श्रीतमा मुखर्जी को मुख्य तौर पर भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। श्रीतमा मुखर्जी का जन्म वर्ष 1993 में कोटा राजस्थान भारत में हुआ था। श्रीतमा मुखर्जी ने वर्ष 2011 में सोनी चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक देखा एक ख्वाब से भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया था। वर्ष 2018 तक श्रीतमा मुखर्जी कुल 10 धारावाहिकों में विभिन्न किरदार निभा चुकी है। जिनमें से सबसे अधिक लोकप्रिय था उन्हें देखा एक ख्वाब, यह जवानी ता रा री री, गुस्ताख दिल और कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां धारावाहिकों से प्राप्त हुई थी। श्रीतमा मुखर्जी कोई नई नई जगह पर घूमना, डांस करना और गायकी का बहुत शौक है। श्रीतमा मुखर्जी के पसंदीदा अभिनेता रितिक रोशन। श्रीतमा मुखर्जी का पसंदीदा डेस्टिनेशन स्थान मालदीव हैं। श्रीतमा मुखर्जी को नए कपड़े खरीदने का भी बहुत शौक है। श्रीतमा मुखर्जी का पसंदीदा गाना तुम ही हो फिल्म आशिकी 2 है । अभिनय के क्षेत्र में आने से पहले वह कैमरे के आगे फोटो खिंचवाने से बहुत शर्म आती थी। इसलिए वह पिक्चर लेना हमेशा अवॉयड ही करती थी। श्रीतमा मुखर्जी को उनके इंस्टाग्राम पर 112 K फॉलोअर्स फॉलो करते हैं।
श्रीतमा मुखर्जी का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Shritama Mukherjee’s birthday and her family background.)
श्रीतमा मुखर्जी का जन्म 3 नवंबर 1993 को कोटा राजस्थान भारत में हुआ था। श्रीतमा मुखर्जी के पिता का नाम सुमन मुखर्जी है परंतु श्रीतमा मुखर्जी की माता के नाम के विषय में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। श्रीतमा मुखर्जी का एक छोटा भाई है जिसका नाम स्वप्निल मुखर्जी है। श्रीतमा मुखर्जी एक बंगाली पारिवारिक पृष्ठभूमि से संबंध रखती है।
श्रीतमा मुखर्जी की शैक्षणिक योग्यता। (Educational Qualification of Shritama Mukherjee.)
श्रीतमा मुखर्जी की स्कूली शिक्षा सोफिया गर्ल्स स्कूल कोटा राजस्थान से हुई थी। बाद में उन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया और अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए वह मुंबई आ गई।
श्रीतमा मुखर्जी की व्यक्तिगत जानकारी। (Personal information of Shritama Mukherjee.)
वास्तविक नाम | श्रीतमा मुखर्जी |
उपनाम | मैंपी |
श्रीतमा मुखर्जी का जन्मदिन | 3 नवंबर 1993 |
श्रीतमा मुखर्जी की आयु | 29 वर्ष |
श्रीतमा मुखर्जी का जन्म स्थान | कोटा राजस्थान भारत |
श्रीतमा मुखर्जी का मूल निवास स्थान | कोटा राजस्थान भारत |
श्रीतमा मुखर्जी की राष्ट्रीयता | भारतीय |
श्रीतमा मुखर्जी का धर्म | हिंदू |
श्रीतमा मुखर्जी की जातीयता | बंगाली |
श्रीतमा मुखर्जी की शैक्षणिक योग्यता | हाई स्कूल |
श्रीतमा मुखर्जी के स्कूल का नाम | सोफिया गर्ल्स कॉलेज कोटा राजस्थान |
श्रीतमा मुखर्जी के कॉलेज का नाम | लागू नहीं |
श्रीतमा मुखर्जी का व्यवसाय | अभिनेत्री |
श्रीतमा मुखर्जी की प्रति एपिसोड आय | 35 हज़ार रूपए |
श्रीतमा मुखर्जी की कुल संपत्ति | 5 करोड़ रुपए से अधिक |
श्रीतमा मुखर्जी की वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
श्रीतमा मुखर्जी का फिगर व बॉडी शेप (Shritama Mukherjee’s figure and body shape)
श्रीतमा मुखर्जी की लंबाई | 5 फुट 4 इंच |
श्रीतमा मुखर्जी का वजन | 55 किलोग्राम |
श्रीतमा मुखर्जी का फिगर | अप्पर 34 इंच, कमर 26 इंच, लोअर 36 इंच |
श्रीतमा मुखर्जी की आंखों का रंग | काला |
श्रीतमा मुखर्जी के बालों का रंग | काला |
श्रीतमा मुखर्जी का परिवार (Shritama Mukherjee’s family)
श्रीतमा मुखर्जी के पिता का नाम | सोमेन मुखर्जी |
श्रीतमा मुखर्जी की माता का नाम | ज्ञात नहीं |
श्रीतमा मुखर्जी के भाई का नाम | स्वप्निल मुखर्जी |
श्रीतमा मुखर्जी का भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण। (Shritama Mukherjee’s debut in Indian television serials.)
