Sushmita Mukherjee biography hindi
Contents hide

 सुष्मिता मुखर्जी  को मुख्य तौर पर भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों और हिंदी सिनेमा में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। सुष्मिता मुखर्जी  का जन्म 20 अगस्त को नई दिल्ली में हुआ था।  सुष्मिता मुखर्जी ने वर्ष 1987 में ये वो मज़िल तो नहीं फिल्म से हिंदी सिनेमा में पदार्पण किया था|  वर्ष 2022 तक वहां लगभग 37 फिल्मों में  महत्वपूर्ण किरदार निभा चुकी है। फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए उनको लगभग 35 वर्ष हो चुकी है। इसके अतिरिक्त वह हिंदी सिनेमा की ही नहीं बल्कि भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों की भी दिग्गज अभिनेत्री मानी जाती है| वर्ष 1985 में उन्होंने करमचंद धारावाहिक से भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में भी पदार्पण किया था। वर्ष 2023 तक वह लगभग 28 धारावाहिकों विभिन्न किरदार निभा चुकी है जिनमें से सबसे अधिक लोकप्रियता उन्हें करमचंद धारावाहिक से ही प्राप्त हुई थी। उन्हें बहुत अच्छा लगता है यदि कोई उनको किट्टी के नाम से बुलाता है| उनके फैंस उनकी माता के घर पर जाकर कहा करते थे कि उन्हें किट्टी का ऑटोग्राफ चाहिए| प्रारंभ में वह इस किरदार को नहीं करना चाहती थी, क्यूंकि उन्हें यह किरदार बहुत ही नासमझ लड़की का लगा था परन्तु बाद में यही किरदार उनकी लोकप्रियता का परिचायक बना| वर्तमान में वह मेरी सास भूत है धारावाहिक में काम कर रही हैं| वह टेलीविज़न तथा हिंदी सिनेमा के लगभग सभी दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुकी हैं|  सुष्मिता मुखर्जी को इंस्टाग्राम पर 17.8 K फॉलोवर्स फॉलो करते हैं|  

Also Read  CITY CENTER GWALIOR PIN CODE

 सुष्मिता मुखर्जी का  जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Sushmita Mukherjee Birthday and Family Background.)

 सुष्मिता मुखर्जी का जन्म 20 अगस्त को हुआ था परंतु उनके जन्म का वर्ष ज्ञात नहीं है। सुष्मिता मुखर्जी  के पिता  का नाम तो ज्ञात नहीं है केवल यही जानकारी उपलब्ध है कि वह सरकारी कर्मचारी थे। सुष्मिता मुखर्जी  की माता और भाई बहन के विषय में भी कोई जानकारी नहीं मिलती। उनके माता पिता चाहते थे कि बड़ी होकर वह अध्यापक या आईएएस ऑफिसर बने।

सुष्मिता मुखर्जी  का स्कूल, कॉलेज  और शैक्षणिक योग्यता। (Sushmita Mukherjee’s School, College and Educational Qualification.)

सुष्मिता मुखर्जी के स्कूल का नाम तो ज्ञात नहीं है परंतु उन्होंने स्नातकोत्तर की शिक्षा जीसस एंड मैरी कॉलेज नई दिल्ली से प्राप्त की है और उसके पश्चात अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली में दाखिला ले लिया जहां से वह वर्ष 1983 में  अभिनय का कोर्स करने के पश्चात पास आउट हुई। 

Also Read  GUMMIDIPOONDI SIPCOT PIN CODE

 सुष्मिता मुखर्जी की व्यक्तिगत जानकारी।  (Personal Information of Sushmita Mukherjee.)

वास्तविक नामसुष्मिता मुखर्जी 
उपनाम सुस्मिता मुखर्जी,  सुष्मिता बुंदेला मुखर्जी और सुष्मिता देवी
सुष्मिता मुखर्जी  का लोकप्रिय किरदारकिट्टी –  धारावाहिक : करमचंद
सुष्मिता मुखर्जी  का जन्मदिन20 अगस्त ( वर्ष ज्ञात नहीं)
सुष्मिता मुखर्जी  की आयुज्ञात नहीं
सुष्मिता मुखर्जी  का जन्म स्थाननई दिल्ली भारत
सुष्मिता मुखर्जी  का मूल निवास स्थाननई दिल्ली भारत
सुष्मिता मुखर्जी  की राष्ट्रीयताभारतीय
सुष्मिता मुखर्जी  का धर्महिंदू
सुष्मिता मुखर्जी  की  जातीयताब्राह्मण
सुष्मिता मुखर्जी  की शैक्षणिक योग्यतास्नातकोत्तर
 अभिनय के क्षेत्र में कोर्स
सुष्मिता मुखर्जी  के स्कूल का नामज्ञात नहीं
सुष्मिता मुखर्जी  के कॉलेज का नामजीसस और मैरी कॉलेज नई दिल्ली
 नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली
सुष्मिता मुखर्जी  का व्यवसायअभिनेत्री
सुष्मिता मुखर्जी  की प्रति एपिसोड आय  60 हज़ार रूपए 
सुष्मिता मुखर्जी की मासिक आय 12 लाख रूपए से अधिक 
सुष्मिता मुखर्जी की वार्षिक आय1.5 करोड़  रुपए से अधिक
सुष्मिता मुखर्जी  की कुल संपत्ति 40 करोड़ रूपए से अधिक
सुष्मिता मुखर्जी  की वैवाहिक स्थिति विवाहित
सुष्मिता मुखर्जी  का पहला विवाहवर्ष 1978 ( सुधीर मिश्रा)
सुष्मिता मुखर्जी  का दूसरा विवाह16 दिसंबर 2009 ( राजा बुंदेला)

