Sana Maqbool biography

सना मक़बूल को मुख्य तौर पर भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों के साथ-साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए भी जाना जाता है। सना मक़बूल कईं म्यूजिक वीडियोज़ में भी काम कर चुकी है। सना मक़बूल  का जन्म वर्ष 1993 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। सना मक़बूल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। सना मक़बूल  ने वर्ष 2009 में एमटीवी स्कूटी टीन डीवा  रियलिटी शोज़ में और वर्ष 2010 में ईशान :  सपनों को आवाज दे  धारावाहिक से भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था। वर्ष 2021 तक वह 6 धारावाहिकों और 2  रियलिटी शोस में काम कर चुकी है। वर्ष 2014 में उन्होंने दिक्कुलु चूड़ाकु रमय्या  तेलुगू फिल्म से दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी पदार्पण किया। वर्ष 2017 तक वह 3 फिल्मों में काम कर चुकी है। सना मक़बूल  कई मशहूर गायकों के साथ म्यूजिक वीडियोस  जैसे कि  गजेंद्र वर्मा,  देव नेगी,  एहसान खान और स्टेबिन बेन  के साथ काम किया। वर्ष 2012 में वह फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के पश्चात फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्माइल सबटाइटल का खिताब भी जीत चुकी है। सना मक़बूल के पसंदीदा अभिनेता शाहरुख़ खान और पसंदीदा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हैं। सना मक़बूल  की पसंदीदा फिल्में बर्फी और अंदाज अपना अपना हैं। सना मक़बूल  को पार्टी करने और नई जगह पर घूमने का बहुत शोंक है। सना मक़बूल को इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से अधिक 4 अवर्स फॉलो करते हैं।

Also Read  JAGDEO PATH BAILEY ROAD PATNA PIN CODE

 सना मक़बूल  का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Sana Maqbool’s birthday and her family background.)

 सना मक़बूल का जन्म 13 जून 1993 को मुंबई महाराष्ट्र में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। सना मक़बूल का बचपन का वास्तविक नाम सना खान है। बाद में उन्होंने वर्ष 2014 में अपना नाम बदलकर सना मकबूल खान कर लिया था। सना मक़बूल के माता-पिता और भाई बहन के विषय में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। सना मक़बूल  की माता मलयाली थी।

 सना मक़बूल  की शैक्षणिक योग्यता।  (Educational Qualification of Sana Maqbool.)

 सना मक़बूल  के स्कूल के विषय में तो जानकारी नहीं मिलती केवल इतना ही जाता है कि उन्होंने स्नातक सर की शिक्षा नेशनल कॉलेज से प्राप्त की है।

Also Read  Change Mindsets to Bring Change to Society - A Herculean Task but Achievable

 सना मक़बूल  की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal information of Sana Maqbool.)

वास्तविक नामसना मकबूल खान
उपनामसना मकबूल
सना मक़बूल  का जन्मदिन13 जून 1993
सना मक़बूल  की आयु29 वर्ष
सना मक़बूल  का जन्म स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
सना मक़बूल  का मूल निवास स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
सना मक़बूल  की राष्ट्रीयताभारतीय
सना मक़बूल  का धर्मइस्लाम
सना मक़बूल  की शैक्षणिक योग्यतास्नातक
सना मक़बूल  के स्कूल का नामज्ञात नहीं
सना मक़बूल  के कॉलेज का नामनेशनल कॉलेज
सना मक़बूल  का व्यवसायमॉडल और अभिनेत्री
सना मक़बूल  की प्रति एपिसोड आय 50 – 70 हज़ार रूपए 
सना मक़बूल की खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 प्रति एपिसोड आय 2.45 लाख रूपए 
सना मक़बूल की कुल संपत्ति15 करोड़ के लगभग 
सना मक़बूल की वैवाहिक स्थितिअविवाहित 

सना मक़बूल का फिगर व  बॉडी शेप (Sana Maqbool’s figure and body shape)

