Sat. Jul 26th, 2025
Rupali Ganguly biography
Contents hide

रुपाली गांगुली  को मुख्य तौर पर भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। रुपाली गांगुली का जन्म  वर्ष 1977 को कोलकाता पश्चिम बंगाल में हुआ था। रुपाली गांगुली का व्यक्तित्व कुछ-कुछ बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी से भी मिलता जुलता है। रुपाली गांगुली  ने वर्ष 1995 में  अनिल गांगुली द्वारा निर्देशित साहेब  फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था और वर्ष 2011 तक वह लगभग 5 हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं।रुपाली गांगुली को बॉलीवुड से अधिक  भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में लोकप्रियता प्राप्त हुई जब उन्होंने वर्ष 2000 में  सुकन्या धारावाहिक से टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया। वर्ष 2022 तक रुपाली गांगुली  लगभग 21 धारावाहिकों में विभिन्न किरदार निभा चुके हैं जिनमें से सबसे अधिक लोकप्रियता उन्हें  संजीवनी वर्ष 2003,  साराभाई वर्सेस साराभाई वर्ष 2004 और अनुपमा वर्ष 2020  से प्राप्त हुई थी। धारावाहिकों के अतिरिक्त टेलीविजन पर प्रसारित किए जाने वाले रियलिटी शोस जैसे कि किचन चैंपियन सीजन 2,  मीठी छुरी नंबर 1,  जरा नच के दिखा,  और बिग बॉस सीजन 1,  फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी में भी  बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी है।  अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए रुपाली गांगुली को  अब तक कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है । रुपाली गांगुली  को अभिनय के क्षेत्र में काम करते हुए 20 वर्षों से अधिक का समय हो चुका है। रुपाली गांगुली को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 मिलियन से अधिक फॉलो फॉलो करते हैं।

Also Read  वैष्णवी महंत  का संक्षिप्त जीवन परिचय। (Brief biography of Vaishnavi Mahant)

रुपाली गांगुली का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Rupali Ganguly’s birthday and her family background.)

रुपाली गांगुलीकाजल 5 अप्रैल 1977 को कोलकाता पश्चिमी बंगाल  के एक बंगाली हिंदू परिवार में हुआ था। रुपाली गांगुली  के पिता अनिल गांगुली एक मशहूर स्क्रीन्राइटर और निर्देशक है। रुपाली गांगुली की माता का नाम ज्ञात नहीं है और वह गृहणी हैं। रुपाली गांगुली  के भाई का नाम विजय गांगुली है और वह भी एक अभिनेता और निर्माता है।

रुपाली गांगुली  की शैक्षणिक योग्यता। (Educational Qualification of Rupali Ganguly.)

रुपाली गांगुली के स्कूल और कॉलेज के विषय में कुछ जानकारी प्राप्त नहीं है केवल इतना ही ज्ञात है कि उन्होंने होटल मैनेजमेंट में पढ़ाई करने के साथ-साथ थिएटर में अभिनय की भी शिक्षा ग्रहण की है।

Also Read  PRAKASAM MEDARAMETLA PIN CODE

रुपाली गांगुली की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal information of Rupali Ganguly.)

वास्तविक नामरुपाली गांगुली
उपनामरूपा / रूप्स 
रुपाली गांगुली का लोकप्रिय किरदारमोनिसा साराभाई –  धारावाहिक  साराभाई वर्सेस साराभाई
रुपाली गांगुली का जन्मदिन5 अप्रैल 1977
रुपाली गांगुली की आयु45 वर्ष
रुपाली गांगुली का जन्म स्थान कोलकाता पश्चिम बंगाल भारत
रुपाली गांगुली का मूल निवास स्थानकोलकाता पश्चिम बंगाल भारत
रुपाली गांगुली की राष्ट्रीयताभारतीय
रुपाली गांगुली का धर्महिंदू
रुपाली गांगुली की शैक्षणिक योग्यताहोटल मैनेजमेंट में स्नातक
रुपाली गांगुली का व्यवसायअभिनेत्री
रुपाली गांगुली की प्रति एपिसोड आय 3 लाख रूपए 
रुपाली गांगुली की मासिक आय 75 लाख से 1 करोड़ रूपए 
रुपाली गांगुली की कुल संपत्ति 20 करोड़ रूपए से अधिक 
रुपाली गांगुली की वैवाहिक स्थितिविवाहित
रुपाली गांगुली की वैवाहिक तिथि 13 फरवरी 2013

