उसके पश्चात वर्ष 2004 में यह लमहे जुदाई के हिंदी फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया परंतु उन्हें सबसे अधिक लोकप्रियता भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में प्राप्त हुई जब उन्होंने वर्ष 2004 में ही बलमा बड़ा नादान फिल्म से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पदार्पण किया। इस फिल्म की सफलता के पश्चात उन्होंने कई अन्य सुपरहिट भोजपुरी फिल्म जैसे कि गजब भईल रामा वर्ष 2005, कब होई गौना हमार  वर्ष 2005, बम्बई की लैला छपरा के छैला वर्ष 2006, गब्बर सिंह वर्ष 2006,  पप्पू के प्यार हो गईल वर्ष 2006, हम हैं गवार वर्ष 2009 और सोहागन बनादे सजना हमार वर्ष 2010 आदि में भी शानदार काम किया।

रश्मि देसाई  का फिगर

अप्पर 36 इंच, कमर 28 इंच, लोअर 36 इंच 

रश्मि देसाई  की प्रति एपिसोड आय 

55 हज़ार रूपए 

रश्मि देसाई की मासिक आय 

30 लाख रूपए से अधिक 

रश्मि देसाई की कुल संपत्ति 

10 करोड़ रूपए से अधिक 

रश्मि देसाई की वैवाहिक स्थिति

डाइवोर्स

रश्मि देसाई  की वैवाहिक तिथि

12 फरवरी 2012

रश्मि देसाई  की डाइवोर्स तिथि

 वर्ष 2015

Also Read  biography of Arushi Sharma

error: Content is protected !!