Supriya Pilgaonkar biography
Contents hide

सुप्रिया पिलगांवकर  को मुख्य तौर पर भारतीय टेलीविजन धारावाहिक और हिंदी सिनेमा  के साथ-साथ मराठी फिल्मों में भी अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। सुप्रिया पिलगांवकर का जन्म वर्ष 1967 में मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था| सुप्रिया पिलगांवकर ने अपनी शिक्षा पूरी करने के पश्चात मराठी नाटकों से अभिनय के क्षेत्र में पदार्पण किया था| सुप्रिया पिलगांवकर ने वर्ष 1992 में दूरदर्शन पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक क्षितिज ये नहीं से भारतीय टेलीविज़न धारावाहिकों में पदार्पण किया था| वर्ष 2021 तक सुप्रिया पिलगांवकर लगभग 17 धारावाहिकों में विभिन्न किरदार निभा चुकी हैं और धारावाहिकों में काम करने के अतिरिक्त इन्होंने बहुत से रियलिटी शोज को हॉस्ट भी किया और कुछ  रियलिटी शोज में  बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा भी लिया। सुप्रिया पिलगांवकर  ने वर्ष 1984 में नवरी मिले नवर्याला  से ही मराठी फिल्मों में पदार्पण किया था और वर्ष  1999 में खूबसूरत फिल्म से हिंदी सिनेमा में भी पदार्पण किया। सुप्रिया पिलगांवकर कुल मिलाकर लगभग 25 फिल्मों में काम कर चुकी हैं।  अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए सुप्रिया पिलगांवकर को  बहुत से पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। सुप्रिया पिलगांवकर को उनकी ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 157 K  फॉलोअर्स फॉलो करते हैं।

Also Read  YEOLA, MAHARASHTRA PIN CODE

सुप्रिया पिलगांवकर  का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Birthday of Supriya Pilgaonkar and her family background.)

सुप्रिया पिलगांवकर काजल 17 अगस्त  1967 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। सुप्रिया पिलगांवकर कि माता-पिता,  भाई बहन और पारिवारिक पृष्ठभूमि के विषय में कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।

सुप्रिया पिलगांवकर  ने  हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता सचिन पिलगांवकर  के साथ वर्ष 1985 में विवाह किया था। तब उनकी आयु 18 वर्ष थी।  सुप्रिया पिलगांवकर  की एक बेटी है जिनका नाम श्रिया पिलगांवकर है, उनका जन्म वर्ष 1989 को हुआ था। 

सुप्रिया पिलगांवकर की शैक्षणिक योग्यता  (Educational Qualification of Supriya Pilgaonkar)

सुप्रिया पिलगांवकर के स्कूल और कॉलेज के विषय में कोई जानकारी नहीं मिलती। केवल इतना ही ज्ञात है कि वह में स्नातकोत्तर स्तर तक की शिक्षा प्राप्त की है।

सुप्रिया पिलगांवकर  की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal information of Supriya Pilgaonkar.)

वास्तविक नामसुप्रिया सबनीस 
उपनामसुप्रिया पिलगांवकर 
सुप्रिया पिलगांवकर  का लोकप्रिय किरदार राधा वर्मा/ शालू वर्मा – धारावाहिक :  तू तू मैं मैं वर्ष 1994
सुप्रिया पिलगांवकर  का जन्मदिन17 अगस्त 1967
सुप्रिया पिलगांवकर  की आयु55 वर्ष
सुप्रिया पिलगांवकर  का जन्म स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
सुप्रिया पिलगांवकर  का मूल निवास स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
सुप्रिया पिलगांवकर  की राष्ट्रीयताभारतीय
सुप्रिया पिलगांवकर  का धर्महिंदू 
सुप्रिया पिलगांवकर की शैक्षणिक योग्यतास्नातकोत्तर
सुप्रिया पिलगांवकर के स्कूल का नामज्ञात नहीं
सुप्रिया पिलगांवकर  के कॉलेज का नामज्ञात नहीं
सुप्रिया पिलगांवकर  का व्यवसायअभिनेत्री और टीवी प्रेजेंटर
सुप्रिया पिलगांवकर की प्रति एपिसोड आय 50 हज़ार रूपए 
सुप्रिया पिलगांवकर की कुल संपत्ति 10 करोड़ रूपए से अधिक 
सुप्रिया पिलगांवकर की वैवाहिक स्थितिविवाहित
सुप्रिया पिलगांवकर  की वैवाहिक तिथिवर्ष 1985

सुप्रिया पिलगांवकर  का फिगर व  शारीरिक संरचना (Supriya Pilgaonkar’s figure and body structure)

सुप्रिया पिलगांवकर की लंबाई5 फुट 2 इंच
सुप्रिया पिलगांवकर  का वजन65 किलोग्राम
सुप्रिया पिलगांवकर  का फिगर अप्पर 32 इंच,  कमर 29 इंच, लोअर 36 इंच 
सुप्रिया पिलगांवकर की आंखों का रंगकाला 
सुप्रिया पिलगांवकर  के बालों का रंगकाला 

सुप्रिया पिलगांवकर  का परिवार। (Family of Supriya Pilgaonkar.)

