Parul Chauhan biography

 पारुल चौहान  को मुख्य तौर पर भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। पारुल चौहान  का जन्म वर्ष 1988 को लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश भारत में हुआ था। पारुल चौहान ने वर्ष 2006 में बतौर रिसेप्शनिस्ट कैमियो कहीं तो होगा धारावाहिक से भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था। वर्ष 2022 तक पारुल चौहान लगभग 14 धारावाहिकों में विभिन्न किरदार निभा चुकी है। जिनमें से सबसे अधिक लोकप्रियता उन्हें वर्ष 2007 में सपना बाबुल का बिदाई धारावाहिक से प्राप्त हुई थी। इसके अतिरिक्त वह कई अन्य रियलिटी शोज में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी है।  पारुल चौहान को डांस करना,  खाना बनाना,  घूमना और गायकी का बहुत शौक है। पारुल चौहान  का पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान और पसंदीदा अभिनेत्रियां साक्षी तंवर तथा श्वेता तिवारी है।  पारुल चौहान  को अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए  कईं  पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। पारुल चौहान  को उनके इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलीयन से अधिक फॉलोअर्स फॉलो करते हैं।

Also Read  VAGATOR, GOA PIN CODE

 पारुल चौहान  का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Parul Chauhan’s birthday and her family background.)

पारुल चौहान का जन्म 19 मार्च 1988 को लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश भारत में हुआ था। पारुल चौहान  के माता-पिता और भाई बहन के विषय में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। 

12 दिसंबर 2018 को पारुल चौहान ने  चिराग ठक्कर से विवाह किया।

 पारुल चौहान की शैक्षणिक योग्यता। (Educational Qualification of Parul Chauhan.)

 पारुल चौहान के स्कूल तथा स्कूली शिक्षा के विषय में तो जानकारी नहीं मिलती है परंतु यह ज्ञात है कि उन्होंने स्नातक की शिक्षा गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज दिलदारनगर उत्तर प्रदेश से प्राप्त की है। 

पारुल चौहान की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal information of Parul Chauhan.)

वास्तविक नामपारुल चौहान 
पारुल चौहान  का उपनामपीकू 
पारुल चौहान  का लोकप्रिय किरदार रागिनी रणबीर राजवंश –  धारावाहिक :  सपना बाबुल का बिदाई 
पारुल चौहान  का जन्मदिन19 मार्च 1988
पारुल चौहान  की आयु34 वर्ष
पारुल चौहान  का जन्म स्थानलखीमपुर खेरी उत्तर प्रदेश भारत
पारुल चौहान  का मूल निवास स्थानलखीमपुर खेरी उत्तर प्रदेश भारत
पारुल चौहान  की राष्ट्रीयताभारतीय
पारुल चौहान  का धर्महिंदू
पारुल चौहान  की शैक्षणिक योग्यता  स्नातक 
पारुल चौहान के स्कूल का नामज्ञात नहीं
पारुल चौहान  के कॉलेज का नामगवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज दिलदारनगर उत्तर प्रदेश
पारुल चौहान  का व्यवसायअभिनेत्री
पारुल चौहान की प्रति एपिसोड आय 50 से 1 लाख रूपए 
पारुल चौहान  की मासिक आय12 लाख रूपए से अधिक 
पारुल चौहान  की कुल संपत्ति15 करोड़ रूपए से अधिक 
पारुल चौहान की वैवाहिक स्थिति विवाहित
पारुल चौहान  की वैवाहिक तिथि12 दिसंबर 2018

 पारुल चौहान  का फिगर व बॉडी शेप (Parul Chauhan’s figure and body shape)

पारुल चौहान की लंबाई5 फुट 3 इंच
पारुल चौहान  का वजन55 किलोग्राम
पारुल चौहान  का फिगरअप्पर 34 इंच,  कमर 26 इंच, लोअर  35 इंच
पारुल चौहान  की आंखों का रंगभूरा
पारुल चौहान  के बालों का रंगकाला

 पारुल चौहान  का परिवार (Parul Chauhan’s family)

पारुल चौहान के पिता का नामज्ञात नहीं
पारुल चौहान  की माता का नामज्ञात नहीं
पारुल चौहान  के भाई का नामज्ञात नहीं
पारुल चौहान  की बहन का नामज्ञात नहीं
पारुल चौहान  के पति का नाम चिराग ठक्कर

 पारुल चौहान का भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में  पदार्पण। (Parul Chauhan’s debut in Indian television serials.)

