Surbhi Jyoti biography
Contents hide

सुरभि ज्योति  को मुख्य तौर पर भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री और हिंदी तथा पंजाबी फिल्मों में विनायक के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। सुरभि ज्योति का जन्म जालंधर पंजाब में हुआ था। सुरभि ज्योति ने  वर्ष 2010 में ईटीसी पंजाबी चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले पंजाबी धारावाहिक अखियां तो दूर जाएँ ना से  टेलीविजन इंडस्ट्री में पदार्पण किया। वर्ष 2019 तक वह लगभग 12 धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। जिनमें से सबसे अधिक उपलब्धि उन्हें कुबूल है  वर्ष 2012 से प्राप्त हुई थी। वर्ष 2010 में इन्होंने मनमोहन सिंह द्वारा निर्देशित पंजाबी फिल्म एक कुड़ी पंजाब दी से फिल्म इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया।  वर्ष 2021 तक पंजाबी तथा हिंदी कुल मिलाकर 4 ही फिल्मों में काम किया है। 2021 में इन्होंने क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है में  सोनम गुप्ता का किरदार निभाया है। सुरभि ज्योति बहुत सी फिल्मों में स्पेशल अपीरियंस  भी दे चुकी हैं। वर्ष 2016 में इन्होंने देसी एक्सप्लोरर ताइवान से वेब सीरीज इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया। अब तक की है कुल मिलाकर तीन वेब सीरीज में काम कर चुकी है। इसके अलावा सुरभि ज्योति ने कई म्यूजिक एल्बम्स जैसे कि हांजी,  आज भी,  जुदाईयां,  सखियां,  घणा कसूता,  वे तू  आदि में भी काम किया है। सुरभि ज्योति को अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

Also Read  DR. B. R. AMBEDKAR UNIVERSITY AGRA PIN CODE

सुरभि ज्योति  का जन्म और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Surbhi Jyoti’s birth and her family background.)

सुरभि ज्योति  का जन्म 29 मई 1988 को जिला जालंधर पंजाब राज्य में  एक हिन्दू परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम तो ज्ञात नहीं है परंतु इतना ज्ञात है कि उनका रबर केमिकल का व्यवसाय था। इनकी माता के नाम के विषय में भी कोई जानकारी नहीं मिलती है। इनका एक छोटा भाई है जिसका नाम सूरज ज्योति है और वह एक इंजीनियर है।

सुरभि ज्योति  की शैक्षणिक योग्यता। (Educational Qualification of Surbhi Jyoti.)

सुरभि ज्योति  की  स्कूली शिक्षा शिव ज्योति पब्लिक स्कूल जालंधर से हुई थी। स्कूली शिक्षा पूरी करने के पश्चात उन्होंने हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर में दाखिला ले लिया जहां से उन्होंने  स्नातक स्तर की शिक्षा प्राप्त की। उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्होंने एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में दाखिला ले लिया जहां से उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर स्तर  की शिक्षा प्राप्त की।

सुरभि ज्योति  की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal information of Surbhi Jyoti.)

वास्तविक नामसुरभि ज्योति
उपनामफ्रूटी 
सुरभि ज्योति  का लोकप्रिय किरदारज़ोया ( धारावाहिक –  कुबूल है)
सुरभि ज्योति  का जन्मदिन29 मई 1988
सुरभि ज्योति  की आयु34 वर्ष
सुरभि ज्योति का जन्म स्थानजालंधर पंजाब भारत
सुरभि ज्योति का मूल निवास स्थानजालंधर पंजाब भारत
सुरभि ज्योति  की राष्ट्रीयताभारतीय
सुरभि ज्योति का धर्महिन्दू 
सुरभि ज्योति  की शैक्षणिक योग्यताअंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर
सुरभि ज्योति  के स्कूल का नाम शिव ज्योति पब्लिक स्कूल जालंधर पंजाब
सुरभि ज्योति  के कॉलेज का नामहंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर पंजाब
 एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट जालंधर पंजाब
सुरभि ज्योति  का व्यवसाय  अभिनेत्री
सुरभि ज्योति की प्रति एपिसोड आय 60 हज़ार रूपए 
सुरभि ज्योति की कुल संपत्ति 22 करोड़ रूपए 
सुरभि ज्योति की वैवाहिक स्थितिअविवाहित

सुरभि ज्योति  का फिगर  व शारीरिक संरचना (Surbhi Jyoti’s figure and body structure)

सुरभि ज्योति की लंबाई5 फुट 6 इंच
सुरभि ज्योति  का वजन53 किलोग्राम
सुरभि ज्योति  का फिगर अप्पर 33 इंच,  कमर 26 इंच, लोअर 33 इंच 
सुरभि ज्योति  की आंखों का रंगकाला
सुरभि ज्योति  के बालों का रंगकाला

सुरभि ज्योति  का परिवार (Surbhi Jyoti’s family)

सुरभि ज्योति के पिता का नामज्ञात नहीं ( रबर केमिकल व्यवसाय)
सुरभि ज्योति  की माता का नामज्ञात नहीं
सुरभि ज्योति  के भाई का नामसूरज ज्योति ( इंजीनियर)

सुरभि ज्योति  का टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण। (Surbhi Jyoti’s debut in television serials.)

