श्वेता कावात्रा को मुख्य तौर पर भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। श्वेता कावात्रा का जन्म वर्ष 1976 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था। श्वेता कावात्रा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी । वह कईं बड़ी मैगजीन के कवर पेज पर आ चुकी हैं। श्वेता कावात्रा ने कई छोटी-बड़ी कंपनियों के लिए विज्ञापन में भी मॉडलिंग की। श्वेता कावात्रा ने वर्ष 1997 में ज़ी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक सैटरडे सस्पेंस से भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था। वर्ष 2022 तक वह लगभग 25 धारावाहिकों में विभिन्न किरदार निभा चुकी हैं। जिनमें से सबसे अधिक लोकप्रियता उन्हें कहानी घर घर की, रिश्ते, कृष्णा अर्जुन, बालवीर और अदालत धारावाहिकों से प्राप्त हुई थी। धारावाहिकों के साथ-साथ उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित किए जाने वाले भारतीय रियलिटी शोज़ जैसे कि फीयर फैक्टर इंडिया और नच बलिए सीजन 2 आदि में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया। श्वेता कावात्रा ने वर्ष 2005 में माय ब्रदर निखिल से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। वर्ष 2022 तक वह कुल 4 फिल्मों में विभिन्न महत्वपूर्ण किरदार निभा चुकी है। वर्ष 2022 में वह रामसेतु फिल्म में नजर आई। श्वेता कावात्रा को पढ़ना, कुकिंग करना, घूमना और योगा करना बहुत अच्छा लगता है। वर्ष 2006 में श्वेता कावात्रा और उनके पति मानव गोहिल को एसएमएस स्कैम कॉन्ट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा। थाने पुलिस के अनुसार उन्होंने अपने लिए वोट करवाने के लिए 200 प्रीपेड सिम कार्ड खरीदे और उन्हें अपने जानकारों में बांट दिया ताकि वह प्रदीप वोटिंग करवा सकें परंतु बाद में इस पर श्वेता कावात्रा और मानव गोहिल ने सफाई देते हुए कहा कि यह केवल एक अफवाह थी ताकि उनको डांस रियलिटी शो को जीतने से रोका जा सके और बाहर किया जा सके। श्वेता कावात्रा को उनके इंस्टाग्राम पर 107 K फॉलोवर्स फॉलो करते हैं।
श्वेता कावात्रा का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Shweta Kawatra’s birthday and her family background.)
श्वेता कावात्रा का जन्म 10 फरवरी 1976 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था। श्वेता कावात्रा के पिता का नाम वीरेंद्र कावात्रा और श्वेता कावात्रा की माता का नाम वनीता कावात्रा है। श्वेता कावात्रा की एक बड़ी बहन है जिनका नाम अंजलि कावात्रा है। श्वेता कावात्रा एक हिंदू परिवार से संबंध रखती हैं परंतु वह स्वयं बौद्ध धर्म का पालन करती है।
श्वेता कावात्रा ने 25 दिसंबर 2004 को भारतीय टेलीविजन अभिनेता मानव गोहिल से विवाह किया। श्वेता कावात्रा की एक बेटी है जिसका नाम ज़हरा तबीथा गोहिल है।
श्वेता कावात्रा की शैक्षणिक योग्यता। (Shweta Kawatra’s Educational Qualification.)
श्वेता कावात्रा की स्कूली शिक्षा समर फील्ड्स स्कूल नई दिल्ली से हुई थी। श्वेता कावात्रा के कॉलेज और उच्चतर शैक्षणिक योग्यता के विषय में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
श्वेता कावात्रा की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal information of Shweta Kawatra.)