रुपाली गांगुली  का फिगर व  शारीरिक संरचना (Rupali Ganguly’s figure and body structure)

रुपाली गांगुली की लंबाई5 फुट 9 इंच
रुपाली गांगुली का वजन 58 किलोग्राम
रुपाली गांगुली का फिगरअप्पर 32 इंच, कमर 28 इंच, लोअर  34 इंच
रुपाली गांगुली की आंखों का रंगगहरा भूरा
रुपाली गांगुली के बालों का रंगभूरा 

रुपाली गांगुली का परिवार (Rupali Ganguly’s family)

रुपाली गांगुली के पिता का नाम अनिल गांगुली ( स्क्रीनराइटर और निर्देशक )
रुपाली गांगुली की माता का नाम ज्ञात नहीं 
रुपाली गांगुली के भाई का नाम विजय गांगुली ( अभिनेता और निर्माता )
रुपाली गांगुली के पति का नाम आश्विन के वर्मा (बिज़नेसमैन ) 
रुपाली गांगुली के बेटे का नाम रुद्रांश (जन्म – 25 अगस्त 2015)

रुपाली गांगुली का बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण  (Rupali Ganguly debut in Bollywood industry)

रुपाली गांगुली का बचपन से ही अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाने का शोक था और वर्ष की आयु में रुपाली गांगुली ने वर्ष 1985 में अनिल गांगुली द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म साहेब से बॉलीवुड में पदार्पण किया था| वर्ष 1987 में भी उन्होंने अनिल गांगुली द्वारा निर्देशित फिल्म मेरा यार मेरा दुश्मन फिल्म में भी काम किया था परन्तु इन फिल्मों में इनको कोई ख़ास पहचान नहीं मिली थी| वर्ष 1997 और 2011 में वह दो आँखें बारह हाथ , अंगारे और सतरंगी पैराशूट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं 

Also Read  SECTOR 5 , SALT LAKE CITY PIN CODE

रुपाली गांगुली का टेलीविज़न धारावाहिकों में पदार्पण |  (Rupali Ganguly Debut in Television Serials |)

रुपाली गांगुली ने वर्ष 2000 में  सुकन्या धारावाहिक से टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था,  जिसमें इन्होंने टाइटल किरदार निभाया था। रुपाली गांगुली  को टेलीविजन धारावाहिकों में पहली बार मुख्य पहचान वर्ष 2003 में स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक संजीवनी से प्राप्त हुई थी,  जिसमें उन्होंने डॉ सिमरन का किरदार निभाया था। इस धारावाहिक के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री नेगेटिव रोल इंडियन टेली अवार्ड के लिए नामांकित भी किया गया था। इसके पश्चात वर्ष 2004 में दूसरी बार इन्हें सबसे अधिक लोकप्रियता स्टार वन  पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक साराभाई वर्सेस साराभाई से प्राप्त हुई थी,  जिसमें उन्होंने मोनिशा  साराभाई का किरदार निभाया था और इस धारावाहिक के लिए भी इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री कॉमिक रोल इंडियन टेली अवॉर्ड्स के लिए नामांकित किया गया था।  वर्ष 2020 में रुपाली गांगुली को  स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक अनुपमा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री इंडियन टेलिविजन अकैडमी अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

 इन धारावाहिकों के अतिरिक्त रुपाली गांगुली  कई अन्य लोकप्रिय धारावाहिकों जैसे कि काव्यांजलि वर्ष 2005,  बा बहू और बेबी वर्ष 2009,  कहानी घर घर कि वर्ष 2005,  सपना बाबुल का बिदाई वर्ष 2007,  एक पैकेट उम्मीद वर्ष 2008,  अदालत वर्ष 2011,  परवरिश –  कुछ खट्टी कुछ मीठी वर्ष 2011  आदि।

रुपाली गांगुली का फिगर

अप्पर 32 इंच, कमर 28 इंच, लोअर  34 इंच

रुपाली गांगुली की प्रति एपिसोड आय 

3 लाख रूपए 

रुपाली गांगुली की मासिक आय 

75 लाख से 1 करोड़ रूपए 

रुपाली गांगुली की कुल संपत्ति 

20 करोड़ रूपए से अधिक 

रुपाली गांगुली की वैवाहिक तिथि 

13 फरवरी 2013

Also Read  biography of Ami Trivedi

error: Content is protected !!