 पारुल चौहान ने वर्ष 2006 में स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक कहीं तो होगा में  कैमियो रोल से धारावाहिकों में पदार्पण किया था। उसके पश्चात  वर्ष 2007 में उन्होंने बतौर मुख्य अभिनेत्री स्टार प्लस पर ही प्रसारित किए जाने वाले लोकप्रिय धारावाहिक सपना बाबुल का बिदाई  से भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया। इस धारावाहिक में इन्होंने रागिनी राजवंश का किरदार निभाया था।इस धारावाहिक के कुल 739  एपिसोड बनाए गए थे। वर्ष 2010 में पारुल चौहान ने रिश्तो से बड़ी  प्रथा  धारावाहिक में सुरभि अभय सूर्यवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वर्ष 2013 में पारुल चौहान ने  जी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक पुनर्विवाह –  एक नई उम्मीद में  दिव्या राज जाखोटिया की भूमिका निभाई थी।  वर्ष 2022 में उन्होंने सोनी सब चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले मेथेलॉजिकल ड्रामा सीरियल  धर्म योद्धा गरुड़ में रानी कद्रो का महत्वपूर्ण किरदार निभाया है। इस धारावाहिक में गरुड़ का मुख्य किरदार फैसल खान ने निभाया।  

Also Read  VAZHUTHACAUD PIN CODE

पारुल चौहान को अपने करियर में सबसे अधिक लोकप्रियता  सपना बाबुल का बिदाई,  रिश्तो से बड़ी प्रथा,  पुनर्विवाह –  एक नई उम्मीद,  मेरी आशिकी तुमसे है धारावाहिकों और डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 3 से प्राप्त हुई थी। 

पारुल चौहान कई लोकप्रिय रियलिटी शोस में बतौर कंटेस्टेंट भी हिस्सा ले चुकी है जैसे कि झलक दिखला जा सीजन 3  वर्ष 2009, बॉक्स क्रिकेट लीग वर्ष 2014 आदि। झलक दिखला जा सीजन 3 में वह 8वें स्थान तक बनी रही।

 पारुल चौहान वर्ष 2012 में रंजन शांडिल्य द्वारा निर्देशित हिंदी बॉलीवुड फिल्म म्योहो में दिग्गज कलाकारों कंवलजीत सिंह, राज सिंह चौधरी, यशपाल शर्मा  किया| 

Also Read  YELLAREDDYGUDA, AMEERPET, PIN CODE

 पारुल चौहान  के अवार्ड और सम्मान। (Parul Chauhan’s Awards and Honors.)

 वर्ष 2008  सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री लीड रोल  इंडियन टेली अवॉर्ड्स,  धारावाहिक – सपना बाबुल का बिदाई 

वर्ष 2008  सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री  पॉपुलर  इंडियन टेलिविजन अकैडमी अवॉर्ड्स, धारावाहिक –  सपना बाबुल का बिदाई

 वर्ष 2018  सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री  गोल्ड अवॉर्ड्स,  धारावाहिक – यह रिश्ता क्या कहलाता है

 पारुल चौहान  का फिगर

 अप्पर 34 इंच,  कमर 26 इंच, लोअर  35 इंच

 पारुल चौहान की प्रति एपिसोड आय 

50 से 1 लाख रूपए 

पारुल चौहान  की मासिक आय

12 लाख रूपए से अधिक 

 पारुल चौहान  की कुल संपत्ति

15 करोड़ रूपए से अधिक 

 पारुल चौहान की वैवाहिक स्थिति 

विवाहित

 पारुल चौहान  की वैवाहिक तिथि

 12 दिसंबर 2018

Also Read  biography of Jannat Zubair

error: Content is protected !!