वास्तविक नाम | श्वेता कावात्रा |
उपनाम | चीनू |
श्वेता कावात्रा का लोकप्रिय किरदार | पल्लवी कमल अग्रवाल/ पल्लवी भंडारी – धारावाहिक : कहानी घर घर की |
श्वेता कावात्रा का जन्मदिन | 10 फरवरी 1976 |
श्वेता कावात्रा की आयु | 46 वर्ष |
श्वेता कावात्रा का जन्म स्थान | दिल्ली भारत |
श्वेता कावात्रा का मूल निवास स्थान | दिल्ली भारत |
श्वेता कावात्रा की राष्ट्रीयता | भारतीय |
श्वेता कावात्रा का धर्म | बुध |
श्वेता कावात्रा की शैक्षणिक योग्यता | ज्ञात नहीं |
श्वेता कावात्रा के स्कूल का नाम | समर फील्ड्स स्कूल नई दिल्ली |
श्वेता कावात्रा के कॉलेज का नाम | ज्ञात नहीं |
श्वेता कावात्रा का व्यवसाय | मॉडल और अभिनेत्री |
श्वेता कावात्रा की प्रति एपिसोड आय | 70 हज़ार रूपए |
श्वेता कावात्रा की मासिक आय | 10 लाख रूपए |
श्वेता कावात्रा की कुल संपत्ति | 40 करोड़ रूपए के लगभग |
श्वेता कावात्रा की वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
श्वेता कावात्रा की वैवाहिक तिथि | 25 दिसंबर 2004 |
श्वेता कावात्रा का फिगर व बॉडी शेप (Shweta Kawatra’s figure and body shape)
श्वेता कावात्रा की लम्बाई | 5 फ़ीट 6 इंच |
श्वेता कावात्रा का वज़न | 60 किलोग्राम |
श्वेता कावात्रा का फिगर | अप्पर 34 इंच, कमर 30 इंच, लोअर 34 इंच |
श्वेता कावात्रा की आँखों का रंग | काला |
श्वेता कावात्रा की बालों आ रंग | भूरा |
श्वेता कावात्रा का परिवार (Shweta Kawatra’s family)
श्वेता कावात्रा के पिता का नाम | वीरेंद्र कावात्रा |
श्वेता कावात्रा की माता का नाम | वनीता कावात्रा |
श्वेता कावात्रा की बहन का नाम | अंजलि कावात्रा |
श्वेता कावात्रा के पति का नाम | मानव गोहिल |
श्वेता कावात्रा की बेटी का नाम | ज़हरा तबीथा गोहिल |
श्वेता कावात्रा का भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण। (Shweta Kawatra’s debut in Indian television serials.)
श्वेता कावात्रा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और उसके पश्चात वर्ष 1997 में ज़ी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक सैटरडे सस्पेंस से उन्होंने भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया। जिसमें उन्होंने सुमिता चोपड़ा का किरदार निभाया था। श्वेता कावात्रा को पहली बार मुख्य पहचान है तथा लोकप्रियता वर्ष 2000 में सोनी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले लोकप्रिय धारावाहिक घर एक मंदिर तथा वर्ष 2000 में ही स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक कहानी घर घर की से प्राप्त हुई थी। जिनमें उन्होंने क्रमशः माला और पल्लवी भंडारी का किरदार निभाया था।इस धारावाहिक की मुख्य अभिनेत्री साक्षी तंवर थी। इस धारावाहिक के कुल 1661 एपिसोड बनाए गए थे।
वर्ष 2003 में उन्होंने सोनी चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक जस्सी जैसी कोई नहीं में मीनाक्षी का किरदार भी निभाया था। इस धारावाहिक की मुख्य अभिनेत्री मोना सिंह थी और मुख्य अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री थे। इस धारावाहिक के कुल 550 एपिसोड बनाए गए थे। इसके अतिरिक्त वर्ष 2012 में बालवीर धारावाहिक से भी श्वेता कावात्रा को काफी लोकप्रियता प्राप्त हुई। जिसमें इन्होंने भयंकर परी का किरदार निभाया था।
श्वेता कावात्रा का बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण। (Shweta Kawatra debut in bollywood industry.)
श्वेता कावात्रा ने वर्ष 2005 में माई ब्रदर निखिल फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। यह फिल्म डोमिनिक डिसूजा के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म में श्वेता कावात्रा ने लॉयर का किरदार निभाया था। वर्ष 2011 में उन्होंने मोहित सुरी द्वारा निर्देशित साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म मर्डर 2 में डॉ सानिया का किरदार भी निभाया। वर्ष 2016 में वह टोनी डिसूजा द्वारा निर्देशित क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन के जीवन पर आधारित फिल्म अज़हर में नज़र आई, जिसमें उन्होंने मैगजीन जर्नलिस्ट का किरदार निभाया था। वर्ष 2022 में वह अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित एक्शन एडवेंचर फिल्म रामसेतु में लॉयर का किरदार भी निभा चुकी है।इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 92 करोड़ रूपए की कमाई की थी।
श्वेता कावात्रा का फिगर
अप्पर 34 इंच, कमर 30 इंच, लोअर 34 इंच
श्वेता कावात्रा की प्रति एपिसोड आय
70 हज़ार रूपए
श्वेता कावात्रा की मासिक आय
10 लाख रूपए
श्वेता कावात्रा की कुल संपत्ति
40 करोड़ रूपए के लगभग
श्वेता कावात्रा की वैवाहिक तिथि
25 दिसंबर 2004
Also Read biography of Eva Grover