Chhavi Pandey biography

 छवि पांडे को मुख्य तौर पर भारतीय टेलिविज़न धारावहिकों में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है|  छवि पांडे का जन्म वर्ष 1986 को पटना बिहार में हुआ था | छवि पांडे ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य कथक की शिक्षा भए ग्रहण की है |  छवि पांडे ने वर्ष 2008 में भारतीय रीऐलिटी शो इंडियाज़ गोट टेलेंट सीजन 1 से भारतीय टेलिविज़न इंडस्ट्री में पदार्पण किया था और वर्ष 2012 में उन्होंने बतौर अभिनेत्री तेरी मेरी लव स्टोरी से भारतीय टेलिविज़न धारावहिकों में पदार्पण किया| वर्ष 2022 तक  छवि पांडे 13 धारावाहिकों में विभिन्न किरदार निभा चुकी हैं | छवि पांडे प्रारंभ में गायीका बनना चाहती थी | एक शो के दौरान सोनाली बेंद्रे ने  छवि पांडे की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें अभिनय के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाने के लिए कहा|  छवि पांडे ने जब अपने घर पर अभिनय के क्षेत्र में काम करने की इच्छा ज़ाहिर की तो उनके पिता इसके लिए राज़ी नहीं हुए परन्तु बाद में इस शर्त पर उन्होंने  छवि पांडे के अभिनय के क्षेत्र में काम करने को मंजूर किया कि  छवि पांडे की माता भी उनके साथ शूटिंग के सेट पर जाया करेंगी| वर्ष 2016 में  छवि पांडे को एक दुर्घटना का सामना करना पड़ा जब सिलसिला प्यार का धारावाहिक की शूटिंग के दौरान लाइट की रॉड उनके सर पर गिर गई| जिसके कारण उनके सर पर काफी चोट आई थी| छवि पांडे को गायकी, संगीत सुनने और नृत्य करने का बहुत शोक है|  छवि पांडे को पानी पूरी बहुत पसंद है|  छवि पांडे के पसंदीदा गायक और गायीका लता मंगेशकर , श्रेय घोषाल और सोनू निगम हैं|  छवि पांडे को उनके इंस्तग्राम पर 178 k फॉलोवर्स फॉलो करते हैं| 

Also Read  KHARGHAR SECTOR 12 PIN CODE

छवि पांडे का जन्मदिन और उनकी पारीवारिक पृष्ठभूमि (Chhavi Pandey’s birthday and her family background)

छवि पांडे का जन्म 18 जुलाई 1986 को पटना बिहार में हुआ था | छवि पांडे के पिता का नाम उमेश पांडे और  छवि पांडे की माता का नाम गीत पांडे है|  छवि पांडे की एक बहन भी हैं, जिनका नाम रश्मि पांडे है|  छवि पांडे की पारीवारिक पृष्ठभूमि के विषय में कोई अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है | 

 छवि पांडे की शैक्षणिक योयता | (Educational Qualification of Chhavi Pandey.)

छवि पांडे की स्कूली शिक्षा सैन्ट जोसेफ कॉनवेंट भूबनेश्वर से हुई थी और स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने मगध महिला कॉलेज पटना में दाखिला ले लिया, जहां से उन्होंने समाज शास्त्र में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की| 

Also Read  RGMCET COLLEGE NANDYAL PIN CODE

छवि पांडे को कथक नृत्य में भी महारत हासिल है और इसके साथ साथ उन्हें भारतीय शास्त्रीय संगीत का भी बहुत अच्छा ज्ञान हैं | 

छवि पांडे की व्यक्तिगत जानकारी (Chhavi Pandey’s Personal Information)

वास्तविक नाम छवि पांडे 
उपनाम ज्ञात नहीं 
छवि पांडे का जन्मदिन 18 जुलाई 1986
छवि पांडे की आयु 36 वर्ष 
छवि पांडे का जन्म स्थानपटना बिहार भारत
छवि पांडे का मूल निवास स्थान पटना बिहार भारत  का
छवि पांडे की राष्ट्रीयता भारतीय 
छवि पांडे का धर्म हिन्दू 
छवि पांडे की शैक्षणिक योग्यता समाज शास्त्र में स्नातक 
छवि पांडे के स्कूल का नाम सैन्ट जोसेफ कॉनवेंट स्कूल भुवनेश्वर भारत 
छवि पांडे के कॉलेज का नाम मगध महिला कॉलेज पटना बिहार भारत 
छवि पांडे का व्यवसाय अभिनेत्री 
छवि पांडे की प्रति एपिसोड आय 30 हजार रुपए 
छवि पांडे की मासिक आय 4 लाख रुपए 
छवि पांडे की वार्षिक आय 50 लाख रुपए के लगभग 
छवि पांडे  की कुल संपत्ति 10 करोड़ रुपए से अधिक 
छवि पांडे की वैवाहिक स्थिति अविवाहित 