श्रीतमा मुखर्जी बचपन से ही अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती थी परंतु उनके पिता चाहते थे कि वह बड़ी होकर गायिका बने। इसके लिए उन्होंने गायकी का प्रशिक्षण भी लिया था और तू जब अंताक्षरी में उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा भी लिया था जब वह कक्षा आठ में ही पढ़ा करते थी। अंत में श्रीतमा मुखर्जी ने अभिनय को ही बतौर अपना करियर चुना और वर्ष 2011 में सोनी चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक देखा एक ख्वाब से भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में पदार्पण किया। इस धारावाहिक में उन्होंने राजकुमारी नंदिनी का किरदार निभाया था। वर्ष 2012 में उन्होंने चैनल वी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर में विनीता “ विनी” माहेश्वरी का किरदार भी निभाया। इस धारावाहिक में इनकी सह कलाकार चार्ली चौहान, फेनिल उमरीगर, पार्थ संथान, युवराज ठाकुर और रोहित सुरेश सराफ थे।
वर्ष 2013 में श्रीतमा मुखर्जी ने लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक दो दिल एक जान में विधि का विधान नायक का मुख्य किरदार निभाया था। इस धारावाहिक में इनके सह कलाकार अयाज अहमद, निकिता शर्मा और कमर ढीलो थे। वर्ष 2014 में श्रीतमा मुखर्जी ने यह जवानी ता रा री री धारावाहिक में किमाया की भूमिका भी निभाई। वर्ष 2014 में ही वह गुस्ताख दिल लोकप्रिय धारावाहिक में भी काम कर चुकी है जिसमें उन्होंने जैसमिन का किरदार निभाया था। इस धारावाहिक के कुल 334 एपिसोड बनाए गए थे। वर्ष 2015 में श्रीतमा मुखर्जी ने लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले लोकप्रिय धारावाहिक कलर्स – एक विश्वास में साक्षी देओल का किरदार भी निभाया। इस धारावाहिक में भी उनके अभिनय को खूब पसंद किया गया। इस धारावाहिक के कुल 518 एपिसोड बनाए गए थे।
वर्ष 2015 में ही इन्होंने स्टार उत्सव पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां में कोयल घोष का मुख्य किरदार निभाया। इस धारावाहिक में उनके सह कलाकार गौतम गुप्ता और विभव रॉय थे। वर्ष 2016 में श्रीतमा मुखर्जी ने टशन-ए-इश्क धारावाहिक में माही तनेजा/ माही युवराज लूथरा/ देविका खन्ना का किरदार निभाया। वर्ष 2017 में वह ज़ी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक एक विवाह ऐसा भी में सोनाली का किरदार भी निभा चुकी है। इस धारावाहिक में मुख्य किरदार सोनाली निकम और अभिषेक मलिक ने निभाए थे।
श्रीतमा मुखर्जी का फिगर
अप्पर 34 इंच, कमर 26 इंच, लोअर 36 इंच
श्रीतमा मुखर्जी की प्रति एपिसोड आय
35 हज़ार रूपए
श्रीतमा मुखर्जी की कुल संपत्ति
5 करोड़ रुपए से अधिक
Also Read biography of Aparna Dixit