Rakhi Tandon biography

राखी टंडन  को मुख्य तौर पर भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। राखी टंडन  का जन्म वर्ष 1977 को  मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। राखी टंडन न्यू वर्ष 1993 में दूरदर्शन पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक देख भाई देख  से भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था। वर्ष 2022 तक राखी टंडन  लगभग 23 धारावाहिकों में विभिन्न किरदार निभा चुकी है। जिनमें से सबसे अधिक लोकप्रियता उन्हें वर्ष 1995 में  हम पांच  धारावाहिक से प्राप्त हुई थी। इस धारावाहिक में उन्होंने स्वीटी माथुर का किरदार निभाया था। इस धारावाहिक के अतिरिक्त  तहकीकात,  हिना,  हेरा फेरी,  जस्सी जैसी कोई नहीं,  गीत –  हुई सबसे पराई,  मधुबाला –  एक इश्क एक जुनून और  सजन रे फिर झूठ मत बोलो धारावाहिकों में भी इनके अभिनय को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।  टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के पश्चात उन्होंने  बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी  राकेश रोशन द्वारा निर्देशित सुपर हीरो फिल्म  कृष 3  से पदार्पण किया।  इस फिल्म के अतिरिक्त वह लगभग 6 अन्य फिल्मों में भी काम कर चुकी है। राखी टंडन ने  अपने अभिनय के करियर में अधिकतर कॉमेडी रोल ही  निभाए हैं  और इसी के लिए उन्हें जाना जाता है। राखी टंडन को उनकी ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2301 फॉलोअर्स फॉलो करते हैं।

Also Read  YELLAREDDYGUDA, AMEERPET, PIN CODE

राखी टंडन  का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Rakhi Tandon’s birthday and her family background.)

राखी टंडन  का जन्म 21 जुलाई 1977 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। राखी टंडन  एक पंजाबी परिवार से संबंध रखती हैं। राखी टंडन  के पिता का नाम नरेंद्र विजान और इनकी माता का नाम गीता सैगल विजान है। राखी टंडन के भाई का नाम ऋषि विजान है और राखी टंडन की बहन का नाम पूजा विजान पूरी है । 

वरुण धवन के कजन भाई  सिद्धार्थ धवन राखी टंडन के एक्स फिऑन्स और रवीना टंडन के भाई राजीव टंडन एक्स हस्बैंड थे। वर्तमान में राखी टंडन  फरीद कराचीवाला को डेट कर रही हैं।

राखी टंडन  की शैक्षणिक योग्यता। (Rakhi Tandon’s Educational Qualification.)

राखी टंडन की स्कूली शिक्षा बाई अवा बाई फ्रामजी पेटिट गर्ल्स हाई स्कूल मुंबई से हुई थी और  स्कूली शिक्षा पूरी करने के पश्चात उन्होंने एमएमके कॉलेज  बांद्रा मुंबई में दाखिला ले लिया जहां से उन्होंने स्नातक की शिक्षा पूरी की।

Also Read  RAZA BAZAR PATNA PIN CODE

राखी टंडन की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal information of Rakhi Tandon.)

वास्तविक नामराखी टंडन 
उपनामराखी विजान, राखी , रॉकी 
राखी टंडन  का लोकप्रिय किरदारस्वीटी माथुर –  धारावाहिक :  हम पांच वर्ष 1995
राखी टंडन  का जन्मदिन21 जुलाई 1977
राखी टंडन  की आयु45 वर्ष
राखी टंडन  का जन्म स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
राखी टंडन  का मूल निवास स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
राखी टंडन  की राष्ट्रीयताभारतीय
राखी टंडन  का धर्महिंदू
राखी टंडन  की शैक्षणिक योग्यतास्नातक
राखी टंडन के स्कूल का नामबाई अवा बाई फ्रामजी पेटिट गर्ल्स हाई स्कूल मुंबई
राखी टंडन  के कॉलेज का नामएमएमके  कॉलेज बांद्रा  मुंबई महाराष्ट्र
राखी टंडन  का व्यवसायअभिनेत्री
राखी टंडन की प्रति मासिक आय 50 हज़ार रूपए 
राखी टंडन  की मासिक आय 10 लाख रूपए 
राखी टंडन की कुल संपत्ति 8 करोड़ रूपए के लगभग 
राखी टंडन की वैवाहिक स्थितिडायवोर्स
राखी टंडन  की वैवाहिक तिथिवर्ष 2004 
राखी टंडन की डायवोर्स तिथि वर्ष 2010

