टीना दत्ता को मुख्य तौर पर भारतीय टेलीविज़न इंडस्ट्री के साथ – साथ हिंदी और बंगाली फिल्मों में में योगदान के लिए जाना जाता है| टीना दत्ता ने 5 वर्ष की आयु से ही अभिनय के क्षेत्र में कदम रख दिया था| वह तब बाल कलाकार के तौर पर काम किया करती थी| टीना दत्ता ने वर्ष 1996 में सिस्टर निवेदिता धारावाहिक से टेलीविज़न इंडस्ट्री में पदार्पण किया था| वर्ष 2022 तक वह लगभग 8 धारावाहिकों में विभिन्न किरदार निभा चुकी हैं| जिनमें से सबसे अधिक उपलब्धि उन्हें वर्ष वर्ष 2009 में उत्तरन धारावाहिक से प्राप्त हुई थी| जिसमें उन्होंने इच्छा बुंदेला / मीठी बुंदेला का किरदार निभाया था| वर्ष 1997 में टीना दत्ता ने पिता माता संतान बंगाली फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया| वर्ष 2008 तक वह बंगाली तथा हिंदी कुल मिलाकर 5 फिल्मों में काम कर चुकी हैं| वर्ष 2020 में टीना दत्ता ने नक्सलबाड़ी वेबसीरीज़ में भी अभिनय किया है|
टीना दत्ता का जन्मदिन और उनकी पारीवारिक पृष्ठभूमि (Tina Dutta’s birthday and her family background)
टीना दत्ता का जन्म 27 नवम्बर 1987 को कलकत्ता बंगला में हुआ था| टीना दत्ता के माता-पिता के नाम और पारीवारिक पृष्टभूमि के विषय में जानकारी नहीं मिलती है| इनका एक भाई भी है जिसका नाम देबराज दत्ता है| टीना दत्ता एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ साथ ट्रेंड डांसर भी हैं|
टीना दत्ता की शैक्षणिक योग्यता (Tina Dutta’s Educational Qualification)
टीना दत्ता प्रारम्भि स्कूली शिक्षा मेघमाला रॉय एजुकेशन सेंटर बेहाला कलकत्ता से हुई थी| उसके पश्चात स्कूली शिक्षा को पूरा करने के लिए उनका दाखिला सेंट पॉल बोर्डिंग एन्ड डे स्कूल कलकत्ता में करवा दिया गया| बाद में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ कलकत्ता में दाखिला ले लिया| जहां से उन्होंने स्नातक स्तर की शिक्षा प्राप्त की|
टीना दत्ता की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Tina Dutta)
वास्तविक नाम | तनीषा दत्ता |
उपनाम | टीना दत्ता , टिन्ज़ी |
टीना दत्ता का लोकप्रिय किरदार | इच्छा बुंदेला / मीठा बुंदेला |
टीना दत्ता का जन्मदिम | 27 नवम्बर 1987 |
टीना दत्ता की आयु | 34 वर्ष (वर्ष 2022 तक) |
टीना दत्ता का जन्मस्थान | कलकत्ता , पश्चिमी बंगाल भारत |
टीना दत्ता का मूल निवास स्थान | कलकत्ता , पश्चिमी बंगाल भारत |
टीना दत्ता की राष्ट्रीयता | भारतीय |
टीना दत्ता का धर्म | हिन्दू |
टीना दत्ता की शैक्षणिक योग्यता | स्नातक |
टीना दत्ता के स्कूल का नाम | मेघमाला रॉय एजुकेशन सेंटर बेहाला कलकत्ता सैंट पॉल बोर्डिंग एंड डे स्कूल कलकत्ता |
टीना दत्ता के कॉलेज का नाम | यूनिवर्सिटी ऑफ़ कलकत्ता |
टीना दत्ता का व्यवसाय | अभिनेत्री |
टीना दत्ता की प्रति एपिसोड आय | 50 हज़ार रूपए |
टीना दत्ता की मासिक आय | 10 लाख रूपए |
टीना दत्ता की कुल संपत्ति | 65 करोड़ रूपए |
टीना दत्ता की वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
टीना दत्ता का फिगर व शारीरिक संरचना (Tina Dutta’s figure and body structure)
टीना दत्ता की लंबाई | 5 फुट 1 इंच |
टीना दत्ता का वजन | 55 किलोग्राम |
टीना दत्ता का फिगर | अप्पर 34 इंच, कमर 26 इंच, लोअर 34 इंच |
टीना दत्ता की आँखों का रंग | भूरा |
टीना दत्ता के बालों का रंग | काला |
टीना दत्ता का परिवार (Tina Dutta’s family)
टीना दत्ता के पिता का नाम | ज्ञात नहीं |
टीना दत्ता की माता का नाम | ज्ञात नहीं |
टीना दत्ता के भाई का नाम | देबराज दत्ता |
टीना दत्ता का टेलीविजन इंडस्ट्री में पदार्पण। (Tina Dutta debut in television industry.)