सुप्रिया पिलगांवकर के पिता का नामज्ञात नहीं
सुप्रिया पिलगांवकर  की माता का नामज्ञात नहीं
सुप्रिया पिलगांवकर  के भाई बहनों का नामज्ञात नहीं
सुप्रिया पिलगांवकर  के पति का नामसचिन  पिलगांवकर (अभिनेता)
सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी का नाम श्रिया पिलगांवकर ( अभिनेत्री)

सुप्रिया पिलगांवकर का टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण। (Supriya Pilgaonkar’s television serial debut.)

सुप्रिया पिलगांवकर ने वर्ष 1992 में दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक से क्षितिज ये नहीं से भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था। इस धारावाहिक में इन्होंने निशा का किरदार निभाया था। सुप्रिया पिलगांवकर को पहली बार मुख्य पहचान वर्ष 1994 में स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक तू तू मैं मैं से प्राप्त हुई थी। जिसमें उन्होंने राधा वर्मा का किरदार निभाया था। वर्ष 2002 में इन्होंने सोनी चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक कभी बीवी कभी जासूस में सुषमा जवाहर सिंह का किरदार भी निभाया। 

Also Read  SECTOR 76 NOIDA PIN CODE

वर्ष 2008 में सुप्रिया पिलगांवकर ने  एनडीटीवी इमेजिन चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी में राधा शर्मा का किरदार निभाया था। वर्ष 2010 और वर्ष 2021 में स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक  ससुराल गेंदा फूल तथा ससुराल गेंदा फूल 2 में यह  शैलजा कश्यप का किरदार भी निभा चुकी है जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।

सुप्रिया पिलगांवकर  धारावाहिकों में काम करने के अतिरिक्त कई रियलिटी शोस जैसे कि नच बलिए सीजन 1 वर्ष 2005 और कॉमेडी का महा मुकाबला मैं बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा भी ले चुके हैं। जिनमें से नच बलिए सीजन 1 कि वह विजेता भी रही। इसके अतिरिक्त उन्होंने कई टेलीविजन रिएलिटी शोज को जज तथा हॉस्ट भी किया है जैसे कि पॉपकॉर्न  न्यूज़ वर्ष 2006,  नच बलिए सीजन 2 वर्ष 2006,  स्टार या रॉकस्टार वर्ष 2011,  नच बलिए सीजन 5 वर्ष 2013 आदि।

Also Read  MORAPUR PIN CODE

सुप्रिया पिलगांवकर का हिंदी और मराठी सिनेमा में  पदार्पण। (Supriya Pilgaonkar’s debut in Hindi and Marathi cinema.)

सुप्रिया पिलगांवकर  ने वर्ष 1984 में नवरी मिले नवर्याला से मराठी फिल्मों में पदार्पण किया था। इस फिल्म में उन्होंने चमेली का किरदार निभाया था। वर्ष 1988 में उन्होंने अशी ही बनवा बनवी फिल्म में मनीषा का किरदार भी निभाया। इसके पश्चात में कई अन्य मराठी फिल्म जैसे कि मजा पति करोड़पति  वर्ष 1988, आयत्या घरात घरोबा वर्ष 1991,  नवरा मजा नवसाचा वर्ष 2004, आम्ही सातपुते वर्ष 2008  और एकुलती एक आदि मराठी फिल्मों में भी काम किया।

सुप्रिया पिलगांवकर  वर्ष  1999 में सुप्रिया पिलगांवकर ने  संजय छेल द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म खूबसूरत से हिंदी सिनेमा में भी पदार्पण किया था परंतु हिंदी सिनेमा में मुख्य पहचान इन्हें वर्ष 2002 में विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म  आवारा पागल दीवाना से प्राप्त हुई थी। जिसमें इन्होंने परमजीत का किरदार निभाया था।  वर्ष 2005 में यह विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म दीवाने हुए पागल में स्वीटी की आरती का किरदार भी निभा चुकी है। जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। इनके अतिरिक्त यहां अन्य कई सुपरहिट फिल्में जैसे कि बरसात वर्ष 2005,  ब्लफ मास्टर वर्ष 2005,  जाने कहां से आई है वर्ष 2010,  हिचकी वर्ष 2018 , बत्ती गुल मीटर चालु वर्ष 2018,  फैमिली ऑफ ठाकुरगंज वर्ष 2019,  सूरज पे मंगल भारी वर्ष 2020 और  रश्मि पॉकेट वर्ष 2021 में भी  अपने अभिनय से दर्शकों को प्रफुल्लित कर चुकी है।

सुप्रिया पिलगांवकर  का फिगर 

अप्पर 32 इंच,  कमर 29 इंच, लोअर 36 इंच 

सुप्रिया पिलगांवकर की प्रति एपिसोड आय 

50 हज़ार रूपए 

सुप्रिया पिलगांवकर की कुल संपत्ति 

10 करोड़ रूपए से अधिक 

सुप्रिया पिलगांवकर की वैवाहिक स्थिति

विवाहित

सुप्रिया पिलगांवकर  की वैवाहिक तिथि

वर्ष 1985

Also Read  biography of Taapsee Pannu

error: Content is protected !!