 सुष्मिता मुखर्जी  का फिगर व  बॉडी शेप (Sushmita Mukherjee’s figure and body shape)

सुष्मिता मुखर्जी की लंबाई5 फुट 1 इंच
सुष्मिता मुखर्जी  का वजन65 किलोग्राम
सुष्मिता मुखर्जी  का फिगरअप्पर 34 इंच, कमर 30 इंच, लोअर 36 इंच 
सुष्मिता मुखर्जी की आंखों का रंगकाला
सुष्मिता मुखर्जी  के बालों का रंगकाला 

 सुष्मिता मुखर्जी  का परिवार (Sushmita Mukherjee family)

सुष्मिता मुखर्जी के पिता का नामज्ञात नहीं
सुष्मिता मुखर्जी  की माता का नामज्ञात नहीं
सुष्मिता मुखर्जी  के भाई बहन का नामज्ञात नहीं
सुष्मिता मुखर्जी  के पति का नामराजा बुंदेला ( अभिनेता और राजनीतिज्ञ)
सुष्मिता मुखर्जी  के बेटों का नामरुद्रांश बुंदेला और रुद्रानुज बुंदेला  

 सुष्मिता मुखर्जी का भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण। (Sushmita Mukherjee’s debut in Indian television serials.)

सुष्मिता मुखर्जी ने  नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली से अभिनय का कोर्स करने के पश्चात वर्ष 1985 में दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले डिटेक्टिव धारावाहिक करमचंद से भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था। इस धारावाहिक में उन्होंने करमचंद के असिस्टेंट किट्टी  का किरदार निभाया था। इस धारावाहिक में दर्शकों को उनका अभिनय बहुत पसंद आया। वर्ष 2001 में उन्होंने स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक कहीं किसी रोज में  अवंती राज्यपाल का किरदार भी निभाया था। वर्ष 2005 में वह  काव्यांजलि धारावाहिक में प्रोमिला नंदा का किरदार भी निभा चुकी है। वर्ष 2018 में सुष्मिता मुखर्जी ने  कृष्णा चली लंदन धारावाहिक में कृष्णा आंटी का मुख्य किरदार निभाया था। वर्ष 2023 में वह मेरी सास भूत है धारावाहिक में रेखा का किरदार निभा रही हैं।

Also Read  GORENTLA PIN CODE

 इसके अतिरिक्त व अन्य कई लोकप्रिय धारावाहिक जैसे कि तलाश,  तारा,  कुलवधू,  कभी सास कभी बहू,  अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो,  हाउसवाइफ है सब जानती है,  मधुबाला –  एक इश्क एक जुनून और जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी आदि में भी  महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी है।

 सुष्मिता मुखर्जी  का हिंदी सिनेमा में पदार्पण। ( Hindi cinema debut of Sushmita Mukherjee.)

 सुष्मिता मुखर्जी  ने वर्ष 1987 में सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित फिल्म ये वो मंज़िल तो नहीं  से हिंदी सिनेमा में पदार्पण किया था ।इस फिल्म में उन्होंने सबिता  जर्नलिस्ट का किरदार निभाया था। इस फ़िल्म के मुख्य  कलाकार  मनोहर सिंह,  हबीब तनवीर,  पंकज कपूर और नसीरुद्दीन शाह जैसे बड़े कलाकार थे। वर्ष 1982 में उन्होंने अरुण भट्ट द्वारा निर्देशित घर जमाई फिल्मों में भी काम किया था। वर्ष 2005 में वह संगीत सिवान द्वारा निर्देशित एडल्ट कॉमेडी फिल्म क्या कूल है हम में  मैसेज हिंगोरानी  का किरदार भी निभा चुकी है। वर्ष 2006 में उन्होंने रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म गोलमाल –  फन अनलिमिटेड में  दादी जी/ मंगला का मुख्य किरदार निभाया था।

 इन फिल्मों के अतिरिक्त व कई अन्य सुपरहिट फिल्म जैसे कि रुदाली वर्ष 1993,  किंग अंकल वर्ष 1993,  आजा नचले वर्ष 2007,  गुड बॉय बेड बॉय वर्ष 2007,  दोस्ताना वर्ष 2008,  रक्त चरित्र वर्ष 2010,  कामसूत्र 3डी वर्ष 2013,  1920 लंदन वर्ष 2016 और माइंड द मल्होत्रास में भी काम कर चुकी है।

 सुष्मिता मुखर्जी  की प्रति एपिसोड आय  

60 हज़ार रूपए 

 सुष्मिता मुखर्जी की मासिक आय 

12 लाख रूपए से अधिक 

 सुष्मिता मुखर्जी की वार्षिक आय

 1.5 करोड़  रुपए से अधिक

 सुष्मिता मुखर्जी  की कुल संपत्ति 

40 करोड़ रूपए से अधिक

 सुष्मिता मुखर्जी  की वैवाहिक स्थिति 

विवाहित

 सुष्मिता मुखर्जी  का पहला विवाह

 वर्ष 1978 ( सुधीर मिश्रा)

 सुष्मिता मुखर्जी  का दूसरा विवाह

16 दिसंबर 2009 ( राजा बुंदेला)

Also Read biography of Sonarika Bhadoria

error: Content is protected !!