राखी टंडन  का फिगर व  शारीरिक संरचना (Rakhi Tandon’s figure and body structure)

राखी टंडन की लंबाई5 फुट 5 इंच
राखी टंडन का वज़न 57 किलोग्राम
राखी टंडन  का फिगरअप्पर 32 इंच,  कमर 28 इंच, लोअर 34 इंच 
राखी टंडन  की आंखों का रंगभूरा 
राखी टंडन  के बालों का रंगभूरा 

राखी टंडन  का परिवार (Rakhi Tandon family)

राखी टंडन के पिता का नामनरिंदर विजान 
राखी टंडन  की माता का नामगीता सहगल विजान 
राखी टंडन  के भाई का नाम ऋषि विजान 
राखी टंडन  की बहन का नामपूजा विजान पूरी 
राखी टंडन  के पूर्व पति का नाम राजीव टंडन 

राखी टंडन का भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण। (Rakhi Tandon debut in Indian television serials.)

राखी टंडन  बचपन से ही अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती थी परंतु उनके पिता ऐसा नहीं चाहते थे और जब राखी टंडन ने  अभिनय के क्षेत्र में काम करना शुरू किया तो 2 वर्षों तक इनके पिता नहीं इनसे बात नहीं की थी। राखी टंडन ने वर्ष 1993 में दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक देख भाई देख से भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था। जिसमें इन्होंने शिवानी का किरदार निभाया था। वर्ष 1994 में इन्होंने जी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक बनेंगे अपनी बात में श्रद्धा का किरदार निभाया था  पर तो मुख्य पहचान राखी टंडन को  वर्ष 1995 में हम पांच धारावाहिक से प्राप्त हुई थी। इस धारावाहिक में इन्होंने स्वीटी माथुर का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया और इसी धारावाहिक से इन्हें सबसे अधिक लोकप्रियता भी प्राप्त होगी। इस धारावाहिक के कुल 345 एपिसोड बनाए गए थे। 

Also Read  MATHURA TOWNSHIP, MATHURA PIN CODE

इस धारावाहिक की सफलता के पश्चात राखी टंडन  ने  वर्ष 1998 में सोनी चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक हिना में रूबी का किरदार निभाया था। और वर्ष 1999 में प्रोफेसर प्यारेलाल धारावाहिक में किरण की भूमिका भी निभाई थी। वर्ष 2003 में वह सोनी चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले लोकप्रिय धारावाहिक जस्सी जैसी कोई नहीं में  अंजलि “ एंजल” सूरी  का किरदार भी निभा चुकी है।

 वर्ष 2008 में राखी टंडन  ने   टेलीविजन पर प्रसारित किए जाने वाले  बहुत चर्चित रियलिटी शो  बिग बॉस सीजन 2 में  भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था।

राखी टंडन  का बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण। (Rakhi Tandon debut in Bollywood industry.)

राखी टंडन  ने  वर्ष 2013 में राकेश रोशन द्वारा निर्देशित सुपर हीरो  फिल्म  कृष 3  बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था इस फिल्म में उन्होंने शर्मा की पत्नी का किरदार निभाया था । इस फिल्म के मुख्य अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री  प्रियंका चोपड़ा थी।  इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 393.37  करोड़  रुपए की कमाई की थी।

किस फिल्म की सफलता के पश्चात इन्होंने मनी है तो हनी है फिल्म में भी मुक्ति कपूर का किरदार निभाया था। राखी टंडन  तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे अधिक लोकप्रियता वर्ष 2008 में  रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म  गोलमाल रिटर्न्स  से प्राप्त हुई थी। जिसमें उन्होंने  जूली गोंजाल्विस  का किरदार निभाया था।

राखी टंडन  का फिगर

अप्पर 32 इंच,  कमर 28 इंच, लोअर 34 इंच 

राखी टंडन की प्रति मासिक आय 

50 हज़ार रूपए 

राखी टंडन  की मासिक आय 

10 लाख रूपए 

राखी टंडन की कुल संपत्ति 

8 करोड़ रूपए के लगभग 

Also Read  biography of Kitu Gidwani

error: Content is protected !!