टीना दत्ता ने वर्ष वर्ष 1996 में सिस्टर निवेदिता धारावाहिक से टेलीविजन इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। जिसमें उन्होंने बतौर बाल कलाकार अभिनय किया था। इसके पश्चात वर्ष 2007 में टीना दत्ता ने ज़ीबांग्ला पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक खेला में हिया / सायरा का किरदार निभाया था। वर्ष 2008 में इन्होंने दो धारावाहिकों दुर्गा और आई लाफ़ यू में भी काम किया परन्तु मुख्य पहचान और सबसे अधिक लोकप्रियता टीना दत्ता को कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक उत्तरन से प्राप्त हुई थी। जिसमें इन्होंने इच्छा बुंदेला/ मीठी बुंदेला का किरदार निभाया था। इस धारावाहिक में टीना दत्ता के अभिनय को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। वर्ष 2009 में ही इन्होंने कलर्स चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले सुपर नेचुरल ड्रामा धारावाहिक कोई आने को है में प्रोमिता रॉय का किरदार भी निभाया था। वर्ष 2017 में टीना दत्ता ने मेथेलॉजिकल धारावाहिक कर्मफल दाता शनि में दामिनी की भूमिका निभाई थी। वर्ष 2018 में इन्होंने एंड टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले पैरानॉर्मन रोमांस ड्रामा धारावाहिक डायन में जानवी चौधरी/ कुंदनी रॉय का किरदार निभाया था।
धारावाहिकों के साथ-साथ टीना दत्ता ने रियलिटी शोज में भी अतुलनीय काम किया है। वर्ष 2016 में उन्होंने कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले रियलिटी शो फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी कभी पीड़ा कभी कीड़ा सीजन 7 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था जिसमें वह 12 वें स्थान तक बनी रही। वर्ष 2022 में टीना दत्ता कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले सबसे अधिक चर्चित और लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 16 : गेम बदलेगा, क्योंकि बिग बॉस खुद खेलेगा में भी बतौर कंटेस्टेंट खेल रही हैं और दर्शकों को मनोरंजन कर रही हैं।
टीना दत्ता का बॉलीवुड और बंगाली फिल्मों में पदार्पण। (Tina Dutta’s debut in Bollywood and Bengali films.)
टीना दत्ता ने बतौर बाल कलाकार वर्ष 1997 में बंगाली फिल्म पिता माता संतान से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। वर्ष 2003 में उन्होंने 2 बंगाली फ़िल्मों ठरक और चोकर बाली में भी अभिनय किया था। चोकर बाली फिल्म में टीना दत्ता ने मनोरमा का किरदार निभाया था। वर्ष 2008 में उन्होंने चिरोदिनी तुमि जे अमार बंगाली फिल्मों में प्रियंका का किरदार निभाया जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।
वर्ष 2005 में टीना दत्ता ने प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म परिणीता में युवा ललिता रॉय का किरदार निभाकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी पदार्पण किया। इस फिल्म में भी इनके अभिनय को खूब सराहा गया।
टीना दत्ता की प्रति एपिसोड आय
50 हज़ार रूपए
टीना दत्ता की मासिक आय
10 लाख रूपए
टीना दत्ता की कुल संपत्ति
65 करोड़ रूपए
Also Read Beena Banerjee biography