सुरभि ज्योति ने पंजाब में ही होने वाले थिएटर से अभिनय के क्षेत्र में काम करना शुरू किया था। वह अभिनय के क्षेत्र में आने से पहले रेडियो जॉकी का काम भी कर चुकी है। उन्होंने वर्ष 2010 में ईटीसी पंजाबी चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक अखियां तों दूर जाए ना से टेलिविजन इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। इस धारावाहिक में उन्होंने सोना का किरदार निभाया था। वर्ष 2011 में उन्होंने एक और पंजाबी धारावाहिक कच दियां वंगा में  प्रीति सहगल का किरदार निभाया। जिसे पंजाबी दर्शकों द्वारा को पसंद किया गया।

Also Read  VITTALWADI PIN CODE

 वर्ष 2012 में उन्होंने ज़ी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक कुबूल है  से हिंदी धारावाहिकों में पदार्पण किया। जिसमें इन्होंने जोया फारुकी/ सनम अहमद खान/ सुनहरी/ सेहर अहमद खान/ जन्नत/ माहिरा अख्तर/ के मुख्य किरदार निभाए। इस धारावाहिक के वर्ष 2016 तक कुल 856 एपिसोड बनाए गए थे। वर्ष 2016 में इन्होंने स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक इश्कबाज  में मल्लिका कबीर चौधरी का किरदार भी निभाया। वर्ष 2017 में इन्होंने सस्पेंसिव साइकोलॉजिकल थ्रिलर धारावाहिक कोई लौट के आया है मैं गीतांजलि सिंह शेखरी  का किरदार निभाया। वर्ष 2018 में यह नागिन 3  धारावाहिक में भी नजर आई। जिसमें इन्होंने बेला सहगल/ श्रावणी सिप्पी  का किरदार निभाया था। 

Also Read  संजना सांघी  का संक्षिप्त जीवन परिचय। (Brief biography of Sanjana Sanghi)

सुरभि ज्योति का फिल्मों में पदार्पण। (Surbhi Jyoti’s debut in films.)

सुरभि ज्योति  ने वर्ष 2010 में मनमोहन सिंह द्वारा निर्देशित  पंजाबी फिल्म इक कुड़ी पंजाब दी से फिल्मों में पदार्पण किया था। इस फिल्म में उन्होंने गुरमीत कौर का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके साथ अन्य सह कलाकार अमरिंदर गिल,  जसपिंदर सीमा,  अमन धालीवाल और गुगु गिल  आदि थे। वर्ष 2012 में उन्होंने 2  पंजाबी फिल्मों  अथर्व बलूजा द्वारा निर्देशित रोला पे गया  और  मोहन शर्मा द्वारा निर्देशित  मंडे पटियाला दे में भी काम किया।

 वर्ष 2021 में उन्होंने सौरभ त्यागी द्वारा निर्देशित कॉमेडी हिंदी फिल् क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?  से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया। जिसमें उन्होंने सोनम गुप्ता का मुख्य किरदार निभाया था। 

सुरभि ज्योति के अवार्ड और सम्मान। (Awards and Honors of Surbhi Jyoti.)

 वर्ष 2013  ग्रेट पर फॉर्म ऑफ द ईयर  इंडियन टेलिविजन अकैडमी अवॉर्ड  धारावाहिक कुबूल है

 वर्ष 2013  फ्रेश न्यू फेस फीमेल  इंडियन टेली अवॉर्ड्स  धारावाहिक  कुबूल है 

 वर्ष 2013  सर्व श्रेष्ठ ऑनस्क्रीन कपल (  करण सिंह ग्रोवर के साथ)  इंडियन टेली अवॉर्ड्स  धारावाहिक कुबूल है 

 वर्ष 2013  सर्वश्रेष्ठ फीमेल डेब्यू  गोल्ड अवार्ड्स  धारावाहिक कुबूल है

 वर्ष 2015  सर्वश्रेष्ठ ऑनस्क्रीन जोड़ी ( करणवीर बोहरा के साथ) गोल्ड अवार्ड्स  धारावाहिक कुबूल है

 वर्ष 2018  सर्वश्रेष्ठ फिट एक्ट्रेस  गोल्ड अवार्ड्स 

सुरभि ज्योति की प्रति एपिसोड आय 

60 हज़ार रूपए 

सुरभि ज्योति की कुल संपत्ति 

22 करोड़ रूपए 

सुरभि ज्योति का पसंदीदा अभिनेता

आमिर खान,  शाहरुख खान,  सलमान खान और टॉम क्रूज

 सुरभी ज्योति की पसंदीदा अभिनेत्री

 समिता पाटिल,  प्रियंका चोपड़ा,  शबाना आजमी और कैटरीना कैफ

Also Read Soha Ali Khan biography

error: Content is protected !!