सना मक़बूल की लंबाई5 फुट 7 इंच
सना मक़बूल  का वजन55 किलोग्राम
सना मक़बूल  का फिगरअप्पर 32 इंची,  कमर 26 इंच, लोअर  34 इंच
सना मक़बूल  की आंखों का रंगभूरा 
सना मक़बूल  के बालों का रंगगहरा भूरा

 सना मक़बूल का परिवार (Sana Maqbool’s family)

सना मक़बूल  के पिता का नामज्ञात नहीं
सना मक़बूल  की माता का नामज्ञात नहीं
सना मक़बूल  के भाई बहन का नामज्ञात नहीं

सना मक़बूल  का भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण। (Sana Maqbool debut in Indian television serials.)

सना मक़बूल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, बाद में उन्होंने कुछ विज्ञापन कंपनियों के लिए भी काम किया। वर्ष 2010 में सना मक़बूल ने डिज्नी चैनल भारत  पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक ईशान :  सपनों को आवाज दे  से भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था। जिसमें उन्होंने सारा का किरदार निभाया था। सना मक़बूल ने वर्ष 2011 में एनडीटीवी इमेजिन पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक कितनी मोहब्बत है 2 में भी  काम किया,  जिसमें उन्होंने सैफ अली का किरदार निभाया था। इस धारावाहिक की मुख्य अभिनेत्री कृतिका कामरा और मुख्य अभिनेता करण कुंद्रा थे। 

Also Read  ISMILABAD, HARYANA PIN CODE

वर्ष 2011 में ही इन्होंने स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक इस प्यार को क्या नाम दूं? में  लावण्या कश्यप का किरदार निभाया। इस धारावाहिक के कुल 408 एपिसोड बनाए गए थे। वर्ष 2012 में इन्होंने स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक अर्जुन –  हर युग में आएगा एक अर्जुन में  रिया मुखर्जी का किरदार निभाया था। वर्ष 2017 में होने सब चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक आदत से मजबूर में  रिया टुटेजा  की भूमिका भी निभाई। सना मक़बूल  को सबसे अधिक लोकप्रियता पहली बार वर्ष 2019 में कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले  सुपरनैचुरल ड्रामा धारावाहिक विष से  प्राप्त हुई थी। जिसमें इन्होंने डॉक्टर आलिया कोठारी का मुख्य किरदार निभाया था। 

धारावाहिकों में काम करने के अतिरिक्त उन्होंने  भारतीय टेलीविजन पर प्रसारित किए जाने वाले रिएलिटी शोज़  एमटीवी स्कूटी तीन डीवा और वर्ष 2021 में फियर फैक्टर :  खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में  बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया। फिर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में वह 7वें स्थान तक पहुंच पाई थी।

 सना मक़बूल  का दक्षिण भारतीय फिल्मों में पदार्पण। (Sana Maqbool’s debut in South Indian films.)

 सना मक़बूल  नए वर्ष 2014 में त्रिकुटी द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा तेलुगू फिल्म  दिक्कुलु चूड़ाकु रमय्या से  दक्षिण भारतीय फिल्मों में पदार्पण किया। जिसमें उन्होंने समिथा का किरदार निभाया था। वर्ष 2017 में सना मक़बूल ने  राजकुमार परियासेमी  द्वारा निर्देशित एक्शन क्राइम तमिल फिल्म रंगून में  गौतम कार्तिक के साथ काम किया। जिसमें उन्होंने नताशा का किरदार निभाया था। इसी वर्ष उन्होंने मामा और चंदा मामा तेलुगु फिल्म में भी काम किया।

सना मक़बूल  का फिगर

अप्पर 32 इंची,  कमर 26 इंच, लोअर  34 इंच

सना मक़बूल  की प्रति एपिसोड आय 

50 – 70 हज़ार रूपए

सना मक़बूल की खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 प्रति एपिसोड आय 

 2.45 लाख रूपए 

सना मक़बूल की कुल संपत्ति

15 करोड़ के लगभग

Also Read  biography of Leena Jumani

error: Content is protected !!