 छवि पांडे का फिगर व बॉडी शेप (Chhavi Pandey’s figure and body shape)

छवि पांडे की लंबाई 5 फुट 4 इंच 
छवि पांडे का वज़न54 किलोग्राम 
छवि पांडे का फिगर अप्पर 32 इंच, कमर 27 इंच, लोअर 36 इंच 
छवि पांडे की आँखों का रंग गहरा भूरा 
छवि पांडे की बालों का रंग काला 

 छवि पांडे  का परिवार (Chhavi Pandey’s family)

छवि पांडे की पिता का नाम उमेश पांडे 
छवि पांडे की माता का नाम गीत पांडे 
छवि पांडे की बहन का नाम रश्मि पांडे 
छवि पांडे के भाई का नाम ज्ञात नहीं 

 छवि पांडे का भारतीय टेलिविज़न धारावाहिकों में पदार्पण |  (Chhavi Pandey Debut in Indian Television Serials |)

छवि पांडे ने वर्ष 2008 में टेलिविज़न पर प्रसारित किए जाने वाले रीऐलिटी शो इंडियाज़ गॉट टेलेंट सीज़न 1 से टेलिविज़न इंडस्ट्री में बतौर कॉनटेस्टेंट पदार्पण किया था| इस रीऐलिटी शो में वह विजेता तो नहीं बन सकीं परन्तु टेलेवीसों इंडस्ट्री में उनके अछे संबंध जरूर बन गए, जिनका लाभ उन्हें आगे चलकर धारावाहिकों में मिला| 

Also Read  PILLAYAR KOVIL STREET PIN CODE

वर्ष 2012 में  छवि पांडे ने स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक तेरी मेरी लव स्टोरीज़ से भारतीय टेलिविज़न धारावाहिकों में पदार्पण किया था | जिसमें उन्होंने डॉक्टर समीता कुमारी बंसल का किरदार निभाया था| वर्ष 2013 में उन्होंने एक बूंद इश्क़ में भी काम किया, जिसमें उन्होंने तारा सिंह शेखावत का किरदार निभाया था| वर्ष 2015 में उन्होंने बंधन – सारी उमर हमें संग रहना है धारावाहिक में दर्पण कार्निक / रिया खरे का किरदार निभाया| जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था| वर्ष 2016 में उन्होंने सिलसिला प्यार का धारावाहिक में काजल सकसैना की भूमिका निभाई थी | 

वर्ष 2017 में वह काल भैरव रहस्य में भी नम्रता सिंह का किरदार निभा चुकी हैं| इस धारावाहिक में इनके सहकलाकार राहुल शर्मा, सरगुन कौर लथुरा, अदिति गुप्ता और गौतम रोड थे| वर्ष 2018 में उन्होंने सोनी चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक लेडीज़ स्पेशल में प्रथा कश्यप का किरदार निभाया था| इस धारावाहिक के कुल 293 एपिसोड बनाए गए थे| 

वर्ष 2020 में वह  दंगल टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक प्रेम बंधन में भी काम कर चुकी हैं, जिसमें उन्होंने जानकी श्रीवास्तव शास्त्री / जया कपूर की भूमिका निभाई थी| वर्ष 2021 में  छवि पांडे सोनी सब चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक शुभ लाभ आपके घर में माँ लक्ष्मी / मा अलक्ष्मी / दिव्या का किरदार निभा चुकी हैं | इस धारावाहिक के कुल 290 एपिसोड बनाए एजा चुके हैं | 

छवि पांडे का फिगर 

अप्पर 32 इंच, कमर 27 इंच, लोअर 36 इंच 

छवि पांडे की प्रति एपिसोड आय 

30 हजार रुपए 

छवि पांडे की मासिक आय 

4 लाख रुपए 

छवि पांडे की वार्षिक आय 

50 लाख रुपए के लगभग 

छवि पांडे  की कुल संपत्ति 

10 करोड़ रुपए से अधिक 

Also Read  biography of Sara Khan

error: Content is protected !!